घर बैठकर, फ्री में राजस्थान घूमने का मौका दे रहा राजस्थान टूरिज़म! ये मौका बिल्कुल मत चूकना!

Tripoto

पिछले कुछ दिनों से टीवी, इंटरनेट कहीं पर भी देखिए, दुनिया जम सी गई है। वक़्त ठहर गया हो मानो। परमाणु की ताक़त रखने वाले देशों पर एक विषाणु भारी है। गनीमत है कि हम अभी तक इससे बहुत हद तक बचे हुए हैं। घर पर बेकार बैठने से अच्छा है, एक नए नवेले सफ़र पर चलना, लेकिन ऐसा सफर जहाँ आप घर बैठे ही दुनिया की सैर कर सकें।

राजस्थान पर्यटन ने एक ऐसी ही कोशिश की है। राजस्थान टूरिज़म राजस्थान की राजसी मिट्टी के वो सारे रंग और नज़ारे आपके घर तक ले आया है! आपको करना क्या है, बस घर बैठे अपने लैपटॉप पर इंटरनेट एक्सप्लोरर पर यह लिंक खोलना है और पहुँच जाना है राजस्थान के अनोखे सफ़र पर। मज़े की बात तो ये हैं कि आपको इस सफर के लिए कोई कीमत भी नहीं चुकानी!

लिंक- http://www.tourism.rajasthan.gov.in/virtual-tour.html

चलिए इस सफर में क्या खास है वो भी आपको बता देते हैं:

क्या-क्या है राजस्थान के वर्चुअल टूर में

राजस्थान की बड़ी आलीशान जगहें, जिनको घूमने का मन आप बरसों से बना रहे थे, मद्धम संगीत के साथ आपकी आँखों को लुभाने के लिए ढेर सारे पैनारोमा व्यूज़ आपके लिए इस वेबसाइट पर कैद कर लिए गए हैं और आपको मनोरम शो के रूप में पेश किए जाते हैं। तकनीक की मदद से आप एक से दूसरी जगह महज़ एक क्लिक पर पहुँच जाते हैं।

यही नहीं, आप जैसे- जैसे उंगली घुमाएँगे, वैसे- वैसे ही आपकी आँखें के सामने के नज़ारे भी बदलते चले जाएँगे, मानों आप सच में वहीं पर हो और बैकग्राउंड में चललता राजस्थानी संगीत आपके सफर को और मज़ेदार बना देता है।

Photo of घर बैठकर, फ्री में राजस्थान घूमने का मौका दे रहा राजस्थान टूरिज़म! ये मौका बिल्कुल मत चूकना! by Manglam Bhaarat
Photo of घर बैठकर, फ्री में राजस्थान घूमने का मौका दे रहा राजस्थान टूरिज़म! ये मौका बिल्कुल मत चूकना! by Manglam Bhaarat

कोई रोचक चीज़ पसन्द आ जाए, तो उसके बारे में ज़्यादा जानकारी भी आप इसी वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं। क्वारंटीन के बाद जैसे ही लॉकडाउन ख़त्म हो, तो यहाँ की बुकिंग करके ख़ुद देखने भी आ सकते हैं।

कुल मिलाकर राजस्थान को देखने के जितने नज़रिए हो सकते हैं, हर नज़रिए को यहाँ का पन्ना अपनी इबारत में लिखता है। उनमें गाथा है राजस्थान की शान की, तो वहीं एक सौंधी महक है अपनी प्राचीन कला की। जिस राजस्थान में अपने उल्लास में उत्सवों का पिटारा खोला, तो लगा बाक़ी दुनिया ने उत्सव मनाना उनसे ही सीखा हो। सारी यादों को सँजोने के लिए भी पन्ना रखा गया है इस वर्चुअल दुनिया में।

1. राजाओं की भूमि राजस्थान

राजस्थान रणभूमि रही है राजाओं की। उनके बनवाए सभी क़िले और राजमहल राजस्थान की भूमि पर मुकुट पर जड़े रत्न की तरह चमकते हैं। इन राजसी जगहों के वर्चुअल टूर में जयपुर का सिटी पैलेस, जयगढ़ क़िला, नाहरगढ़ क़िला और जूनागढ़ का क़िला भी शामिल है। जयपुर का आमेर का किला का भी वर्चुअल टूर उपलब्ध है। इस वर्चुअल टूर में आप क़िले को उसके ऐतिहासिक धरोहर से लेकर वास्तविक परिस्थिति तक के बारे में जान सकते हैं। साथ ही जब यह क़िला आपकी आँखों के सामने मद्धम संगीत के साथ घूमता है तो दिल तो आ ही जाएगा।

हर क़िले के वर्चुअल टूर में उसकी लोकेशन, उसके आस-पास के घूमने वाली जगहों समेत सारी जानकारी उपलब्ध है। इसके साथ ही लॉकडाउन के बाद घूमने की भी बुकिंग भी कर सकते हैं।

2. उत्सवों का मज़ा भी मिलेगा यहाँ

वैसे बात उत्सवों की हो, तो भारत का शायद ही कोई प्रदेश इससे अछूता होगा। जैसे राजस्थान में पुष्कर मेला मनाया जाता है, जिसे देखने दूर-दूर से मुसाफ़िर आते हैं। ठीक ऐसे ही मनाया जाता है राजस्थान दिवस। इस दिन क्या-क्या होता है, कहाँ-कहाँ से लोग आते हैं और कैसे इसकी व्यवस्था होती है, इसकी सारी जानकारी बहुत ही रोचक तरीक़े से यहाँ दी गई है। डेज़र्ट फ़ेस्टिवल भी मनाया जाता है, जिसकी कहानियाँ आपने भी सुनी होंगी।

हर त्यौहार की रंगत इस वर्चुअल टूर में इस तरह से सजाई गई है कि लगता है ये सारे उत्सव ख़ुद आँखों के सामने हो रहे हों।

पुष्कर मेले के अलावा राजस्थान में काँगड़ी पर्व भी मनाया जाता है जहाँ लोग अपने पारम्परिक परिधान में उत्सव मनाते हुए दिखेंगे। इन वर्चुअल टूर में ऐसे ही दूसरे त्यौहारों की जानकारी और बुकिंग आप देख सकते हैं।

Photo of घर बैठकर, फ्री में राजस्थान घूमने का मौका दे रहा राजस्थान टूरिज़म! ये मौका बिल्कुल मत चूकना! by Manglam Bhaarat

3. मंदिर, मस्जिद और चर्च सबको टूर मिलेगा यहाँ

राजस्थान में जितना उत्साह पर्वों को लेकर है, उतनी ही मान्यता भगवान की भी है। यहाँ ढेरों मंदिर, मस्जिद और चर्च हैं जहाँ का वर्चुअल टूर आपको क्वारंटीन की इन छुट्टियों में करना चाहिए। सबसे पहले हम बात करेंगे अजमेर शरीफ़ की दरगाह की, जहाँ बड़े बड़े सितारे तक चादर चढ़ाने आते हैं। उसके बारे में कुछ ऐसी बातें, जो आपको सिर्फ़ इस वर्चुअल टूर में ही जानने को मिलेंगी। वो बातें बहुत सामान्य हो सकती हैं, लेकिन जो लोग कभी नहीं आए, उनके लिए तो नई ही हैं। इसके बाद भी जो लोग सालों से नहीं आए, उनको तो अपनी यादें ताज़ा कर लेने का इससे बढ़िया मौक़ा आख़िर और कब मिल सकता है।

फिर बात चाहे रामदेवगढ़ मंदिर की हो, या फिर अजमेर के तोदगढ़ चर्च की; हर जगह का वर्चुअल टूर यहाँ उपलब्ध है। कुछ गुफाएँ भी हैं राजस्थान में, जिनका भी वर्चुअल टूर यहाँ उपलब्ध है। झालावाड़ की कोवली गुफाएँ ऐसा ही नाम है।

