जॉब करते हुए ट्रैवल को कैसे करें मैनेज? जान लोगे तो नाप सकोगे पूरी दुनिया

Tripoto
Photo of जॉब करते हुए ट्रैवल को कैसे करें मैनेज? जान लोगे तो नाप सकोगे पूरी दुनिया by Rishabh Dev

घुमक्कड़ होना आसान नहीं है, इसके लिए जुनून और जज्बा चाहिए। बहुत सारे लोग घूमने के लिए अपनी नौकरी, फैमिली छोड़ देते हैं। ऐसे बहुतेरे उदाहरण मिल जाएंगे और ये बेहद साहसी लोग हैं लेकिन ऐसा करना हर किसी के वश में नहीं है। हर कोई घूमने के लिए अपनी नौकरी नहीं छोड़ सकता।  हर इंसान अपनी जिंदगी में फाइनेंसियल सिक्योरिटी चाहता है और वो मजबूती देती है, नौकरी। तो क्या नौकरी करने वाले घूम नहीं पाते हैं? आपको भी लगता है कि फुल टाइम जाॅब करते हुए घूमा नहीं जा सकता है? तो मेरे दोस्त आप थोड़ा गलत हैं। फुल टाइम जाॅब करते हुए घूमना कठिन तो हैं लेकिन नामुमकिन नहीं है।

जाॅब और घूमना दोनों एक साथ करने के लिए सबसे जरूरी चीज है, बैलेंस। अगर आपने दोनों के बीच बैलेंस कर लिया तो आप दोनों ही चीजें बड़े आराम से कर सकते हैं। काम के साथ घूमने के लिए आपको मेंटली तैयार रहना चाहिए। काम और ट्रैवल को कैसें मैनेज करें? तो आपको हम कुछ गुरुमंत्र बता देते हैं जान लोगे तो जिंदगी भर खुश रहोगे।

1- वीकेंड्स पर घूमें

ये जरूरी नहीं है कि आप हर रोज बस घूमते रहें। अगर आप जाॅब करते हैं तो घूमने के लिए सबसे बढ़िया तरीका है, वीकेंड्स पर घूमना। ऐसे में आपको थोड़ी चतुराई से काम लेना होगा। वीकेंड्स पर घूमने की पूरी प्लानिंग पहले से ही कर लेनी होगी। कहाँ जाए, कैसे जाएं, ये सब तैयारी अगर आपने पहले से कर ली तो आपको वीकेंड्स में घूमने में दिक्कत नहीं आएगी। अब आपको तय करना है कि आपको घूमना है या फैमिली के साथ वक्त बिताना है। इसलिए तो कहते हैं कि घुमक्कड़ होना आसान नहीं है।

2- वीकेंड्स को बनाएं लॉन्ग वीकेशन

जब आप घूमने के लिए तैयार रहते हैं तो आपके दिमाग में सिर्फ वही चलता रहता है। आप कहीं दूर घूमने जाना चाहते हैं तो इसके लिए ज्यादा दिन का वक्त चाहिए। ऐसे में आपके पास परफेक्ट प्लान होना चाहिए। ऐसे में आप वीकेंड्स को सिर्फ वीकेंड्स न रहने दें। ऑफिसियल, फेस्टिवल हाॅलिडे को वीकेंड्स में जोड़ें और अपनी छुट्यिों को लंबा करें। बीच में एक-दो दिन की छुट्टी भी लेना पड़े तो आपको ले लेनी चाहिए। अगर आप ध्यान से देखेंगे तो साल भर में कई हाॅलिडे ऐसे होते हैं जो वीकेंड्स के आसपास होते हैं। ये हाॅलिडे ही आपको बढ़िया तरीके से घूमने का मौका देते हैं।

