घूमना भी है और पैसे भी खर्च न हों! ये चीजें जान लो, सारी फिक्र दूर हो जाएगी

Tripoto
Photo of घूमना भी है और पैसे भी खर्च न हों! ये चीजें जान लो, सारी फिक्र दूर हो जाएगी by Rishabh Dev

राहुल सांकृत्यान ने कभी कहा था, तुम बिना पैसे के दुनिया के घूम सकते हो। बस साहस की आवश्यकता है, बाहर निकलने की आवश्यकता है। ये राहुल सांकृत्यान की कही बात है लेकिन क्या सच में ऐसा है? अगर ऐसा है तो फिर हम कहीं भी जाने से पहले बजट क्यों बनाने लग जाते है? जवाब है हमने पैसे को घूमने से तौल दिया है। ये सच है पैसा घूमने के लिए जरूरी है लेकिन उतना नहीं जितना हमने बना दिया है। अगर आपके पास पैसे न भी हों तब भी दुनिया घूमी जा सकती है। इसमें शर्त एक ही है, घुमक्कड़ की तरह घूमना पड़ेगा, टूरिस्ट की तरह नहीं है।

Photo of घूमना भी है और पैसे भी खर्च न हों! ये चीजें जान लो, सारी फिक्र दूर हो जाएगी 1/8 by Rishabh Dev

अगर आपके पास पैसा नहीं है या बहुत कम पैसा है तब भी पैसा घूमने में बाधा नहीं बनता है। बस कुछ तरीके हैं जिनको आपको अपनाने होंगे। वैसे भी घुमक्कड़ी तो हर रोज कुछ न कुछ सिखाती ही है। घूमते समय सबसे ज्यादा खर्च कहां होता है? एक रात बिताने में। जो आपको होटल हो सकता है, होमस्टे या फिर हाॅस्टल हो सकता है। इसलिए हम आपको ऐसे ही कुछ तरीके बताएँगे जो आपको घूमते हुए रहने के ठिकाने दें और वो भी फ्री। तो चलिए जानते हैं वो तरीके जिनसे दुनिया घूमना आसान हो जाता है।

1- लोगों के काम में मदद करें

अगर आपको होटल में रूककर अपने पैसे खर्च नहीं करने हैं तो स्थानीय लोगों से संपर्क कीजिए। उनसे ठहरने की मदद मांगिए और बदले में उनके कामों में मदद कीजिए। ये काम खेत का हो सकता है या फिर घर का हो सकता है। आपको घूमते हुए ऐसे काम करने में हिचकिचाना नहीं चाहिए। काम के बदले आपको रहना और हो सकता है भोजन भी मिल जाए। इससे स्थानीय लोगों के बारे में भी आपको जानने को मिलेगा। ऐसे कामों को घुमक्कड़ी में वाॅलिएंटरिज्म का नाम दिया गया है।

वेबसाइट: वाॅलिएंटरिज्म, प्रोजेक्ट एब्रोड और ग्लोब अवेयर

2- स्किल सिखाएँ

इसका मतलब है कि जब आप किसी ट्रिप पर हों तो वहाँ के स्थानीय लोगों को कुछ ऐसा सिखाएँ जो उनके लिए अच्छा हो। इसमें आप उनको अंग्रेजी सिखा सकते हैं, घर बनाना और योगा भी सिखा सकते हैं। इसके बदले में आपको ठहरने के लिए ठिकाना मिल जाएगा। इसके लिए कुछ वेबसाइट भी हैं जिन पर जाकर आप इन स्किल्स को सीख सकते हैं। ये स्किल्स घूमते समय बड़े काम आती हैं।

3- घर को संभाले

ये बहुत आसान काॅनसेप्ट है। जब लोग अपने घर से बाहर हों या कहीं गए हों तब आप उसमें रह सकते हैं। इससे आपको रहने के लिए जगह मिल जाती है और जिनका घर है उन्हें घर संभालने वाला। आपको घर में सिर्फ रहना ही नहीं है कुछ काम भी करने होते हैं जैसे कि कुत्ता, बिल्ली जो भी हो उसका खाना खिलाना, पौधों में पानी देना और भी कुछ काम जो आपको बताएँगे। मेरे ख्याल से ये बहुत भयंकर काम नहीं है जिनको आप नहीं कर पाएँगे। अब आप जानना चाहेंगे कि ऐसे लोग कहाँ मिलेंगे तो इसके लिए कुछ वेबसाइट हैं जिन पर आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

4- काम करें और पैसा कमाएँ

ऑफिस हर किसी के लिए नहीं होते हैं खासकर जब घुमक्कड़ी का कीड़े ने काट लिया हो। घूमते हुए कई बार ऐसा होगा कि आपको ऐसा कोई काम नहीं मिलेगा जो आपके रहने की व्यवस्था कर सके। तब कुछ काम ऐसा करिए जिनसे पैसा कमाए जा सके। इसमें आप किसी जहाज पर, किसी होटल में काम कर सकते हैं। इसके अलावा आप योग और चेस सिखा सकते हैं। ये काम आपको पैसा कमाने में मदद करेंगे और वो पैसे आपके घूमने के लिए। कुछ वेबसाइट हैं जो आपको घूमते हुए ऐसे काम दिलाने में हेल्प करती हैं। घुमक्कड़ी आसान नहीं है लेकिन बुरी भी नहीं है।

5- एनजीओ में काम

घूमने के कई तरीके होते हैं उनमें से एक ये भी है। शहरों की जिंदगी से उबकर पहाड़ों में कुछ दिन वक्त बिताने के लिए एनजीओ अच्छा माध्यम है। इससे आप सिर्फ उस जगह को ही नहीं जानते बल्कि वहां के लोगों और कल्चर को भी भी समझ सकते हैं। भारत में भी और दुनिया भर में ऐसे तमाम एनजीओ हैं जहाँ आप कुछ दिनों के लिए वालिएंटर के तौर पर काम कर सकते हैं। कहीं पर आपको बच्चों को पढ़ाना होगा तो कहीं खेतों में काम करना पड़ेगा। मेरे ख्याल से घुमक्कड़ी के लिए भी ये भी अच्छा तरीका है।

6- ऑर्गेनिक फाॅर्म में काम करें

एक वेबसाइट है डब्ल्यू.डब्ल्यू.ओ.ओ.एफ। ये वेबसाइट घुमक्कड़ों को मौका देती है कि घूमते हुए रहने के लिए पैसा खर्च न करना पड़े। दरअसल, ये वेबसाइट एक गैर-लाभकारी संगठन है जो आपको स्थानीय किसानों से जोड़ता है। जहाँ आप उनके खेतों और फाॅर्म में काम करने में मदद करते हैं और बदले में वो आपको रहने के लिए जगह देते हैं। इसकी अच्छी बात ये है कि आप यहाँ कितने ही समय तक रह सकते हैं बस आपको यहाँ काम करना होगा। आपको एक बार इस संगठन की वेबसाइट पर जाकर घूम आना चाहिए।

वेबसाइट: डब्ल्यू.डब्ल्यू.ओ.ओ.एफ

7- होस्ट बनें

अभी तक आपने रहने के जो ऑप्शन देखे उसमें आपको कुछ न कुछ काम करना पड़ रहा था लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने घर घुमक्कड़ों का स्वागत करते हैं। इसके लिए बहुत सारे प्लेटफाॅर्म हैं लेकिन सबसे फेमस है काउचसर्फिंग। ये एक वेबसाइट है जिसमें घुमक्कड़ और जहाँ जा रहे हैं, वहाँ के लोगों से कनेक्ट हो सकते हैं। आप उनसे उनके घर में ठहरने की गुजारिश करते हैं और अगर वे मान जाते हैं तो आप वहाँ बिना किसी पैसे के ठहर सकते हैं। इसमें आपका फायदा ये है कि आप को रहने की जगह मिल गई और उनका फायदा ये है कि वे आपसे घुमक्कड़ी के किस्से सुन पाएंगे।

वेबसाइट: काउचसर्फिंग और सेर्वस

ये कुछ तरीके हैं जो आपके सफर को आसान मगर रोमांचक बनाने में मदद करेंगे। अगर आप घुमक्कड़ी का मतलब समझते हैं तो इन तरीको से घुमक्कड़ी करने की सोचिए।

अगर आपके पास इस तरह की घुमक्कड़ी के कुछ अनुभव हैं तो हमारे साथ शेयर करें। अपना अनुभव शेयर करने के लिए यहां क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

Further Reads