हम सब अपनी काम वाली ज़िन्दगी से कभी न कभी तो ऊबने लगते ही हैं। इससे निकलने के लिए ही तो हम लोग कहीं घूमने निकल जाते हैं। ताकि कुछ नया देखने को मिले और हम फिर से तरोताज़ा हो जाएँ। पिछले कुछ महीनों में परिस्थितियाँ ऐसी बदली हैं कि क्या कहें। ऐसे हालातों में आपके ट्रैवलिंग अनुभव को बरक़रार रखने के लिए कई तकनीक़ें मौजूद हैं। ऐसे में एक नाम है वर्चुअल टूर का, जहाँ पर एक कैमरे की मदद से आप अपनी पसंदीदा जगह को अपने घर के सोफ़ा या बेड पर बैठकर देख सकते हो। अगर आपको कुछ कुछ कहानी समझ आई है, तो चलो अबू धाबी के दिलचस्प गीगापिक्सल पर।
संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी पर्यटन ने चार नए गीगापिक्सल रिलीज़ किये हैं जो अबू धाबी, यास आइलैण्ड, सांस्कृतिक रूप से समृद्ध सादियात आइलैण्ड, शेख ज़ाएद ग्रैण्ड मस्जिद का वर्चुअल टूर तैयार करते हैं। इनकी मदद से आप घर बैठे वर्चुअल टूर का आनन्द ले सकते हैं।
इन गीगापिक्सल पर क्लिक करते ही आप 360 डिग्री के वीडियो देख सकते हैं। ये ठीक वैसा ही है, जैसे आप किसी हैलीकॉप्टर पर बैठकर अपनी पसंदीदा जगह का लुत्फ़ उठा रहे हों। इसके साथ ही आपको कोई जगह ज़्यादा पसंद आ गई तो आप उसका असली टूर भी प्लान कर सकते हैं। इस वर्चुअल टूर के माध्यम से चाहे आप एतिहाद टावर्स में जुमेराह के होटल के कमरे देखना चाहें, या फिर शेख ज़ाएद ग्रैण्ड मस्जिद, या फिर कॉर्निच बीच की वर्चुअल सैर करना चाहें, अबू धाबी के गीगापिक्सल आपको हर जगह घूमने ले चलते हैं।
अपने पसंदीदा शहर को इस तरह घूमें
अबू धाबी आपको अलग-अलग क़िस्म के कई सारे ट्रैवल अनुभवों से मिलाता है, जिनमें परिवार के साथ, रेसिंग ट्रैक के लिए एडवेंचर थीम पार्क, सांस्कृतिक रूप से समृद्ध होटल नामी हैं। आप इन चार गीगापिक्सल की मदद से शहर की घूमने लायक जगह का चुनाव कर सकते हैं। मसलन आप अबू धाबी सिटी गीगापिक्सल से मरीना आई और एतिहाद टावर्स का लुत्फ़ उठा सकते हैं। इसके साथ ही आप अबू धाबी की दूसरी बड़ी इमारतों को भी देख सकते हैं। एक्सप्लोर क़ासर अल होस्न के आइकॉन पर क्लिक करें और अबू धाबी की इस सबसे पुरानी इमारत को घर बैठे घूमने का आनन्द लें। इसमें 360 डिग्री घूमने वाला वर्चुअल टूर खुलता है। ये ठीक किसी पंछी जैसा अनुभव देता है, जो आपकी पसंदीदा इमारत पर घुमक्कड़ी करने निकला हो।
यास आइलैण्ड के आकर्षक नज़ारे
अबू धाबी के आकर्षक नज़ारों की रेंज में एक बड़ा नाम यहाँ के प्रसिद्ध पार्कों का भी है, परिवार के साथ आए हुए लोगों के लिए तो ऐसी जगहें स्वर्ग सरीखी होती हैं। ठीक ऐसा ही है यास आइलैण्ड, अबू धाबी का एंटरटेनमेंट क्लब, जो कि आपमें घर में बैठे ही जोश जगा देगा। अपने 360 डिग्री वीडियो में फ़रारी वाले रोलर कोस्टर का आनन्द लें। इसके साथ ही वार्नर ब्रोस के वर्चुअल टूर पर निकलें।
