अगस्त में मिल रहा है लंबी छुट्टियों का मौका, बना लें घूमने का प्लान

Tripoto
14th Aug 2021
Photo of अगस्त में मिल रहा है लंबी छुट्टियों का मौका, बना लें घूमने का प्लान by Sachin walia
Day 1
Photo of अगस्त में मिल रहा है लंबी छुट्टियों का मौका, बना लें घूमने का प्लान by Sachin walia

अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं तो खुश हो जाइए क्योंकि अगस्त महीने में दो लंबे वीकेंड पड़ रहे हैं। इन वीकेंड के आस-पास छुट्टी लेकर आप घूमने का प्लान बना सकते हैं। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी रहेगी और 17 अगस्त को पारसी नव वर्ष (मुंबई, गुजरात में छुट्टी) शुरू हो रहा है। 18, 19 वीकेंड रहेगा। ऐसे में आप 16 अगस्त को छुट्टी लेकर 15-19 अगस्त के बीच घूमने के लिए जा सकते हैं।

Photo of अगस्त में मिल रहा है लंबी छुट्टियों का मौका, बना लें घूमने का प्लान by Sachin walia
Photo of अगस्त में मिल रहा है लंबी छुट्टियों का मौका, बना लें घूमने का प्लान by Sachin walia

इसके बाद अगस्त में ही आपके पास एक और मौका होगा। 22 अगस्त को ईद-अल-जुहा पड़ रहा है और 24 अगस्त को ओणम, केरल के लिए), 25 और 26 को वीकेंड रहेगा। ऐसे में आपको इन तारीखों के आस-पास एक-दो छुट्टी लेने की जरूरत पड़ेगी और आप लद्दाख या फिर लाहौल-स्पीति की ट्रिप पर भी जा सकते हैं।


लद्दाख- अगर आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से बोर हो गए हैं तो लद्दाख घूमना एक अच्छा विकल्प होगा। घूमने के शौकीन लोगों के लिए लद्दाख देखना एक जरूरी जगह है। लद्दाख की जंस्कार वैली, खरदुंग -ला- पास, हेमिस नेशनल पार्क और स्पीतुक गोम्पा घूमने के लिए बेहतरीन जगहें हैं।

Photo of अगस्त में मिल रहा है लंबी छुट्टियों का मौका, बना लें घूमने का प्लान by Sachin walia
Photo of अगस्त में मिल रहा है लंबी छुट्टियों का मौका, बना लें घूमने का प्लान by Sachin walia

स्पीति, हिमाचल प्रदेश-तिब्बत और भारत के बीच में मौजूद होने के चलते इसे छोटा तिब्बत भी कहा जाता है। स्पीति घाटी में आपको रेगिस्तानी पहाड़, बर्फ से जमे रास्ते देखने को मिलेंगे।  स्पीति घाटी घूमना एक शानदार अनुभव रहेगा।

अगर लाहौल-स्पीति का प्लान थोड़ा मुश्किल लग रहा है तो फिर आप केरल का रुख कर सकते हैं। यह नारियल, बेकवॉटर, संस्कृति और परंपराओं का गढ़ माना जाता है। केरल धरती पर सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है जो 'Gods Own Country' के नाम से भी फेमस है। फैमिली हॉलीडे हो या हनीमून के लिए जाना हो केरल दुनिया में सबसे अच्छी जगहों में से एक है।

Photo of अगस्त में मिल रहा है लंबी छुट्टियों का मौका, बना लें घूमने का प्लान by Sachin walia
Photo of अगस्त में मिल रहा है लंबी छुट्टियों का मौका, बना लें घूमने का प्लान by Sachin walia

यहांँ की पहाड़ियां 12 साल में एक बार खिलने वाले नीलकुरिंजी फूलों से ढक जाएंगी और अक्टूबर के अंत तक देशी-विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहेगा।

उत्तराखंड की फूलों की घाटी के शानदार नजारे को भी आप इस महीने अपनी आंखों में कैद कर सकते हैं। फूलों की घाटी वर्ल्ड हेरिटेज साइट में भी शामिल है। यह घाटी फूलों की अनगिनत प्रजातियों के लिए जानी जाती है।

कैसा लगा यह आर्टिकल कमेन्ट बॉक्स में बताएँ।
जय भारत

Further Reads