नदी किनारे शांति और सूकून के बीच वक्त गुज़ारने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें!

Tripoto
Photo of नदी किनारे शांति और सूकून के बीच वक्त गुज़ारने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें! by Rupesh Kumar Jha

जो लोग बाहर समय बिताना पसंद करते हैं, उनके लिए गर्मी का समय प्रकृति के बीच बिताने का होता है। गर्मी की रात में नदी के किनारे तम्बू लगाकर सितारों से बातें करते हुए अपने सभी तनाव को तुरंत विदा करने का ये एक बेहतरीन तरीका है। पहाड़ों और सुरम्य घाटियों से घिरे नदी तट पर डेरा डालकर धूप सेंकना और रात को चांदनी में नहाना एक अजीब एहसास देता है। लेकिन फिलहाल तो इस सब के बारे में घर बैठकर सोचना ही समझदारी का काम है। चलिए घर से बाहर ना भी जा पाएँ, लेकिन यात्राओं के बारे में ज्ञान बढ़ाने के लिए तो किसी ने मना नहीं किया ना?  यहाँ हम आपको दुनिया के कुछ बेहतरीन नदी तटों के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ जाकर आपको स्वर्ग की अनुभूति होती है, ध्यान से पढ़िए और सही वक्त आने पर निकलने की तैयारी करिएगा।

1. ऋषिकेश

श्रेय: हिमांशु चौरसिया

Photo of ऋषिकेश, Uttarakhand, India by Rupesh Kumar Jha

दुनियाभर के लोगों के लिए ऋषिकेश बेहद पॉपुलर ठिकाना है जहाँ नदी के तट पर समय बिताना बेहद ख़ास होता है। ये उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित है और एक प्रमुख तीर्थ स्थान है। लोग यहाँ रिवर राफ्टिंग और अन्य रोमांचक एक्टिविटीज के लिए भी आते हैं। अधिकतर लोग गंगा नदी के किनारे या राजाजी नेशनल पार्क के पास कैंप लगाकर प्रकृति की गोद में समय बिताना पसंद करते हैं।

2. लद्दाख

श्रेय: जेमी मैकगिनिस

Photo of लदाख by Rupesh Kumar Jha

अपने मनमोहक प्राकृतिक छटा के कारण लद्दाख सैलानियों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र है। वहीं कैंपिंग के शौकीन लोगों और ट्रैकर्स के लिए सिंधु नदी प्रमुख जगहों में से एक है। मुख्य शहर से थोड़ी दूरी पर यहाँ से हिमालय की पहाड़ियों पर स्थित मठों को निहारने का अनुभव ही अलग होता है। पास के पहाड़ों पर एक छोटा ट्रेक करें, नदी में नहाकर शांति का अहसास करें और पास की ज़ांस्कर घाटी के नज़ारों के साथ आराम फरमाएँ, यह निश्चित रूप से एक यादगार अनुभव होगा।

3. जीभी, हिमाचल प्रदेश

श्रेय: विवेक शील सिंह

Photo of जीभी, Himachal Pradesh, India by Rupesh Kumar Jha

हिमाचल प्रदेश के बंजार घाटी में डेरा डालकर आसपास के नजारों के साथ हरी-भरी और खूबसूरत प्रकृति का आनंद लिया जा सकता है। ये तीर्थन नदी के किनारे, व्यास नदी की एक उपनदी पर स्थित है, जहाँ से आप अपने टेंट में से शांति के बीच प्रकृति की आवाज़ को सुन पाएँगे। आप झलोरी दर्रे पर सूर्योदय के दृश्यों को देखने के लिए ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के पास डेरा डाल सकते हैं, जहाँ से होकर जीभी नदी बहती है।

4. काली नदी, उत्तराखंड

श्रेय: फ्लिकर

Photo of उत्तराखंड, India by Rupesh Kumar Jha

उत्तराखंड में 3600 मीटर की ऊँचाई पर स्थित कालापानी में ग्रेटर हिमालय से निकलने वाली ये नदी अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है। देवी काली के नाम पर इसका नामकरण हुआ है जो कि नेपाल तथा भारत को अलग करती है। वैसे तो ये कई लोगों के लिए आज भी एक अनजान जगह है जो कि गाँवों और झरनों के अनुपम दृश्य दिखाती है। यह क्षेत्र अपने वन्य जीवन के लिए भी जाना जाता है और विभिन्न प्रकार के विदेशी पक्षियों सहित जीवों और वनस्पतियों का घर है।

5. तीस्ता नदी, सिक्किम और दार्जिलिंग

श्रेय: सुदिप्तो सरकार

Photo of सिक्किम, India by Rupesh Kumar Jha

तीस्ता के बर्फीले नीले पानी और इसकी उपनदी रंगित को नार्थ ईस्ट में कैम्प लगाने का बेहतरीन स्थान माना जाता है। पानी पर स्पष्ट रूप से दिखने वाली चांदनी के बगल में रात बिताना अनुपम अनुभव देता है। सुबह-सुबह आप स्थानीय लोगों और मछुआरों को उनकी अपने दैनिक काम पर आते-जाते देख सकते हैं।

लॉकडाउन और कोरोना खत्म होने के बाद आप इन जगहों में से कहाँ जाना चाहते हैं? 

यहाँ क्लिक करके, अपने किसी यात्रा का अनुभव हमारे ट्रैवल कम्युनिटी के साथ शेयर करें!

मज़ेदार ट्रैवल वीडियोज़ को यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads