वीकेंड में दिल्ली के आसपास बसे इन बेहतरीन फ़ार्म हाउस पर शाम बिताने का है एक अलग ही मज़ा 

Tripoto
Photo of वीकेंड में दिल्ली के आसपास बसे इन बेहतरीन फ़ार्म हाउस पर शाम बिताने का है एक अलग ही मज़ा by Pooja Tomar Kshatrani

आजकल घूमने या फिर छुट्टियाँ बिताने लगभग हर कोई कहीं न कहीं जरुर जाता है। इन छुट्टियों में अगर ठहरने का इंतजाम किसी होटल के बजाए ऐसी जगह हो जो प्रकृति के करीब हो तो फिर सैर का मजा ही अलग होगा। अगर आप भी हरे भरे पेड़-पौधों, सुंदर से कॉटेज में छुट्टियाँ गुजारना चाहते हैं तो फार्म हाउस जाना बनता है। जहां आप प्रकृति की सुंदरता का एहसास करते हुए कुछ समय खुद के साथ बिता सकते हैं। आइए जानते हैं वो कौन से दिल्ली के फार्म हाउस है जहां आप ठहर सकते हैं। जहां आकर आपका माइंड हो जाएगा एकदम रिलैक्स। तो देर किस बात की, फटाफट से बनाइए प्लान और निकल जाइए वीकेंड मस्ती के लिए।

1. ओमेरा फ़ार्म स्टे (Omera The Farm Stay)

Photo of वीकेंड में दिल्ली के आसपास बसे इन बेहतरीन फ़ार्म हाउस पर शाम बिताने का है एक अलग ही मज़ा  1/1 by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

दिल्ली के आसपास घूमने और रहने के लिए ये एक बहुत ही अच्छा फॉर्म हाउस है जहां कच्ची झोपड़ियां है सेंटर ऑफ अट्रैक्शन। जो हैं पूरी तरह से एयर-कंडीशन्ड। इसके अलावा ये फॉर्म हाउस जिम, स्वीमिंग पूल और चारों ओर हरियाली से लैस है। गॉर्डन एरिया में बैठकर आप सुबह का नाश्ता सुकून से एंजॉय कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात कि आप यहां अपने पालतू जानवर भी साथ ला सकते हैं।

पता - Sector 111 Bajghera, Gurugram (Gurgaon) 122017 India

2. गोल्डेन टर्टल फ़ार्म (Golden Turtle Farm)

Photo of Omera The Farm Stay by Pooja Tomar Kshatrani

मानेसर में स्थित इस फॉर्म हाउस में बड़ों से लेकर बच्चों तक के लिए मनोरंजन के लिए हर एक चीज़ अवेलेबल है। स्वीमिंग पूल में है रिलैक्स करने के लिए। इसके अलावा गोल्फ, टेनिस, कैरम, बॉस्केट बॉल, फुटबॉल जैसे स्पोर्ट्स पर भी आप हाथ आजमा सकते हैं। यहां तक कि स्पॉ और मसाज की सुविधा भी यहां अवेलेबल है।

पता - B14, Bilaspur Chowk, Manesar 122105 India

3. सुरजीवन रिसोर्ट (Surjivan Resort)

Photo of Golden Turtle Farm by Pooja Tomar Kshatrani

एडवेंचर एक्टिविटीज़ का शौक है लेकिन कोरोना के चलते शहर से बाहर नहीं जाना चाहते तो मानेसर में बसे सुरजीवन रिसोर्ट आकर भी अपनी इस ख्वाहिश को पूरा किया जा सकता है। जहां क्लाइंबिंग, रैपलिंग, फ्लाइंग फॉक्स के ऑप्शन्स अवेलेबल हैं। यहां रूकने की भी पूरी व्यवस्था है। और लजीज़ खाना तो यहां की खास पहचान है।

पता - On Naurangpur Tauru Road, Opposite Classic Golf Resort. 29 Kms From Delhi, Gurugram (Gurgaon) 122105 India

4. पीपल कोठी (Peepal Kothi)

Photo of Surjivan Resort by Pooja Tomar Kshatrani

पीपल कोठी आकर हो जाएंगे रिलैक्स और रिफ्रेश। ये फॉर्म हाउस अरावली पहाड़ियों से घिरा हुआ है। काफी बड़े एरिया में फैला हुआ है ये फॉर्म हाउस। यहां रूकने के लिए आप अपनी पसंद के हिसाब से जगह का चुनाव कर सकते हैं। तरह-तरह के पक्षी, अलग-अलग तरह के स्पोर्ट्स जैसी कई सारी एक्टिविटीज यहां अवेलेबल हैं जो आपको एक सेकेंड भी बोर होने का मौका नहीं देती।

पता - Village Kota Khandewla Tehsil Tauru, Gurugram (Gurgaon) 222105 India

5. बन्नी खेरा फार्म (Banni Khera Farm)

Photo of Peepal Kothi by Pooja Tomar Kshatrani

बन्नी खेरा फार्म में आप ग्रामीण जीवन को देख पाएंगे, जो आपने अन्य फार्महाउस में नहीं देखा होगा। यहां आप बहुत आरामदायक और अच्छी तरह से सुसज्जित कमरों में रह सकते हैं, और आप कई पर्यावरण के अनुकूल गतिविधियों में भी शामिल हो सकते हैं। यहां की खासियत है कि यहां सब्जियां इनके खेतों में उगाई जाती हैं। आवास में संलग्न आधुनिक बाथरूम और प्रसाधन सामग्री के साथ हवेली में अच्छी तरह से सुसज्जित दस कमरे शामिल हैं। इसमें संलग्न बाथरूम के साथ 15 स्विस टेंट भी हैं जहाँ आप एडवेंचर का अनुभव भी कर सकते हैं। हवेली और तंबू दोनों में प्राकृतिक हरियाली से घिरी झील का नजारा देखने को मिलता है।

