प्रयागराज के पास ऐसे चार वॉटरफॉल जिसको आप दो दिन के ट्रिप में कर सकते हैं एक्सप्लोर

Tripoto
25th Aug 2023
Photo of प्रयागराज के पास ऐसे चार वॉटरफॉल जिसको आप दो दिन के ट्रिप में कर सकते हैं एक्सप्लोर by Yadav Vishal
Day 1

बारिश के मौसम का सुहाना सफर शुरू हो गया हैं। बारिश के मौसम में प्रकृति अपने सबसे खूबसूरत चरण में होती हैं। प्राकृतिक प्रेमियों के लिए तो मानो जुलाई से अक्टूबर तक का महीना किसी जन्नत से कम नहीं होता हैं। इन महीनों में प्रकृति खुद बाहें खोल के सैलानियों का स्वागत करती हैं। अगर आप भी इन महीने दो दिन की छुट्टी ले कर प्रकृति की गोद में खोना चाहते हैं तो आज हम आपको प्रयागराज के पास 100 किलोमीटर के दायरे में ऐसे 4 वाटर फॉल के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप दिनभर में एक साथ ही देख सकते हैं। ये सभी वॉटर फॉल मुख्य मार्ग से लगे हुए हैं। जहां आप अपना वीकेंड ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

चचाई जलप्रपात

चचाई जलप्रपात प्रयागराज से लगभग 110 किलोमीटर और मध्य प्रदेश के रीवा से लगभग 42 किलोमीटर की दूरी पर सिरमौर जिले में स्थित हैं। यह मध्य प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा जलप्रपात हैं। इस झरने के आसपास मौजूद हरियाली और खूबसूरत नज़ारे किसी भी सैलानी को अचंभित कर सकती हैं। इस जलप्रपात में मानसून के समय पानी का बहाव जबरदस्त रहता हैं और प्राकृतिक की सुंदरता अपने चरम पर होती हैं। अधिकांश फोटोग्राफर और इंस्टाग्राम इंफुलेंसर अपने कैमरों में यहां के खूबसूरत दृश्य को कैप्चर करने के लिए मानसून के समय इस क्षेत्र में आते हैं। इस वॉटरफॉल की चौड़ाई लगभग 175 मीटर और गहराई 115 मीटर की हैं। इतनी ऊंचाई से पानी को गिरते देखना और उसके छोटे छोटे बूंदों को अपने चहरे पर महसूस करने का जो अनुभव होगा वो आपकी सारी थकान दूर कर देगा। जो भी यहां इसकी मनोरम छटा को देखता हैं, वह यहां के सौंदर्य के प्रति आकर्षित होकर रह जाता हैं। झरने की कल कल नाद व पक्षियों के मधुर ध्वनि से यहां के क्षेत्र के प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लग जाते हैं।

Photo of प्रयागराज के पास ऐसे चार वॉटरफॉल जिसको आप दो दिन के ट्रिप में कर सकते हैं एक्सप्लोर by Yadav Vishal

पुरवा जलप्रपात

पुरवा जलप्रपात प्रयागराज से लगभग 120 किलोमीटर और मध्य प्रदेश के रीवा से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। रीवा - सेमरिया रोड पे स्थित पुरवा जलप्रपात मध्य प्रदेश के सबसे खुबसुरत वॉटरफॉल में से एक हैं। चारों ओर हरियाली एवं झरने में दूध जैसी सफेदी देखकर इस वॉटरफॉल पर आपकी नजर ठहर जायेगी और कुछ टाइम के प्रयागराजलिए आप सब कुछ भूल कर बस इस वॉटरफॉल की खूबसूरती में खो जायेंगे। बरसात के समय झरनें में अपार जलराशि रहती हैं। पुरवा जलप्रपात लगभग  70 मीटर की ऊंचाई से एक कुंड में गिरता हैं। दूर-दूर से सैलानी इस खूबसूरत वॉटरफॉल का आनंद उठाने के लिए यहां आते हैं। झरने को देखने के लिए अलग अलग व्यू पाइंट बनाया गए हैं। बारिश के मौसम में यहां खूबसूरत नजारा दिखता हैं, अद्भुत सौंदर्य को देखकर सैलानी मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। यह एक फेमस पिकनिक स्पॉट हैं जहां आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के संग वीकेंड एंजॉय करने जा सकते हैं।