3- डेस्टिनेशन

फुल टाइम जाॅब करते हुए एक परेशानी ये भी होती है कि घूमने कहाँ जाएं? काम करते हुए घूमना है तो डेस्टिनेशन को बेहद चतुराई से चुनना होगा। अगर आपके पास ज्यादा छुट्टियाँ नहीं हैं तो अपने आसपास की जगहों पर घूमने जाएं। जरूरी नहीं है कि आप हर बार पहाड़ों में जाएं या समुद्र की लहरों को देखें। हो सकता है कि आपके आसपास ही शानदार जगह हो लेकिन आपको उस जगह के बारे में पता ही न हो। इसलिए जैसी छुट्टियाँ हों, उसी प्रकार की जगह चुनें।

4- अकेले घूमने को रहें तैयार

अगर आप घुमक्कड़ हो तो आपको फर्क नहीं पड़ता कि आप किसके साथ घूम रहे हों? कई बार ऐसा होता है जब आपके पास घूमने का समय होगा लेकिन कोई भी साथ जाने को तैयार नहीं होगा। ऐसे में आपको जरूरत है हिम्मत दिखाने की और अकेले घूमने निकलने के लिए। जब आप सोलो ट्रिप करते हैं तब आपको पता चलेगा कि दुनिया में अच्छाई और भले लोग आज भी हैं। कई बार आपको किसी अनजान ग्रुप के साथ में घूमना पड़ेगा, ऐसे में आपको उनके साथ घुल-मिल जाना है। यही तो घुमक्कड़ी है, नई जगहों पर जाना और नए लोगों के साथ मिलना।

5- वर्क फ्रॉम ट्रैवल

अब घुमक्कड़ी में एक बड़ा बदलाव भी आया है। पहले हर किसी को ऑफिस आना जरूरी था लेकिन अब सिर्फ एक ही चीज जरूरी है, काम। आप घूमते हुए काम कर सकते हैं। आप पहाड़ों में जाएं या कहीं और? आप वहाँ से अपना काम कर सकते हैं और बाकी घंटे घूम सकते हैं और वीकेंड्स में तो आपके पास घूमने का पूरा वक्त रहेगा। कई होटलों ने तो वर्केशन कल्चर भी शुरू कर दिया है। ऐसे में घूमना और काम करना आसान हो गया है। ऐसे में आप भी वर्क फ्रॉम ट्रैवल कर सकते हैं।

6- घर जाएं तो घूमें

Photo of जॉब करते हुए ट्रैवल को कैसे करें मैनेज? जान लोगे तो नाप सकोगे पूरी दुनिया 6/7 by Rishabh Dev

आपने कभी अपने घर के पास वाली जगहों पर घूमने के बारे में सोचा है। हम पूरी दुनिया घूमने की बात करते हैं लेकिन अपने घर के पास की जगहों पर घूमने नहीं जाते हैं। जब आप ऑफिस से कुछ दिन की छुट्टियाँ लेकर घर जाते हैं तो उसमें से एक-दो दिन घूमने के लिए भी निकालें। घुमक्कड़ी का मतलब है कि नई जगहों पर जाना है लेकिन अपने घर के पास की जगहों को छोड़ दिया जाए ऐसा भी नहीं है।

7- कंफर्ट से बाहर निकलो

जब आप फुल टाइम जाॅब करते हुए घूमना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे जरूरी चीज है, अपने कंफर्ट से बाहर निकलना। काम करते हुए आप जब आप घूमते हैं तो आपके पास घूमने के लिए बहुत कम समय रहता है। आपको सोना कम करना पड़ेगा, जहाँ रहने को मिले वहाँ रहना पड़ेगा और जो खाने को मिलेगा वो खाया जाएगा। कुल मिलाकर आपको अपने अंदर आवारापन लाना पड़ेगा।

अगर आपने ये सब चीजें कर लीं तो आपको घूमने के लिए नौकरी छोड़ने की जरूरत नहीं है। आप फुल टाइम जाॅब करते हुए भी घूम सकते हैं। इस बारे में अगर आपको इनके अलावा भी कुछ और पता है तो हमें कमेंट बाॅक्स में बताइए।

क्या आपने हाल ही में किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सएप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

Further Reads