दुनिया के ऐसे 5 देश, जहां बसने के लिए मिलते हैं पैसे!
Destinations That Pay People To Move: हम सब जब किसी सुंदर जगह पर घूमने जाते हैं तो सोचते हैं कि काश ऐसा हो की हम यही रह जाएं। हालांकि ऐसी जगहों पर बसने के खर्चे भी बड़े होते हैं। सोचिए, ऐसे में अगर कोई आपको इस बेहतरीन लोकेशन पर रहने के लिए कोई पैसे दे, और बोले आप यहां रह जाओ तो कितना अच्छा होगा न। चलिए आज आपको ऐसी ही 5 जगहों (These Places Pay For Living) के बारे में बताते हैं।
First place : त्रिपोटो ट्रैवलिंग ऐप में आपको अलग-अलग देशों में मौजूद ऐसी देश के बारे में बताते है । आपने इटली के बारे में खूब सुना होगा लेकिन ये नहीं जानते होंगे कि यहां मौजूद Presicce नाम की जगह पर बसने के लिए लोगों को 25 लाख रुपये दिए जाते हैं।ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां ज्यादातर लोग बूढ़े हैं और आबादी बढ़ नहीं रही है।
Second place : ग्रीक आईलैंड Antikythera।अगर यहां कोई बसने का फैसला करता है तो सरकार की ओर से उसे अगले 3 साल तक 50 हज़ार रुपये हर महीने दिए जायेंगे। फिलहाल इस द्वीप पर सिर्फ और सिर्फ 50 लोगों की ही आबादी है।
Third place: अब बात दुनिया भर में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर देश स्विट्ज़रलैंड की है। यहां के छोटे से गांव Albinen में बसने के लिए भी सरकार की ओर से पैसे मिलते हैं।45 साल से कम उम्र के जो लोग यहां बसते हैं उन्हें 20 लाख रुपये और कपल्स को 40 लाख रुपये दिए जाते हैं। अगर इसके अलावा बच्चे भी हैं, तो 8 लाख रुपये प्रति बच्चा के हिसाब से दिए जाते हैं।शर्त ये है कि ये जगह आपको 10 साल तक नहीं छोड़नी है।
Fourth place : अमेरिका में मौजूद अलास्का में भी लोगों को रहने के लिए पैसे दिए जाते हैं क्योंकि यहां रहने वाले बहुत ही कम है। बर्फ और ठंड की वजह से यहां कम लोग रहते हैं लेकिन जो यहां रह जाए, उसे सरकार की ओर से डेढ़ लाख रुपये हर साल दिए जाते हैं। शर्त ये है कि कम से कम 1 साल तो यहां रहना ही है।
Fifth place : स्पेन में Ponga नाम के एक गांव में लोगों की जनसंख्या बहुत ही कम है।ऐसे में अर्थव्यवस्था बढ़ाने और युवा नागरिकों को आकर्षित करने के लिए लोकल अथॉरिटीज़ की ओर से हर कपल को यहां बसने पर 1.5 लाख रुपये दिए जाते हैं।अगर यहां रहते हुए बच्चे जन्म लेते हैं तो बच्चों को भी 2 लाख रुपये तक दिए जाते हैं।
अगर आपको इस जगह के बारे में और जानकारी चाहिए तो कमेंट में जरूर बताएं हम आपकी मदद जरूर करेंगे ।