Photo of प्रयागराज के पास ऐसे चार वॉटरफॉल जिसको आप दो दिन के ट्रिप में कर सकते हैं एक्सप्लोर by Yadav Vishal

केवटी जलप्रपात

केवटी जलप्रपात प्रयागराज से लगभग 100 किलोमीटर और रीवा शहर से करीब 40 किलोमीटर दूरी पर स्थित हैं। केवटी जलप्रपात मोहना नदी पर बना हुआ हैं। इस वॉटरफॉल की खूबसूरती मानसून में देखने लायक़ होती हैं। इस वॉटरफॉल के चारों तरफ आपको हरियाली देखने को मिलती हैं। यह भारत का 24 वा सबसे ऊंचा झरना हैं। केवटी जलप्रपात अपनी आकर्षक सुंदरता से ट्रैकर्स और पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस वॉटरफॉल में आप नहा नहीं सकते अगर आप इस में नहाना चाहते हैं तो आपको ट्रैकिंग कर के वॉटरफॉल के निचले हिस्से में जाना होगा। यह वॉटरफॉल लगभग 130 मीटर ऊंचा हैं और इतने ऊंचाई से पानी को गिरते देखना हर पर्यटक को अपनी ओर आकर्षित करता हैं। वीकेंड में केवटी जलप्रपात और नजारा प्वाइंट के प्राकृतिक सौंदर्य के अदभुत नजारे देखने सैकड़ों पर्यटक यहां पहुंचते हैं। खासकर मानसून के मौसम में इसकी सुंदरता देखने लायक होती है। आप यहां अपने दोस्त, परिवार, पार्टनर के साथ सुकून भरे लम्हों का आनंद उठा सकते हैं।

Photo of प्रयागराज के पास ऐसे चार वॉटरफॉल जिसको आप दो दिन के ट्रिप में कर सकते हैं एक्सप्लोर by Yadav Vishal

बहुती जलप्रपात 

बहुती जलप्रपात प्रयागराज से लगभग 95 किलोमीटर और रीवा शहर से करीब 80 किलोमीटर दूरी पर स्थित हैं। यह मध्यप्रदेश का सबसे ऊँचा जलप्रपात हैं। यह जलप्रपात मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सेलर नदी पर स्थित हैं। इस वॉटरफॉल की ऊंचाई लगभग 198 मीटर हैं। यहां झरने का पानी करीब 198 मीटर की ऊंचाई से जब नीचे गिरता है तो नजारा बेहद ही रोमांचकारी होता है। जब आप इस वॉटरफॉल के पास पहुंचते हैं तो यह अपनी बूंदों से आपका स्वागत करता हैं। साथ ही इस जलप्रपात की मनमोहक आवाज हर समय आस पास के क्षेत्र में गूंजते रहती है। बहता हुआ पानी एक सुंदर मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता हैं। इस जगह को देखने के लिए काफी संख्या में सैलानी आते हैं। यहां का नजारा हर किसी का मन मोह लेता है। बहुती जलप्रपात में ऊँची पहाड़ी से पानी की कई जलधाराएँ नीचे गिरती है जिससे पहाड़ी पर एक ही समय में बहुत सी धाराएं दिखलाई देती हैं। यहां काफ़ी पर्यटक फोटोग्राफी और रील बनाने आते हैं। साथ ही साथ यह इंस्टाग्राम पे ट्रेंडिंग वॉटरफॉल में से भी एक हैं।

Photo of प्रयागराज के पास ऐसे चार वॉटरफॉल जिसको आप दो दिन के ट्रिप में कर सकते हैं एक्सप्लोर by Yadav Vishal

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads