मशहूर घुमक्कड़ राहुल सांकृत्यान ने कहा कि घुमक्कड़ी सिर्फ वो नहीं है जो हम अपने कदमों से नापते हैं। कभी-कभी घुमक्कड़ी किताबों को पढ़कर भी की जा सकती है। ठीक वैसे ही घुमक्कड़ी पर बनी फिल्में घूमने का जज्बा देती हैं। ये फिल्में हमें घूमने की अहमियत बताती हैं। इन फिल्मों को देखकर लगता है कि ये दुनिया कितनी खूबसूरत है और हम अब भी ठहरे हुए हैं। जब मूवी में अचानक से खूबसूरत नजारा आता है तो हम हैरान रह जाते हैं। उसी खूबसूरती और अनुभव को जीना चाहते हैं। जब भी मौका मिले तो घूमने पर बनी मूवीज जरूर देखनी चाहिए। अगर आपको घुमक्कड़ी पर बनी फिल्मों के बारे में ज्यादा पता नहीं है तो ये परेशानी हम दूर करते हैं। हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन ट्रैवल पर बनी फिल्मों की लिस्ट बनाई है जो घुमक्कड़ों को जरूर पसंद आएगी।
1. जिंदगी न मिलेगी दोबारा
ये मूवी हर घूमने वाले को देखनी चाहिए। ये फिल्म तीन दोस्तों की एक रोड ट्रिप की कहानी है। वे समुद्र में स्कूबा डाइविंग करते हैं, आसमान से छलांग लगाते हैं और टोमातिना फेस्टिवल में शामिल होते हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ रोड ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो ये मूवी आपको जरूर पसंद आएगी। ये मूवी मस्ट वॉच की कैटेगरी में शामिल होनी चाहिए।
2. ये जवानी है दीवानी
इस मूवी को तो हर किसी ने देखा होगा। हरे और घने जंगल, खूबसूरत पहाड़ और बर्फ से ढंकी चोटी ये सब आपको इस मूवी से प्यार करने के लिए काफी है। हर ट्रैकर्स और बैगपकर्स को ये मूवी जरूर पसंद आएगी। फिल्म के डायलॉग और गाने तो मुंह जबानी याद रहेंगे। इस बॉलीवुड मूवी को देखने के बाद हर कोई बनी बनना चाहेगा जो पूरी दुनिया घूमना चाहता है।
3. इन टू दी वाइल्ड
ये हॉलीवुड मूवी घूमने वालों को पसंद भी आएगी और डराएगी भी। ये सच्ची कहानी पर बनी एक फिल्म है। जिसमें एक लड़का ग्रेजुएशन के बाद अपनी सारी संपत्ति और पैसा दान कर देता है। इसके बाद वो हिचकाइकिंग करते हुए नॉर्थ अमेरिका से अलास्का जाता है। वहाँ वो जंगलों में जाता है और भागदौड़ वाली जिंदगी से दूर सुकून की जिंदगी जीने लगता है। ये मूवी हर घूमने वाले को देखनी ही चाहिए।
4. क्वीन
क्वीन कंगना रनौत स्टारर एक बॉलीवुड मूवी है। जिसकी कहानी इंडिया से शुरू होकर पेरिस और एमस्टर्डम की ओर जाती है। जहाँ वो खुद की खोज में रहती है। नए दोस्त बनाती है और जिंदगी को एंजॉय करना सीखती है। जिसके बाद उसकी जिंदगी के मायने वाले बदल जाते हैं और वो सोलो ट्रैवलर बन जाती है। घुमक्कड़ों को तो ये फिल्म देखनी ही चाहिए, हर लड़की को भी इसे देखना चाहिए।
5. ट्रैक्स
हर ट्रैवलर ट्रेक जरूर करना चाहता है। ये मूवी दो लोगों की कहानी है जो 9 महीने तक ऊँट से आस्ट्रेलियन रेगिस्तान का ट्रेक करते हैं। ये मूवी सोलो ट्रैवलर्स को इंस्पॉयर करेगी। घूमने के दौरान होने वाली कठिनाई, खुशी और खूबसूरत नजारे सब कुछ देखने को मिलेगा। ऐसी मूवी आपकी मस्ट वॉच लिस्ट में जरूर होनी चाहिए।
6. दिल चाहता है