पता - Samar Gopalpur 500m from Corporation Bank, Rohtak 124007, Haryana India

6. प्रतापगढ़ फार्म (Pratapgarh Farm)

Photo of Banni Khera Farms Rohtak by Pooja Tomar Kshatrani

दिल्ली से महज 55 किमी की दूरी पर हरियाणा के झज्जर में बने इस फार्म में आप खुले हरे-भरे मैदानों और बहुत से प्राकृतिक दृश्यों का मजा ले सकते हैं। आजकल शहरी जीवनशैली में बहुत से बच्चे जिन्होंने गांव और खेतों को कभी नहीं देखा है उनके लिए ये जगह बिल्कुल अनोखी है। इस फार्म में दिन भर बहुत सी एक्टीविटी है करने के लिए। सितंबर का मौसम यहां घूमने के लिए बिल्कुल मुफीद है। इस फार्म में सैर करने के साथ ही बहुत सी एक्टीविटी जैसे ऊंट की सवारी करना, बहुत से देसी खेल खेलना और बहुत सी ग्रामीण जीवन से जुड़ी सामग्री को देखने का अपना अलग ही अनुभव है। आप यहां के ग्रामीण बाजार से अपने लिए कुछ खरीददारी भी कर सकते हैं।

पता - Pataudi Road District Jhajjar, Jhajjar 124103 India

7. रुद्रा फार्म हाउस (Rudra Farm House)

Photo of Pratapgarh Farms & Resorts by Pooja Tomar Kshatrani

रुद्र फार्म्स में आप पॉकेट-फ्रेंडली रेट पर शानदार प्रवास का आनंद ले सकते हैं। यहाँ एक गज़ेबो है जहाँ आप अपनी सुबह या शाम की चाय का आनंद ले सकते हैं, पानी में डुबकी लगाने और ताज़ा महसूस करने के लिए एक आउटडोर स्विमिंग पूल। इनके अलावा और भी कई सुविधाएं हैं जो आपको यहां मिलेंगी जो आपके यहां ठहरने को सार्थक बनाती हैं।

पता - Farm No.-14, Near Best Western Country Club, Pachgaon-Mohmadpur Road, Manesar - 122105

8. द कस्बा रिजाॅर्ट (The Kasbah Resort)

Photo of Rudra Farms by Pooja Tomar Kshatrani

सोनीपत में स्थित, कस्बा रिज़ॉर्ट फैमिली के साथ वीकेंड गुजारने के लिए सबसे अच्छी जगह है। आप आरामदायक टेंट में रह सकते हैं। बहु-व्यंजन रेस्तरां कुछ सबसे अधिक मुंह में पानी लाने वाले व्यंजन पेश करता है। अपने ठहरने की बुकिंग से पहले आप यहां अन्य सुविधाओं की भी जांच कर सकते हैं।

पता - 64th Milestone, National Highway-1 Tehsil-Ganaur, Sonipat 131101 India

9. अरावली विस्टा फार्म हाउस (Aravali Vista Farm House)

Photo of THE KASBAH RESORT by Pooja Tomar Kshatrani

अरावली विस्टा फार्म गोल्डन ग्रीन गोल्फ कोर्स रोड के निकट स्थित एक किफायती फार्महाउस है। आसपास के अरावली पहाड़ियों से अपना नाम प्राप्त करते हुए, रिसॉर्ट एक प्रदूषण मुक्त प्राकृतिक वातावरण प्रदान करता है। वीकेंड के लिए दिल्ली के पास यह सबसे अच्छा फार्महाउस है क्योंकि यह घुड़सवारी और शिविर जैसी कई बाहरी गतिविधियों की पेशकश करता है। रिज़ॉर्ट में अच्छी तरह से सुसज्जित लक्ज़री प्राइवेट कॉटेज, मिनी-सूट डबल रूम और मेन विला शामिल हैं। अच्छी तरह से प्रशिक्षित कर्मचारियों के आतिथ्य के साथ, रिज़ॉर्ट आवश्यकता के अनुसार इनडोर और आउटडोर विवाह और पार्टी हॉल भी प्रदान करता है।

पता - Village Sakatpur, Palra, Badshahpur, Gurugram, Haryana 122101

10. राजनिकास फार्म हाउस (Rajnikas Farm House)

Photo of ARAVALIVISTA by Pooja Tomar Kshatrani

अरावली पहाड़ियों के पास स्थित यह फार्महाउस चारों ओर से हरे-भरे आँगन से घिरा हुआ है और कहा जाता है कि इसे अरावली के पत्थरों से बनाया गया है। यह वीकेंड के लिए दिल्ली के पास सबसे अच्छे फार्महाउस में से एक है। 20 मीटर लंबे स्विमिंग पूल, जैविक खेतों और बगीचों की हरी-भरी हरियाली के साथ आप इस फार्महाउस में दो-तीन दिन सुकून से बिताने के लिए इस जगह का प्लान बनाया जा सकता है।

पता - Khasra No 922 Village Jonaecha Kalan, Neemrana, Tehsil Behror, 301706 Neemrana

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Must read: Dance Bars In Delhi, offbeat places near delhi, New Year Parties In Delhi, tourist places near delhi within 300 kms, road trip from delhi

Further Reads