जैसा कि आपको मालूम है, अबू धाबी दुनिया के सबसे बड़े पार्कों की एक बड़ी सीरीज़ उपलब्ध कराता है, जहाँ पर आप स्काइडाइविंग से लेकर पहाड़ों की चढ़ाई और बहुत कुछ कर सकते हैं। आपका मन ये देखकर थका न हो, तो यास मरीना सर्किट का आनन्द ले लें, या फिर यास बीच के पैनोरामा नज़ारों को घर बैठे निहारें।
सादियात आइलैण्ड में ये है ख़ासियत
अगर आपको किसी जगह की कला और संस्कृति में दिलचस्पी है, तो आप यहाँ के म्यूज़ियम आपके लिए वाक़ई ख़ास होने वाले हैं। अपने भीतर का कलाकार ऐसी जगहों में आने पर अपने आप जाग जाता है। यहाँ आने के लिए आप सादियात आइलैण्ड के गीगापिक्सल पर जाएँ और कला संस्कृति के घर मनारत अल सादियात के वर्चुअल टूर पर निकल पड़ें। अबू धाबी के शानदार आर्किटेक्चर और जादूगरी से भरे कलेक्शन आपका मन मोह लेंगे। सेंट रेजिस सादियात आइलैण्ड रिसॉर्ट की सुन्दरता देखते ही बनती है। और ये सुन्दरता यहाँ से होकर आपको अनंतारा मैंग्रोव और एण्ड पार्क हयात अबू धाबी होटल और विला तक जाती है। इस वर्चुअल टूर में आप इस आइलैण्ड के सभी बड़े मशहूर होटलों को बेहद क़रीब से देखते हैं, जिनमें उनका इतिहास और वजूद अपने वास्तविक रूप में आपके सामने तैयार होता है।
अबू धाबी का आर्किटेक्चर बनाता है इसे वर्ल्ड क्लास
दुनिया अबू धाबी की तरफ़ इतने प्यार से इसलिए देखती है क्योंकि उसके पास एक जगह पर वो सब कुछ है, जिसकी उम्मीद आप किसी ख़ूबसूरत जगह से कर सकते हैं। इसी सिलसिले में अबू धाबी की शेख ज़ाएद ग्रैण्ड मस्जिद से रूबरू होना चाहिए, जिसका लुत्फ़ आप अपने वर्चुअल टूर के हवाई सफ़र में लेना चाहते हैं। अगर आपको पहले के टूर में आनन्द आया है तो यहाँ आकर ये आनन्द दोगुना हो जाता है।
यहाँ एक दिन में 55,000 लोग एक साथ नमाज़ अता करते हैं। लगभग दस पहले बनी इस मस्जिद को सबसे ख़ास बनाता है यहाँ का आर्किटेक्चर जिसमें एक सादगी और लग्ज़री एक साथ मिलती है।
इसमें कुल 1,096 कॉलम हैं जो बेशक़ीमती पत्थरों से तैयार किये गए हैं। इनमें 82 सफ़ेद संगमरमर के गुम्बद, सोने के स्वारोवस्की शैंडलेर, दुनिया का सबसे बड़ा हाथ से बुना कालीन (जिसे गिनीज़ बुक में भी नाम मिला है। दुनिया में सबसे बड़ी संगमरमर मोज़ेक कलाकृतियों में से एक है, एक एक मस्जिद में दुनिया के सबसे बड़े झूमर, और दुनिया के सबसे बड़े गुंबदों में से एक हर कोने में लुभावनी जगहें पेश करता है।
केवल इसे देखने के लिए ही आपको अपनी एक शाम मुकम्मल करनी होगी।
और भी ऐसे हैरतअंगेज़ नज़रानों से मिलात है आपको अबू धाबी का वर्चुअल टूर, जिसका मज़ा तो आपको वहाँ पहुँचने पर ही मिलेगा।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अबू धाबी के गीगापिक्सल्स यहाँ देखें, और आनन्द लें अपनी वर्चुअल दुनिया का।
क्या आप पहले अबू धाबी जा चुके हैं? तो अपना अनुभव साझा करें हमारे साथ।