क्या आप भी ट्रेवल ग्रुप के साथ कर रहे है यात्रा तो जरूर पता कर लें ये बातें

Tripoto
Photo of क्या आप भी ट्रेवल ग्रुप के साथ कर रहे है यात्रा तो जरूर पता कर लें ये बातें by Priya Yadav
Day 1

घूमना-फिरना हर किसी को पसंद है।फर्क बस इतना है कि किसी को अकेले में घूमना पसन्द है तो किसी को ग्रुप में। सब अपनी पसंद की जगह पर घूमने का चुनाव अपने हिसाब से करते है।आजकल घूमने-फिरने का ट्रेंड भी काफी बदल गया है और लोग घूमने के लिए ट्रेवल ग्रुप और ट्रेवल एजेंसी की मदद लेने लगे है। ये ग्रुप उन्हें कई सारे पैकेज और ऑफर बताते है जिससे की वो अपने बजट में ट्रेवल कर सके।आजकल लोग इसके तरफ काफी आकर्षित भी हो रहे है क्योंकि ये ग्रुप कम दाम में अच्छे पैकेज उपलब्ध कराता है।लेकिन इससे पहले की आप किसी ट्रेवल ग्रुप के साथ घूमने का प्लान बनाये उसके बारे में पूरी जानकारी ले ले।अन्यथा आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको उन्हीं बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका यात्रा से पहले संबंधित ट्रेवल ग्रुप से जानकारी लेनी चाहिए।

Photo of क्या आप भी ट्रेवल ग्रुप के साथ कर रहे है यात्रा तो जरूर पता कर लें ये बातें by Priya Yadav

टी एंड सी का अर्थ

जब भी कोई ट्रेवल ग्रुप कोई पोस्टर तैयार करता है तो वो उसमे वो सारी चीज़ों का ध्यान रखता है जिसे की लोग ज्यादा से ज्यादा उनकी ओर आकर्षित हो। लेकिन सभी अच्छी- अच्छी बातें लिखने के अलावा बारीक अक्षरों में टी एंड सी लिखा होता है जिसका अर्थ होता है टर्म एंड कंडीशन। जिस पर अक्सर लोगो का ध्यान नही जाता और बाद में उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।क्योंकि ये लिखने के बाद किसी भी व्यक्ति के लिए अपनी बात से पलटना बहुत आसान हो जाता है। इसलिए इस विषय में जरूर पूछें ले।

Photo of क्या आप भी ट्रेवल ग्रुप के साथ कर रहे है यात्रा तो जरूर पता कर लें ये बातें by Priya Yadav

कैंसलेशन और मेडिकल पॉलिसी के बारे में जान लें

इस तरह के पॉलिसी का निर्माण सभी ग्रुप करते है लेकिन वो उनसे जुड़ी सभी बातों को अपने ग्राहकों से साझा नही करते और न ही इनसे जुड़ी सभी बातों को हम विस्तार से पूछ सकते है क्योंकि उन्हें बताना सम्भव नही होगा। इस तरह की पॉलिसी के बारे में लिखित जानकारी अपने पास रखे ताकि आवश्यकता पड़ने पर आप अज्ञानी साबित न हो और जरूरत पड़ने पर इस पर क्लेम कर सके।

Photo of क्या आप भी ट्रेवल ग्रुप के साथ कर रहे है यात्रा तो जरूर पता कर लें ये बातें by Priya Yadav

रहने और खाने के विषय में

जब भी कोई ग्रुप इस तरह का दावा करे की वो आपको कम से कम दाम में अच्छे से अच्छा होटल दिलवायेगा तो ऐसी स्थिति में आप उनसे होटल के कमरों की तस्वीरो की मांग कर ताकि आपको पता हो की आपको कहा ठरना है।खाने के मेनू के बारे मे भी पूछे और मील की संख्या कितनी होगी ये भी पता करे।ताकि आपको पता हो आपको खाने पर कितना अतिरिक्त खर्च करना होगा।

किन चीजों का खर्च हमें उठाना है

जब आप ट्रेवस एजेंसी से यह पूछेंगे कि इस पैकेज में किन-किन चीजों का खर्च उठाया जा रहा है तो वे जवाब में रहना, खाना, घूमना आदि सब बताकर आपको संतुष्ट कर देंगे। इसलिए बेहतर होगा कि आप उनसे सवाल को घूमाकर पूछें कि किन चीजों का खर्च खुद से उठाना होगा।तब आप जान पाएंगे कि प्रसिद्ध जगहों की एंट्री फीस, रास्ते में पड़ने वाले टोल आदि चीजों के लिए रूपये आपको अपनी जेब से ढीले करना होगे।

तो अगर आप अगली बार किसी ट्रेवल ग्रुप के साथ यात्रा पर निकले तो इन बातों का ध्यान रख के बहुत सी परेशानियों से बच सकते है और अपनी यात्रा का सुखद अनुभव ले सकते है।

Photo of क्या आप भी ट्रेवल ग्रुप के साथ कर रहे है यात्रा तो जरूर पता कर लें ये बातें by Priya Yadav

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads