प्रेमचंद की लिखी एक प्रसिद्ध पंक्ति है, 'एक गाँव में एक ग़रीब किसान रहता था।' और कहानी आगे प्रारंभ होती थी। हम लोगों ने हमेशा से किसान किसी गाँव की झोपड़ी में रहने वाला देखा है, जिसके पास न तो पैसा है और ज़मींदार उसका ख़ून चूसते हैं।
लेकिन कुछ गाँव ऐसे हैं जहाँ रहने वाले सभी लोग करोड़पति हैं। और इनके पास ये पैसा एक रात में कौन बनेगा करोड़पति खेल के नहीं आया है। ये ऐसा गाँव है जहाँ पैसा होने के साथ सभी के पास ख़ुद का हैलीकॉप्टर भी है।
चीन के जियांग्सु प्रान्त के इस हुआशी गाँव को देखने पर्यटक दूर-दूर से आते हैं। दौलत और शोहरत के मामले में मशहूर इस गाँव में रहने के लिए सबको महँगा बंगला और गाड़ी दी जाती है। इस गाँव में सभी के पास लगभग 1 लाख यूरो से भी ज़्यादा की संपत्ति है। यहाँ की एक बहूद्देशीय कंपनी का शेयर बाज़ार में बहुत नाम है।
2011 तक इस गाँव के लोगों की कुल संपत्ति 6.5 बिलियन यूरो तक पहुँचने वाली है।
समाजवादी विचारधारा को आधार मानकर बसे इस गाँव को 1960 के दशक में प्रसिद्ध सोशलिस्ट नेता वू रेनबाओ ने बसाया था। इसके लिए वू को 1989 और 1995 में 'राष्ट्रीय मॉडल निर्माता' का पुरस्कार भी मिला था। वू के इस काम पर एक फ़िल्म भी बन चुकी है जो 2012 में पूरे चीन में रिलीज़ की गई थी।
लोगों को रोज़गार दिलाने के लिए उस समय वू रेनबाओ ने उर्वरक स्प्रे कैन की फ़ैक्ट्री लगाई जिससे वहाँ के लोगों को रोज़गार मिला और खेतों की हालत सुधरी।
फ़ैक्ट्री का रोज़गार अच्छा चलने से मिले पैसे को वू रेनबाओ ने वापस जनता की भलाई के लिए लगा दिया। इससे तो गाँव की सारी समस्याएँ ही ख़त्म हो गईं। इस समय इस गाँव के चेयरमैन वू ज़ीन हैं, जो कि वू रेनबाओ के ही बेटे हैं।
हुआशी गाँव की शामें इतनी रंगीन होती हैं जो कि इस तस्वीर से ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है। इस गाँव की लग़्ज़री और रहन सहन देखने के लिए लोग दूर- दूर से आते हैं।
बस इस गाँव के साथ एक समस्या है। जब तक आप इस गाँव में रह रहे हैं, तब तक आपको सारी सुविधाएँ मिलती हैं। लेकिन जैसे ही आप गाँव छोड़कर जाते हैं तो आपको ये सारी संपत्ति छोड़कर जाना होता है।
गाँव के बीचों बीच बनी 72 मंज़िला इमारत बाहरी लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र है जिसे देखने लोग दूर-दूर से आते हैं।
मुझे पूरा यक़ीन है कि अब तक आपकी गाँवों को लेकर सोच कुछ बदल गई होगी। अपने आस-पास के किसी गाँव की ऐसी जानकारी आप हमारे साथ कमेंट बॉक्स में साझा करें।