

अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं तो खुश हो जाइए क्योंकि अगस्त महीने में दो लंबे वीकेंड पड़ रहे हैं। इन वीकेंड के आस-पास छुट्टी लेकर आप घूमने का प्लान बना सकते हैं। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी रहेगी और 17 अगस्त को पारसी नव वर्ष (मुंबई, गुजरात में छुट्टी) शुरू हो रहा है। 18, 19 वीकेंड रहेगा। ऐसे में आप 16 अगस्त को छुट्टी लेकर 15-19 अगस्त के बीच घूमने के लिए जा सकते हैं।


इसके बाद अगस्त में ही आपके पास एक और मौका होगा। 22 अगस्त को ईद-अल-जुहा पड़ रहा है और 24 अगस्त को ओणम, केरल के लिए), 25 और 26 को वीकेंड रहेगा। ऐसे में आपको इन तारीखों के आस-पास एक-दो छुट्टी लेने की जरूरत पड़ेगी और आप लद्दाख या फिर लाहौल-स्पीति की ट्रिप पर भी जा सकते हैं।
लद्दाख- अगर आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से बोर हो गए हैं तो लद्दाख घूमना एक अच्छा विकल्प होगा। घूमने के शौकीन लोगों के लिए लद्दाख देखना एक जरूरी जगह है। लद्दाख की जंस्कार वैली, खरदुंग -ला- पास, हेमिस नेशनल पार्क और स्पीतुक गोम्पा घूमने के लिए बेहतरीन जगहें हैं।


स्पीति, हिमाचल प्रदेश-तिब्बत और भारत के बीच में मौजूद होने के चलते इसे छोटा तिब्बत भी कहा जाता है। स्पीति घाटी में आपको रेगिस्तानी पहाड़, बर्फ से जमे रास्ते देखने को मिलेंगे। स्पीति घाटी घूमना एक शानदार अनुभव रहेगा।
अगर लाहौल-स्पीति का प्लान थोड़ा मुश्किल लग रहा है तो फिर आप केरल का रुख कर सकते हैं। यह नारियल, बेकवॉटर, संस्कृति और परंपराओं का गढ़ माना जाता है। केरल धरती पर सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है जो 'Gods Own Country' के नाम से भी फेमस है। फैमिली हॉलीडे हो या हनीमून के लिए जाना हो केरल दुनिया में सबसे अच्छी जगहों में से एक है।


यहांँ की पहाड़ियां 12 साल में एक बार खिलने वाले नीलकुरिंजी फूलों से ढक जाएंगी और अक्टूबर के अंत तक देशी-विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहेगा।
उत्तराखंड की फूलों की घाटी के शानदार नजारे को भी आप इस महीने अपनी आंखों में कैद कर सकते हैं। फूलों की घाटी वर्ल्ड हेरिटेज साइट में भी शामिल है। यह घाटी फूलों की अनगिनत प्रजातियों के लिए जानी जाती है।
कैसा लगा यह आर्टिकल कमेन्ट बॉक्स में बताएँ।
जय भारत