उदयपुर के शेफ़र्ड मेमोरियल चर्च में भी लोग मोमबत्तियाँ जलाने के लिए पहुँचते हैं। इसका वर्चुअल टूर भी आपको नई दुनिया में ले जाएगा। ऐसे ही राजस्थान के रणकपुर के जैन मंदिर , उदयपुर के फतेह सागर झील या फिर प्रसिद्ध जामा मस्जिद जैसी ढेरों जगहें हैं, क्वारंटीन की छुट्टियों में जिनका वर्चुअल टूर आपको करना चाहिए।

श्रेयः विकिपीडिया

Photo of घर बैठकर, फ्री में राजस्थान घूमने का मौका दे रहा राजस्थान टूरिज़म! ये मौका बिल्कुल मत चूकना! by Manglam Bhaarat

श्रेयः विकिमीडिया

Photo of घर बैठकर, फ्री में राजस्थान घूमने का मौका दे रहा राजस्थान टूरिज़म! ये मौका बिल्कुल मत चूकना! by Manglam Bhaarat

4. फ्री में करो शाही ट्रेनों का सफ़र

शाही रवायत की दुनिया, रंग ओ रौनक की दुनिया, ख़ूबसूरती और दिलसुख़न लज़्ज़त ओ आतिश की दुनिया, राजस्थान हर रंग की परख रखता है। यहाँ की शाही ट्रेनों का सफ़र पूरी दुनिया के लोग करना चाहते हैं, लेकिन उसके लिए आपको अपनी जेब भी ढीली करनी होती है।

इनको घूमने निकलते हैं तो आपको काफ़ी मोटी रकम खर्च करनी होती है। वहीं इस वर्चुअल टूर में आपको बस एक क्लिक करना है। इस वर्चुअल टूर करने का फ़ायदा ये है कि आपको इनके बारे में वो जानकारियाँ भी मिलती हैं, जो पहले नहीं पता थीं। और इसके साथ ही वर्चुअल टूर का फ़ायदा ये भी, कि आपका कोई पैसा खर्च भी नहीं होगा। तो अब जब पूरे राजस्थान को ही घूम रहे हैं आप, तो इस जगह को क्यों ही छोड़ना चाहिए।

श्रेयः राजस्थान टूरिज़्म

Photo of घर बैठकर, फ्री में राजस्थान घूमने का मौका दे रहा राजस्थान टूरिज़म! ये मौका बिल्कुल मत चूकना! by Manglam Bhaarat

5. म्यूज़ियम और पार्क

श्रेयः विकिपीडिया

Photo of घर बैठकर, फ्री में राजस्थान घूमने का मौका दे रहा राजस्थान टूरिज़म! ये मौका बिल्कुल मत चूकना! by Manglam Bhaarat

आपने दिल्ली के जन्तर मन्तर के बारे में ज़रूर सुना होगा, लेकिन ऐसा ही एक जन्तर मन्तर जयपुर में भी है। और यहाँ के सफ़र में बहुत कुछ नया जानने को भी मिलता है। जयपुर के इस जन्तर मन्तर के सफ़र को आप इस वर्चुअल टूर पर देख सकते हैं। ठीक इसी तरह से जयपुर का अल्बर्ट हॉल भी ख़ास म्यूज़ियम में से एक है जिनका टूर राजस्थान टूरिज़्म के पास उपलब्ध है।

इन वर्चुअल टूर पर आप उदयपुर की सहेलियों की बाड़ी का भी दर्शन कर सकते हैं, साथ ही एक अनसुना सा नाम गावड़ी तालाब का भी वर्चुअल टूर मौजूद है।

बुकिंग करने के लिए

अगर जगह पसन्द आ गई और दिल ललचा गया तो यहाँ पर आप आने वाले दिनों की बुकिंग भी कर सकते हैं। होटल की बुकिंग करने के लिए यहाँ पर ही सेक्शन दिया गया है। आप अपनी घूमने वाली जगह के हिसाब से अपने लिए सबसे नज़दीकी होटल की बुकिंग कर सकते हैं।

तो बस लैपटॉप निकालिए और राजस्थान की गलियाँ घूमने के लिए तैयार हो जाइए!

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें

Further Reads