गर्मियों को मात देने के लिये, ये हिल स्टेशन आपका बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं

Tripoto
5th May 2022
Photo of गर्मियों को मात देने के लिये, ये हिल स्टेशन आपका बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं by Sachin walia
Day 1

गर्मियों में हर कोई घूमने के लिए हिल स्टेशनों की तरफ जाना चाहता है। लेकिन अक्सर यह सवाल उठता है कि घुमक्कड़ियों के लिए कौन सा हिल स्टेशन सही रहेगा जिसमें वो ट्रैकिंग और गर्मी से निजात पा सकें तो ऐसे में हम आपको कुछ हिल स्टेशनों के बारे में बता रहे हैं, जो आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

जहां आप मई के महीने में घूमने का प्लान बना सकते हैं और परिवार एवं दोस्तों के साथ यहां जाकर अपनी छुट्टियों का आनंद उठा सकते हैं।

Photo of गर्मियों को मात देने के लिये, ये हिल स्टेशन आपका बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं by Sachin walia

वैसे भी इस वक्त मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। पारा काफी चढ़ चुका है और ऐसे में सैलानी पहाड़ों और ठंडे हिल स्टेशनों की तरफ ही रुख करना बेहतर समझते हैं। गर्मियों में वैसे तो आप उत्तराखंड के भी कई हिल स्टेशनों को एक्सप्लोर कर सकते हैं, जहां का मौसम और प्राकृतिक खूबसूरती आपको तरोताजगी से भर देगी। लेकिन यहां हम आपको हिमाचल और चंडीगढ़ के आसपास के हिल स्टेशनों के बारे में बता रहे हैं।

1) मोरनी हिल्स

Photo of गर्मियों को मात देने के लिये, ये हिल स्टेशन आपका बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं by Sachin walia

इन गर्मियों में आप मोरनी हिल्स स्टेशन घूम सकते हैं। यह हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत है और चंडीगढ़ से सिर्फ 42 किलोमीटर की दूरी पर है। अगर दिल्ली से इसकी दूरी की बात करें तो यह करीब 252 किमी है। यह हरियाणा का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है। मोरनी हिल्स हरियाणा के पंचकुला में मौजूद है। ये हिल स्टेशन 1200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। अगर आप दिल्ली से यहां जा रहे हैं तो आपको छह घंटे के करीब लगेंगे। यहां आप मोरनी किला और एडवेंचर पार्क घूम सकते हैं।

2) कसौली हिल स्टेशन

Photo of गर्मियों को मात देने के लिये, ये हिल स्टेशन आपका बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं by Sachin walia
Photo of गर्मियों को मात देने के लिये, ये हिल स्टेशन आपका बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं by Sachin walia

आप इस महीने कसौली हिल स्टेशन का टूर बना सकते हैं। यहां बड़ी तादाद में टूरिस्ट आते हैं। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती और वातावरण आपको बेहद पसंद आयेगा और आप अपनी छुट्टियां एन्जॉय भी कर सकेंगे। यह टूरिस्ट स्पॉट हिमाचल प्रदेश में स्थित है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से कसौली करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर है।

शहर की भीड़-भाड़ और शोर-शराबे से दूर कसौली खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां आप राइडिंग, रोप-वे, पहाड़ो पर ट्रैकिंग, लॉन्ग ड्राइव आदि का लुत्फ उठा सकते हैं। कसौली में आपको खूबसूरत चीड़ और देवदार के पेड़ देखने को मिलेंगे।

3) परवाणू हिल स्टेशन

Photo of गर्मियों को मात देने के लिये, ये हिल स्टेशन आपका बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं by Sachin walia
Photo of गर्मियों को मात देने के लिये, ये हिल स्टेशन आपका बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं by Sachin walia

चंडीगढ़ से परवाणू 35 किमी दूर है। यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां आप नेचर को काफी करीब से देख सकते है। इसके अलावा यहां पर आप पहाड़ी फ़ूड और ट्रेकिंग का भी लुफ्त उठा सकते हैं।

4) बड़ोग

Photo of गर्मियों को मात देने के लिये, ये हिल स्टेशन आपका बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं by Sachin walia
Photo of गर्मियों को मात देने के लिये, ये हिल स्टेशन आपका बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं by Sachin walia

चंडीगढ़ से बड़ोग करीब 58 किमी है। यह एक फेमस हिल स्टेशन है। जहां पर आप कुछ यादगार पल बीता सकते हैं। यहां पर स्थित चूर चांदनी चोटी (पहाड़) बहुत फेमस है। इसके साथ ही यहां पर आप कैंपिंग का भी आनंद ले सकते हैं।

5) शोघी

Photo of गर्मियों को मात देने के लिये, ये हिल स्टेशन आपका बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं by Sachin walia
Photo of गर्मियों को मात देने के लिये, ये हिल स्टेशन आपका बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं by Sachin walia

चंड़ीगढ़ से करीब 100 किमी दूर बसा शोघी खूबसूरत हिल स्टेशन है। जहां पर आप नेचर के साथ-साथ झरने और वर्ल्ड सेंचुरी का लुफ्त उठा सकते है।

6) कुफरी

Photo of गर्मियों को मात देने के लिये, ये हिल स्टेशन आपका बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं by Sachin walia
Photo of गर्मियों को मात देने के लिये, ये हिल स्टेशन आपका बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं by Sachin walia

भीड़ से दूर अगर आप कहीं जाना चाहते हैं तो कुफरी चंडीगढ़ के पास घूमने के लिए सबसे अच्छे हिल स्टेशनों में से एक है। हरे भरे जंगलों के बीच ट्रेकिंग करना एक अच्छा अनुभव होगा। अगर आप वाइल्ड लाइफ देखने में इंटरेस्टिड हैं तो हिमालयन नेशनल पार्क आपको जाना चाहिए। कुफरी चंडीगढ़ से लगभग 130 किलोमीटर दूर है।

7) चैल

Photo of गर्मियों को मात देने के लिये, ये हिल स्टेशन आपका बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं by Sachin walia
Photo of गर्मियों को मात देने के लिये, ये हिल स्टेशन आपका बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं by Sachin walia

चैल चंडीगढ़ से 106 किलोमीटर दूर हैं। चैल दुनिया के सबसे ऊंचा है। ये जगह नैचुरल सुंदरता, ऐतिहासिक चमत्कारों और एडवेंचर्स एक्टिविटी का खजाना है। यहां आप साफ आसमान के नीचे बैठ कर आराम से कुछ सुकून के पल बिता सकते हैं।

8) नाहन

Photo of गर्मियों को मात देने के लिये, ये हिल स्टेशन आपका बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं by Sachin walia
Photo of गर्मियों को मात देने के लिये, ये हिल स्टेशन आपका बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं by Sachin walia

नैचर और हेरिटेज का बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए आपको इस जगह पर वीकेंड पर जाना चाहिए। आकर्षक जगह अपनी चमचमाती झीलों, वाइल्डलाइफ और प्राचीन मंदिरों से भरा है। वैसे तो ये नाहन जगह छुट्टियां बिताने के लिए भी काफी अच्छी है। अगर आप वीकेंड पर इस जगह पर जा रहे हैं तो ये चंडीगढ़ से करीब 80 किलोमीटर है।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ।

जय भारत

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads