पाँच सितारा होटलों में रुकने का प्लान मतलब सिर्फ़ रहने रहने में लाखों का खर्चा। दो केले ख़रीदो तो 600 रु. का बिल बना देते हैं। ख़बरें तो आप भी पढ़ते हो। अब रहने गए तो इसके साथ घूमने फिरने का अलग। कुल मिला कर पैसों पर तगड़ी चपत। क्यों न इससे अच्छा उन होमस्टे को चुना जाए, जो आपको इससे कम दाम में पाँच सितारा होटलों जैसा ही अनुभव दें।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें
आज हम बता रहे हैं ठहरने के लिए सबसे बेहतरीन उन होमस्टे के बारे में, जहाँ पर किराया तो मामूली है, लेकिन अनुभव है पाँच सितारा होटल सा।
ले बेले वे, नैनीताल
नौकुचियातल झील से लगभग 100 मीटर की दूरी पर, भीड़भाड़ से दूर इस शान्त होमस्टे में रहने का अनुभव शायद ही कोई छोड़ना चाहे। कुदरती पत्थरों और जंगलों की बेशकीमती लकड़ियों से बने इस होमस्टे में आपकी सारी सुविधाओं का ख़्याल रखा गया है। इसके साथ ही नज़दीक में झील है, जहाँ आप घूमने जा सकते हैं। दूसरे खेलों का भी आनन्द उठाने का पूरा मौक़ा भी है। जैसे बोटिंग, पैराग्लाइडिंग और ट्रेकिंग भी। एक केयरटेकर और एक खानसामे के साथ आप आपके खाने और रहने की पूरी व्यवस्था की गई है। उम्मीद है आपको ये होमस्टे पसन्द आया होगा, नहीं तो आप पास के ही पाँच सितारा होटल में रहने जा सकते हो। उसका खर्चा 13,000 रु. एक दिन का है।
क़ीमत- 8 लोगों के लिए इस होमस्टे की क़ीमत 12,000 रु. है।
शोबला पाइन रॉयल, मनाली
व्यास नदी और जोगनी झरने के बहुत नज़दीक में बना हुआ शोबला पाइन रॉयल होमस्टे आने वाले मनाली में रुकने के लिए शानदार जगह है। बालकनी के सामने से रोहतांग पास और हम्पता पहाड़ों के नज़ारे दिखते हों, तो सामान्य सी बात है, जगह ख़ूबसूरत दिखने लगेगी। रुकने का जो जादुई अनुभव महसूस करेंगे आप, आपके नाश्ते से लेकर आपका पूरा होमस्टे यादगार हो जाएगा।
एक बात और, अगर अपने हनीमून पर आना चाहते हैं, तो शायद ही इससे अच्छी रोमांटिक जगह आपको कहीं और देखने को मिले।
क़ीमत- 2,981 रु. में दो लोगों वाला एक प्राइवेट कमरा।
रोज़ी लेकसाइड रिट्रीट होमस्टे, उदयपुर
रोज़ी लेकसाइड रिट्रीट होमस्टे उदयपुर के चुनिन्दा बेहद पसन्द किये जाने वाले होमस्टे में एक है। इसका कारण लोगों के बीच अच्छी छवि होना है। मार्च 2015 की बुक में इस होमस्टे को रियो से पेरिस तक के बीच दुनिया के सबसे बढ़िया 30 होमस्टे में चुना था। एक बेहतरीन किचन, जहाँ पर आप चाहें तो अपने लिए खाना ख़ुद भी बना सकते हैं। अगर आपको यहाँ की कोई चीज़ पसन्द आ गई, जैसे कोई पेंटिंग या फिर कोई मूर्ति, तो आप इसको ख़रीद भी सकते हैं, बस फ़र्नीचर को छोड़कर। अगर आप काफ़ी समय तक उदयपुर में रहने का प्लान बनाना चाहते हैं, तो निश्चित रूप से आपको ताज लेक पैलेस में रुकने की बजाय यहाँ आने का सोचना चाहिए, क्योंकि ताज लेक पैलेस में रुकने की क़ीमत इसकी तुलना में कहीं ज़्यादा है।
क़ीमत- 4,081 रु. में दो लोगों के लिए प्राइवेट कमरा।
सी हट होमस्टे, कोच्चि
बालकनी का परदा हटाया तो सामने से सुदूर तक फैला हुआ अरब सागर दिखाई देता है। सी हट होमस्टे का नज़ारा है ही कुछ ऐसा। सी हट में रुकने के साथ-साथ आप यहाँ का खाना भी ज़रूर चखें। कारण है यहाँ का लोकल स्वाद, जो भीड़ भड़क्के वाली जगहों में कहीं खो जाता है।
अगर इसके बाद भी आप बोरियत से भर जाते हैं, तो यहाँ के दो उस्ताद टिंगू (कुत्ता) और पिल्लू (बिल्ली) आपको ख़ुशी से भर देंगे। सबसे अच्छी बात, यहाँ का किराया आपकी जेब पर बिल्कुल भी भारी नहीं होगा।
क़ीमत- 1,620 रु. में दो लोगों के लिए एक प्राइवेट कमरा।
कर्ली कोएल्हो कॉटेज, गोआ
अगर आप गोआ की किसी शान्त अच्छी सुकून वाली जगह को ढूँढ़ रहे हैं, जहाँ पर पार्टी का शोर नहीं है, तो आपको डोना पौला के इस कर्ली कोएल्हो कॉटेज के बारे में सोचना चाहिए। यहाँ पर आपकी सेवा के लिए एक केयरटेकर और एक खानसामा हमेशा मौजूद होता है। यहाँ पर पहुँचने के लिए आप मीरा-मार बीच पर उतर जाइए। वहाँ से पैदल ही मिलता है यह कॉटेज। वास्को डि गामा पोर्ट का नज़ारा और अगोड़ा क़िले की जलती हुई लाल लाइटें भी आपको आसानी से दिख जाएँगी। गोआ मैरिएट रिसॉर्ट में भी रुकने का प्लान आप बनाना चाहें तो देख सकते हैं, लेकिन उसकी क़ीमत कुछ ज़्यादा होगी।
क़ीमत- 6,026 रु. में 10 लोगों के लिए कॉटेज।
नेकलेस व्यू विला, हैदराबाद
हैदराबाद की बिरयानी तो लज़ीज़ है, इसमें कोई दोराय नहीं। लेकिन हैदराबाद घूमने और अपनी सुन्दरता के लिहाज़ से भी कम शानदार नहीं है। बंजारा पहाड़ियों पर बसा नेकलेस व्यू विला किसी भी बड़े पाँच सितारा होटल को तगड़ी टक्कर देता है। कई रेस्तराँ और कैफ़े के बीचों बीच स्थित इस विला में रहने का अनुभव वाकई दिल को छू लेने वाला है। यहाँ के केयरटेकर दशरथ आपके बहुत अच्छे मित्र बन जाएँगे। पार्टी, समारोह के लिए भी आप इस विला की बुकिंग कर सकते हैं।
क़ीमत- 9,461 रु. में एक दिन के लिए पूरा विला, जिसमें अधिकतम 10 लोग रह सकते हैं।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।
यह एक अनुवादित आर्टिकल है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें।