ट्रेवल इंडस्ट्री को पैकेज- 5 लाख पयर्टकों को फ्री वीजा, नई ऋण गारंटी योजना की घोषणा

Tripoto

विक्टोरिया मेमोरियल, कोलकाता

Photo of ट्रेवल इंडस्ट्री को पैकेज- 5 लाख पयर्टकों को फ्री वीजा, नई ऋण गारंटी योजना की घोषणा by Hitendra Gupta

कोरोना महामारी की सबसे ज्यादा मार ट्रेवल इंडस्ट्री पर पड़ी है। ऐसे में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण 28 जून को कई राहत की घोषणा की। वित्त मंत्री ने कहा कि इंटरनेशनल ट्रेवल शुरू होने के बाद भारत आने वाले पहले 5 लाख पर्यटकों को वीजा फीस नहीं देना होगी। यह योजना 31 मार्च, 2022 तक या पहले 5 लाख फ्री वीजा तक जारी रहेगी। इस स्कीम का लाभ एक पर्यटक सिर्फ एक बार ही उठा सकता है।

Photo of ट्रेवल इंडस्ट्री को पैकेज- 5 लाख पयर्टकों को फ्री वीजा, नई ऋण गारंटी योजना की घोषणा 1/4 by Hitendra Gupta
Photo of ट्रेवल इंडस्ट्री को पैकेज- 5 लाख पयर्टकों को फ्री वीजा, नई ऋण गारंटी योजना की घोषणा 2/4 by Hitendra Gupta

निर्मला सीतारमण ने कहा कि साल 2019 में देश में 10.93 मिलियन पर्यटक भारत आए। उन्होंने इस दौरान भारत में 30.09 अरब अमेरिकी डॉलर खर्च किए। एक विदेशी पर्यटक करीब 21 दिनों तक भारत में रहा और सैर करने के क्रम में यहां प्रतिदिन 2,400 रुपये खर्च किए।

Photo of ट्रेवल इंडस्ट्री को पैकेज- 5 लाख पयर्टकों को फ्री वीजा, नई ऋण गारंटी योजना की घोषणा 3/4 by Hitendra Gupta
विक्टोरिया मेमोरियल, कोलकाता

आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा के क्रम में वित्त मंत्री ने पर्यटन मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त 994 टीटीएस और 10,700 क्षेत्रीय या राज्यस्तरीय लाइसेंस प्राप्त पर्यटक गाइडों के लिए एक नई ऋण गारंटी योजना की घोषणा की। इसमें ट्रेवल एजेंसियों को 10 लाख रुपये और पर्यटक गाइड को एक लाख रुपये तक का लोन मिलेगा। इसके लिए कोई भी प्रोसेसिंग फी या अन्य शुल्क नहीं देना होगा। इस पर सरकार को करीब 100 रुपये का बोझ पड़ेगा।

Photo of ट्रेवल इंडस्ट्री को पैकेज- 5 लाख पयर्टकों को फ्री वीजा, नई ऋण गारंटी योजना की घोषणा 4/4 by Hitendra Gupta
कोलकाता चिड़ियाघर सहित सभी फोटो अतुल्य भारत

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण, FM Nirmala Sitharaman, कोरोना संकट, टूरिस्ट गाइड, Tourist Guides, पयर्टकों को फ्री वीजा, नई ऋण गारंटी योजना, ट्रेवल इंडस्ट्री

Further Reads