इस मूवी ने आज के दौर की जेनरेशन के लिए ट्रैवल गोल सेट कर दिए हैं। इस मूवी को देखने के बाद गोवा एक नेशनल हॉलिडे स्पाॅट बन गया है। हर कोई अपने दोस्तों के साथ रोड ट्रिप पर गोवा जाना चाहता है, दोस्तों के साथ मस्ती करना चाहता है और बीच पर चिल करना चाहता है। अगर आपने अब तक ये मूवी नहीं देखी है तो देख डालिए।
7. द वे
कहते हैं कि घूमने की कोई उम्र नहीं होती है। जिसे जब वजह मिल जाती है वो घूमने निकल पड़ता है। ऐसी ही इमोशनल मूवी है, द वे। ट्रैवलिंग करते हुए बेटा मर जाता है। जिसके बाद पिता अस्थियां लेने जाता है और फिर वो उस घुमक्कड़ी को पूरा करता है जो उसके बेटे ने शुरू करता है। वो बेहतरीन जगहों पर ट्रेक करता है। घूमते हुए उसे समझ आ जाता है कि उसके बेटे को घुमक्कड़ी से क्यों प्यार था? हर किसी को ये मूवी देखनी चाहिए।
8. हाईवे
ये फिल्म एक यात्रा के बारे में है जिसे आप कभी पूरा नहीं करना चाहते हैं। मूवी देखते हुए आपको लगेगा कि आप भी साथ में उस सफर का हिस्सा बन गए हैं। हाईवे मूवी की कहानी तो एक किडनैपिंग से शुरू होती है लेकिन फिर खूबसूरत वादियों के सफर पर चली जाती है। ऐसा खूबसूरत सफर हर कोई करना चाहेगा।
9. सेवेन ईयर्स तिब्बत
सेवेन ईयर्स तिब्बत जर्मन माउंटैनर की तिब्बत में सात साल रहने की कहानी है। ब्रैड पिट स्टारर ये मूवी दलाई लामा के तिब्बत में रहने की है। अब दलाई लामा धर्मशाला में रहते हैं। इस फिल्म में आपको खूबसूरत पहाड़ तो दिखाई ही देंगे, इसके अलावा तिब्बकी कल्चर और परंपरा भी देखने को मिलेगी। इसके अलावा चीन का तिब्बत पर कब्जा भी मूवी में दिखाई देता है। घुमक्कड़ों को ये मूवी जरूर पसंद आएगी।
10. तमाशा
बॉलीवुड मूवी तमाशा रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म है। दोनों घूमते हुए अजनबी की तरह एक-दूसरे से मिलते हैं। दोनों उसके बाद साथ में घूमते हैं और खूब मस्ती करते हैं। घूमते हुए और नॉर्मल जिंदगी में कितना अंतर होता है? ये मूवी ये अच्छी तरह से दिखाती है।
11. द मोटरसाइकिल डायरीज
द मोटरसाइकिल डायरीज डॉक्टर से क्रांतिकारी बनने वाले चे ग्वेरा की कहानी है। वो मोटरसाकिल से यात्रा करने के लिए निकलते हैं जिसमें अमेरिका के जंगल, पहाड़ और रेगिस्तान देखने को मिलते हैं। इस मूवी में कुछ-कुछ पॉलिटिक्स भी है। अगर आपको राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है तब भी आपको द मोटरसाइकिल डायरीज पसंद आएगी।
12. पीकू
अमिताभ बच्चन, इरफान खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत पीकू मूवी में बाप-बेटी टैक्सी के मालिक के साथ दिल्ली से कोलकाता तक रोड से यात्रा करते हैं। हाईवे रोड ट्रिप को खूबसूरत और यादगार बना देता है। कई अनुभव और एहसास इस यात्रा मे होते हैं। मूवी में वाराणसी भी आता है जो इसे और भी खास बना देता है। पीकू मूवी हर घूमने वाले को देखनी चाहिए।
13. यूरोट्रिप
