दिल्ली को यूँ ही नहीं भारत का दिल कहा जाता है। इस शहर में देखने और जानने के लिए बहुत कुछ है। लाल किले से लेकर चाँदनी चौक की गलियों तक सभी चीजें पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। ये शहर जितना खूबसूरत है, यहाँ के लोग भी उतने ही अच्छे स्वभाव के हैं। दिल्ली में घुमक्कड़ों की भी कमी नहीं है। लेकिन मजे की बात ये है कि इतने सारे लोग होने के बावजूद कुछ आदतें हैं जो हर दिल्लीवाले घुमक्कड़ में पाई जाती हैं। हमने आपके लिए ऐसी ही कुछ मजेदार चीजों की सूची तैयार की है जो आपको भी सोचने पर मजबूर कर देंगी।
1. मुरथल के पराठे
यदि आप दिल्ली में रह चुके हैं तो आपको मुरथल के पराठों की अहमियत अच्छे से मालूम होगी। दिल्लीवालों के लिए ही नहीं बल्कि घुमक्कड़ों के लिए भी ये जगह बेहद खास है। आमतौर पर हर घुमक्कड़ दिल्ली से यात्रा की शुरुआत करने के बाद मुरथल में पेट पूजा करने रुकता ही है। यदि आप अपनी गाड़ी से जा रहे हैं तो मुरथल के पराठों का स्वाद जरूर लेना चाहिए।
2. पहाड़ों में सनराइज
दिल्लीवालों को पहाड़ों से बहुत लगाव होता है। दिल्ली के घुमक्कड़ों को उत्तराखंड और हिमाचल से खूब लगाव होता है। आमतौर पर सभी घुमक्कड़ रात की बस लेना पसंद करते हैं। जिससे उनकी अगली सुबह की शुरुआत पहाड़ों के दिलकश नज़ारों को देखते हुए हो। घुमावदार रास्तों पर दौड़ती बस से पहाड़ों के पीछे से उगते हुए सूरज को देखना यकीनन बेहद खास होता है और दिल्लीवालों को ये बात अच्छे तरीके से मालूम होगी।
3. बादशाह और हनी सिंह के गाने
रोड ट्रिप पर जाने से पहले हम सभी अपने मनपसंद गानों की प्लेलिस्ट तैयार करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं दिल्ली के घुमक्कड़ों को सफर के दौरान अपनी गाड़ी में कैसे गाने सुनना पसंद आता है? ज्यादातर घुमक्कड़ बादशाह और हनी सिंह के रैप गाने सुनना पसंद करते हैं। गाड़ी में पार्टी जैसा माहौल और मस्तमौला रैप गाने दिल्लीवालों को खूब पसंद आते हैं।
4. डीकैथेलोन की सैर
अगर आप घुमक्कड़ हैं और दिल्ली से होकर आपने आज तक डीकैथेलोन के स्टोर में हाजिरी नहीं लगाई है तो यकीन मानिए आपने एक बहुत ज़रूरी चीज मिस कर दी है। दिल्ली वालों को डीकैथेलोन से बेशुमार लगाव है। किसी भी ट्रिप पर जाने से पहले हर दिल्लीवासी डीकैथेलोन के स्टोर में जाकर जरूरत की सभी चीजें खरीदना पसंद करता है। क्योंकि डीकैथेलोन में घुमक्कड़ी से जुड़ा जरूरत का सभी सामान आसानी से मिल जाता है इसलिए दिल्ली के घुमक्कड़ों को ये जगह खूब पसन्द आती है।
5. पहाड़ों में चाय और मैगी का स्वाद
पहाड़ों में चाय और मैगी खाने के मजे के आगे दुनिया के सभी पकवान फीके लगते हैं और दिल्लीवालों को इस बात की बखूबी समझ है। दिल्ली का लगभग हर घुमक्कड़ पहाड़ों में चाय और मैगी का स्वाद लेना पसंद करता है। फिर चाहे वो सफर में ब्रेक लेना हो या पहाड़ों में सुबह का नाश्ता करना हो, दिल्लीवालों को उनकी चाय और मैगी का साथ खूब अच्छा लगता है।
