भारत में कुछ अजब है, तो कुछ गजब, किसी इमारत को देख मुंह से वाह-वाह निकलता है, तो किसी के नाम को सुनकर हंसी आ जाती है। चाहे वो नाम बच्चों के हो या फिर किसी रेलवे स्टेशन के। जी हाँ, बच्चों के फन्नी नाम तो खूब सुनने को मिल जाते है, लेकिन ऐसे रेलवे स्टेशन के नाम जिन्हे सुनकर आप अपनी हंसी ना रोक पाएं वो भी भारत में मौजूद हैं। अगर कभी गांव या दूर देश में जाते वक्त सफर में गौर किया हो, तो ऐसे हंसाने वाले नाम आपको बहुत मिल जाएंगे। जो स्टेशन के नाम कम, किसी सर्कस के जोकर के नाम जैसे लगतें है। ऐसे कई चुनिंदा रेलवे स्टेशन है जो अपने नाम से बेहद मशहूर है। लेकिन हम जिसके बारे में आपको बताने जा रहे है उसे सुन कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। जी हाँ! आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे है जिसे सुनकर आप हसीसे लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए आज ऐसे ही कुछ फन्नी रेलवे स्टेशन के नामों की लिस्ट हम दिखाते हैं। जिन्हे पढ़कर यकीनन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें
बीबीनगर रेलवे स्टेशन, हैदराबाद
जी हाँ! सही पढ़ा आपने "बीबीनगर" लेकिन यह बीवियों का नगर नहीं है। यह हैदराबाद का छोटा सा शहर है। बीबीनगर रेलवे स्टेशन हैदराबाद के बेहद करीब है। आप हैदराबाद जाने के दौरान बीबीनगर की भी सैर कर सकते हैं। है ना एकदम मजेदार नाम, सुनते ही छूट जाती है हसी। हैदराबाद आये तो आप इस बीबीनगर रेलवे स्टेशन पर जरूर जायें। इस स्टेशन से ज्यादातर लोकल ट्रेनें चलती हैं, जो कि फलकनुमा रेलवे स्टेशन तक जाती हैं।
बाप रेलवे स्टेशन, जोधपुर
अगला रेलवे स्टेशन फिर राजस्थान से ही है। जिसका नाम सुनकर लोग आश्चर्य में पड़ जाते हैं। जी हाँ, जोधपुर में स्थित इस रेलवे स्टेशन का नाम बाप है। इस स्टेशन में दो एक्सप्रेस ट्रेनें रुकती हैं। ये उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र में पड़ता है। नाम से तो यह ही लग रहा है कि यह सभी स्टेशनों के बाप हैं, पर ऐसा नहीं है, क्योंकि यह बहुत छोटा स्टेशन है।
दारू स्टेशन, झारखंड
आपको बता दूं कि दारू स्टेशन का शराब से कोई लेना देना नहीं है। बल्कि इस जगह का नाम दारू है और ये झारखंड के हज़ारीबाग जिले में है। कभी हजारीबाग जाते हैं, तो दारू स्टेशन का दीदार जरूर करें।
पनौती रेलवे स्टेशन, उत्तर प्रदेश
रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में है। और इस गांव की आबादी 2197 है। यहाँ रहने वाले लोगों का हमेशा "पनौती" टैग से मजाक उड़ाया जाता है। कभी आप चित्रकूट जाते हैं, तो पनौती गांव की यात्रा कर सकते हैं।
टट्टी खाना रेलवे स्टेशन, रंगारेड्डी
ये सुनकर तो आप शायद अपनी हंसी न रोक पाएं। सुनने में तो काफी अजीब सा हैं। पर यही स्टेशन का नाम हैं। टट्टी खाना तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले का एक शहर है, जिसकी आबादी 103 के आसपास है।
सिंगापुर रेलवे स्टेशन, ओडिशा
चिंता मत करिए,आपको इस सिंगापुर की यात्रा के लिए किसी वीजा की आवश्यकता नहीं होगी। सिंगापुर रोड स्टेशन ओडिशा में है। विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेन इस स्टेशन को पार करती हैं और भारत के विभिन्न मार्गों पर चलती हैं। अगर आप ओडिशा की ओर यात्रा कर रहें है तो यह स्टेशन आपको ज़रूर दिखेगा।
भागा रेलवे स्टेशन, झारखंड
भागा रेलवे स्टेशन झारखंड में स्थित है, जहाँ से कई सारी ट्रेनें चलती हैं। इसलिए इस नाम से ये मत सोचिएगा कि यहाँ पहुंचकर आपको भागना पड़ेगा, हां ट्रेन छूट रही होगी, तो ज़रूर भागना पड़ सकता है। झारखंड की यात्रा के दौरान यह स्टेशन आपको ज़रूर दिखेगा।
बिल्ली जंक्शन, सोनभद्र
ये स्टेशन उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में स्थित है और ये एक छोटा सा गांव भी है। ये स्थान बिल्लियों के मिलने की जगह रही होगी, लेकिन दुर्भाग्य से, यह सिर्फ एक बोर्डिंग स्टेशन है।
दिवाना रेलवे स्टेशन, पानीपत
यह स्टेशन हरियाणा में पानीपत के नजदीक है। यहाँ रोजाना दो प्लेटफार्मो पर सोलह ट्रेने रुकती हैं। यह दीवाना फिल्म से बिल्कुल प्रेरित नहीं है। पानीपत जाते समय यह स्टेशन आपको ज़रूर दिखेगा।
भैंसा रेलवे स्टेशन, तेलंगाना
भैंसा रेलवे स्टेशन तेलंगाना में स्थित है। आप इस नाम से किसी भी मित्र को पुकार सकती हैं और एक बहाना बना सकती हैं कि आप स्टेशन का नाम ले रही हैं। इस स्टेशन से ज्यादा ट्रेनें नहीं गुजरती हैं। इसका नाम 50,000 की आबादी वाले तेलंगाना के निर्मल जिले में स्थित भैंसा शहर के नाम पर रखा गया है।
क्या आप भी ऐसे ही कुछ अनोखे नाम वाले स्टेशनों के बारे में जानते हैं। जिन्हें अपने अपनी यात्राओं के दौरान देखा हो। अगर हाँ! तो अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।