घुम्मकड़ों के लिए एक अच्छी खबर है। आपके पास लालकिला, ताजमहल सहित देशभर के स्मारकों को फ्री में घूमने का एक बढ़िया मौका है। इस साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता के 75 साल पूरे हो रहे हैं। आजादी के इस अमृत महोत्सव पर 5 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक 10 दिन किसी भी एएसआई संरक्षित स्मारक या जगहों पर घूमने के लिए कोई एंट्री फीस नहीं लगेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने देशभर के 3700 से अधिक स्मारकों, पुरातत्व स्थल और म्यूजियमों में स्वतंत्रता दिवस तक दस दिनों के लिए फ्री में प्रवेश देने का ऐलान किया है। ऐसे में रक्षाबंधन से लेकर 15 अगस्त तक वीकेंड की छुट्टी में अगर आप किसी ऐतिहासिक स्थान पर जाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।
इस घोषणा के बाद अब आपको दिल्ली में लालकिला, कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा, आगरा में भी लालकिला, ताजमहल के साथ सांची में अशोक स्तंभ जैसे स्थलों पर जाने के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। देश भर के सभी एएसआई संरक्षित स्थलों पर 15 अगस्त तक टिकट काउंटर बंद रहेंगे। टिकट नहीं कटने के कारण और प्रवेश फ्री होने के कारण इस लोगों काफी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है।
बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार है कि किसी स्मारक में प्रवेश के लिए दस दिनों तक प्रवेश शुल्क नहीं लिए जाएंगे। आमतौर पर किसी खास अवसर पर एक दिन के लिए एंट्री फ्री किया जाता है। इसके पहले वर्ल्ड म्यूजियम डे, विश्व धरोहर दिवस, महिला दिवस जैसे अवसरों पर लोगों को बिना शुल्क प्रवेश दिया जाता था।