हॉलीवुड मूवी यूरोट्रिप बैगपैकिंग पर बेस्ड है जिसमें दो दोस्त और दो जुड़वा मिलकर यूरोप के 8 देशों को घूमने का प्लान बनाते हैं और फिर निकल पड़ते है। मूवी पूरी तरह से कॉमेडी है जो आपको काफी हंसाएगी। अगर आपने यूरोप घूमा है तो शायद आपको ये मूवी पसंद न आए क्योंकि ऐसे अनुभव रियल लाइफ में कम ही होते हैं।
14. जब वी मेट
जब वी मेट मूवी दो अजनबियों की साथ में यात्रा करने की कहानी है। मुंबई से ट्रेन से शुरू होता ये सफर रतलाम, कोटा, मनाली और भटिंडा की ओर जाता है। इस फिल्म को देखकर हर कोई ऐसा एडवेंचर करना चाहेगा। शाहिद और करीना कपूर की ये फिल्म अब तक आपने न देखी हो तो देख लीजिए।
15. वाइल्ड
प्रकृति के बीच होना कितना खूबसूरत होता है ये सिर्फ घूमते हुए समझ आता है लेकिन कुछ फिल्में काफी हद तक उसका अनुभव करा देती हैं। ऐसी ही मूवी है, वाइल्ड। वाइल्ड नाम के नोवेल पर बेस्ड ये मूवी सोलो ट्रैवलर्स को इंस्पॉयर कर देगी। इस मूवी में एक महिला बैगपैक करके सोलो ट्रैवल करती है। ये मूवी हर घूमने वाले को देखनी ही चाहिए।
16. कारवां
अजनबियों के साथ घूमना कैसा होता है? कारवां मूवी में बहुत अच्छे तरीके से दिखाया गया है। डेडबॉडीज बदलने से शुरू हुई ये फिल्म आपको एक यात्रा पर ले जाएगी। जिसमें तीन मजेदार कैरेक्टर रहते हैं। इस मूवी में साउथ इंडिया इतना खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है कि आपका घूमने का मन करने लगेगा। आपको कारवां मूवी तो जरूर देखनी चाहिए।
17. द लॉयन
अगर आप घर बैठे-बैठे इंडिया की वर्चुअल ट्रिप करना चाहते हैं तो आपको द् लॉयन मूवी देखनी चाहिए। सच्ची कहानी पर आधारित इस मूवी में छोटा-सा बच्चा अनजाने में ट्रेन में चढ़ जाता है और कोलकाता पहुंच जाता है। वहाँ उसे आस्ट्रेलिया का एक कपल गोद ले लेता है। बड़ा होने के बाद वो लड़का अपने घर और बचपन को खोजता है। ये मूवी आपको सही भारत दिखाएगी।
18. स्वदेस
स्वदेस मूवी से ज्यादातर एनआरआई रिलेट कर पाएंगे। शाहरूख खान ने इस मूवी में एक एनआरआई का रोल किया है जो नासा में करते हैं। वो विदेश से भारत अपनी नानी को साथ ले जाने के लिए आता है। ये मूवी कारवां से घुमक्कड़ी करने की हसरत रखने वालों को पसंद आएगी। ये मूवी हमें ग्रामीण भारत की सैर कराएगी। जहाँ हमें अलग-अलग कल्चर देखने को मिलेंगे।
19. द सीक्रेट लाइफ ऑफ वॉल्टर मिट्टी
अगर आपको एडवेंचर पसंद है तो ये मूवी आपको जरूर पसंद आएगी। द सीक्रेट लाइफ ऑफ वॉल्टर मिट्टी में वॉल्टर एक मैग्जीन में डेस्क जॉब करता है। एक फोटो जर्नलिस्ट की नेगेटिव गायब हो जाती हैं। जिसके बाद वॉल्टर ग्रीनलैंड, आइसलैंड और हिमालय जैसे खूबसूरत जगहों पर जाता है। इस मूवी के एडवेंचर को देखकर दिल खुश हो जाएगा।
20. 3 इडियट्स
वैसे तो ये तीन दोस्तों की कहानी है लेकिन इसमें शिमला और लेह-लद्दाख जैसे डेस्टिनेशन देखने को मिलेंगे। पैंगोग लेक को तो इस मूवी के क्लाइमेक्स सीन ने ही फेमस बनाया है। इस मूवी में दो दोस्त अपने एक दोस्त को खोजने निकलते हैं। ये मूवी आपको कॉलेज लाइफ, दोस्ती ओर खूबसूरत नजारों के लिए जरूर देखनी चाहिए।
क्या आपने हाल ही में किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।