भारत को पर्यटन क्षेत्र में मजबूती से स्थापित करने के लिए 13 जनवरी को कम से कम 3 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को दुनिया की सबसे लंबी नदी क्रूज, एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाएंगे, वाराणसी में टेंट सिटी का उद्घाटन करेंगे और 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई अन्य अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। एमवी गंगा विलास और वाराणसी टेंट सिटी दोनों से इस क्षेत्र में पर्यटन क्षमता को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री 13 जनवरी को सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
मवी गंगा विलास क्रूज
1. एमवी गंगा विलास क्रूज को दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज के तौर पर देखा जा रहा है।
2. ये क्रूज उत्तर प्रदेश के वाराणसी से शुरू होकर, 51 दिनों में 3,200 किलोमीटर की यात्रा करके बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा।
3. लगभग 2 महीने लंबे सफर में यह क्रूज भारत और बांग्लादेश में फैले 27 नदी प्रणालियों से होकर गुज़रेगा।
4. एमवी गंगा विलास में लक्जरी सुविधाओं के साथ तीन डेक और 18 सुइट हैं जिसमें 36 पर्यटक एक साथ सफर कर सकते है।
5. क्रूज की 51 दिनों की यात्रा में, ये विश्व विरासत स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों, नदी घाटों, और बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका, असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थलों से होकर गुज़रेगा।
6. एमवी गंगा विलास को भारत में रिवर क्रूज की दुनिया में एक नए अध्याय के तौर पर देखा जा रहा है।
काशी टेंट सिटी
1. वाराणसी में टेंट सिटी टेंट सिटी इस क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं का दोहन करने के ओर एक और पहल है।
2. गंगा नदी के घाटों के साथ विकसित की गई यह परियोजना ठहरने की उत्तम सुविधा के साथ साथ वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा देगी।
3. टेंट सिटी को वाराणसी विकास प्राधिकरण ने पीपीपी मोड में विकसित किया है। पर्यटक विभिन्न घाटों से नावों द्वारा टेंट सिटी तक पहुँच सकते हैं।
4. यह टेंट सिटी हर साल अक्टूबर से जून तक चालू रहेगी, और फिर बारिश के मौसम में तीन महीने के लिए बंद करदी जाएगी।
अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाएं
1. पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में हल्दिया मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे, जिसकी कार्गो हैंडलिंग क्षमता 3 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (एमएमटीपीए) से अधिक है। बर्थ को लगभग 3,000 डेडवेट टन भार तक जहाजों को संभालने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
2. गाजीपुर जिले के सैदपुर, चोचकपुर, जमानिया और उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के कंसपुर में चार फ्लोटिंग कम्युनिटी जेटी का भी उद्घाटन किया जाएगा।
3. बिहार में पटना जिले के दीघा, नकटा दियारा, बाढ़, पानापुर और समस्तीपुर जिले के हसनपुर में पांच सामुदायिक घाटों का शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे। इन सामुदायिक घाटों से उम्मीद की जाती है कि वे छोटे किसानों, मछुआरा इकाइयों, फूल उत्पादकों, बागवानों आदि के लिए रसद समाधान प्रदान करेंगे।
4. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गुवाहाटी में पूर्वोत्तर के लिए समुद्री कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा। यह पूर्वोत्तर क्षेत्र में प्रतिभा पूल को तराशने और बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करने में मदद करेगा।
5. पीएम मोदी गुवाहाटी के पांडु टर्मिनल में एक जहाज मरम्मत सुविधा की नींव रखेंगे। इस सुविधा से धन और समय की बचत होगी क्योंकि एक जहाज को कोलकाता से लाने और ले जाने में एक महीने से अधिक का समय लगता है।
क्या आपने हाल में यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।