6. आईएसबीटी
दिल्ली के घुमक्कड़ों को कश्मीरी गेट और आनंद विहार बस टर्मिनल से बड़ा लगाव होता है। कश्मीरी गेट और आनंद विहार दिल्ली के दो ऐसे बस स्टैंड हैं जहाँ से पहाड़ों की ओर जाने के लिए बसें मिलती हैं। क्योंकि पहाड़ों के लिए हर दिल्लीवाले के दिल में खास जगह होती है इसलिए ये दोनों बस टर्मिनल भी दिल्लीवालों की घुमक्कड़ी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
7. यारों का साथ
दिल्ली के ज्यादातर घुमक्कड़ों को दोस्तों के साथ ट्रेवल करना पसंद आता है। ये बात केवल दिल्ली से बाहर घूमने जाने के लिए ही सही नहीं है बल्कि शहर में भी आपको लोग अपने दोस्तों के साथ घूमते दिखाई देंगे। हालांकि इसमें कोई संदेह नहीं है कि दिल्ली के कुछ घुमक्कड़ ऐसे भी हैं जिन्हें सोलो ट्रेवल करना पसंद आता है लेकिन अधिकांश मामलों में हर दिल्लीवाला अपने दोस्तों के साथ घूमने जाना पसंद करता है।
8. रास्ते में रेस
ज्यादातर मामलों में दिल्लीवाले गाड़ियों से ट्रिप पर जाना पसंद करते हैं। रास्ते में किसी ना किसी गाड़ी, बस या ट्रक से रेस होना पक्का है। दिल्लीवालों के लिए ये चीज आम बात है। हाईवे पर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना या रास्ते में मिलने वाली गाड़ियों के साथ रेस करना दिल्ली के घुमक्कड़ों को खूब रास आता है। यदि आप दिल्ली से हैं तो आपने भी रास्ते में मिली गाड़ियों से एक दो बार रेस जरूर लगाई होगी।
9. रोड ट्रिप के शौकीन
दिल्लीवालों की एक आदत बड़ी खास होती है। दिल्ली के घुमक्कड़ों को रोडट्रिप पर जाने का बहुत शौक होता है। ज्यादातर लोग अपनी गाड़ी या बस से सफर करना पसंद करते हैं। फिर चाहे हिमाचल जैसे पहाड़ी इलाकों में जाने की बात हो या राजस्थान के महलों की सैर करने जाना हो, दिल्लीवालों को रोड ट्रिप पर जाना बहुत रास आता है। इनमें से कुछ लोग अपनी गाड़ी से सफर करते हैं और कुछ लोग गाड़ी रेंट पर लेकर भी रोड ट्रिप पर जाने का प्लान बनाते हैं। यदि आप भी दिल्ली से हैं और घूमने का शौक रखते हैं तो आपने भी रोड ट्रिप का मजा जरूर लिया होगा।
10. पहाड़ों से शॉपिंग
दिल्ली के हर घुमक्कड़ में एक आदत ऐसी होती है जिससे आप भी सबसे ज्यादा रिलेट कर पाएंगे। दिल्ली के घुमक्कड़ों को हिल स्टेशन पर जाकर बाजारों से खरीदारी करना बहुत अच्छा लगता है। दिल्लीवाले पहाड़ों पर जाकर किन्नौरी टोपी और स्थानीय कपड़ों की खरीदारी जरूर करते हैं। कुछ लोग ट्रेकिंग करने के लिए जूतों की शॉपिंग भी स्थानीय गाँवों से करते हैं। जो लोग पहली बार पहाड़ों की ओर जा रहे होते हैं वो तो गलती से भी हिमाचली टोपी खरीदना नही भूलते हैं। यकीन मानिए हर दिल्लीवाले घुमक्कड़ के पास आपको पहाड़ी बाजारों से खरीदा हुआ कोई ना कोई सामान जरूर मिलेगा।
क्या आपने हाल में कोई यात्रा की है ? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।