केरल की 7 छिपी हुई जगहें, सैलानी अक्सर इन जगहों को कर देते हैं नजरंदाज

Tripoto
Photo of केरल की 7 छिपी हुई जगहें, सैलानी अक्सर इन जगहों को कर देते हैं नजरंदाज by Rishabh Dev

केरल अपने खूबसूरत समुद्र तटों, बैकवाटर्स, चाय के बागानों और शानदार झीलों के लिए जाना जाता है। प्रकृति प्रेमी और रोमांच का शौकीन रखने वालों के लिए केरल किसी जन्नत से कम नहीं है। यही वजह है कि बड़ी संख्या में सैलानी केरल को एक्सप्लोर करने के लिए आते हैं। केरल की ज्यादातर जगहों पर आपको लोगों की भीड़ मिलेगी लेकिन कुछ जगहें ऐसी भी हैं जहां कम लोग मिलेंगे। केरल की ऐसी ऑफबीट जगहों पर जाने का अनुभव ही अलग मिलता है। हम आपको केरल की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

1- गावी

केरल में अगर आपको कई सुंदर नजारे देखने को मिलेंगे लेकिन गावी जैसी खूबसूरती और कहीं देखने को नहीं मिलेगी। गावी केरल के पतनमतिट्टा जिले का एक बेहद सुंदर गांव है। गावी गांव पेरियार टाइगर रिजर्व जंगल के पास में है और कुमली से 28 किमी. की दूरी पर है। यहां आपको दूर-दूर तक हरियाली और पहाड़ देखने को मिलेंगे। इसके अलावा यहां पर आप बेहद शानदार झील को देख सकते हैं। केरल में ऐसी जगह देखकर आपका दिन बन जाएगा।

2- नेल्लियमपथी

केरल का नेल्लियमपथी ऐसे लोगों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है जिनको अनछुई जगहों पर जाना पसंद है। नेल्लियमपथी पलक्कड़ जिले में आता और पलक्कड़ से लगभग 58 किमी. की दूरी पर है। नेल्लियमपथी के पहाड़ों को देखकर आपका मन खुश हो जाएगा। नेल्लियमपथी के पहाड़ 467 मीटर से 1572 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं। यहां पर पहाड़ों के सुंदर नजारे तो हैं ही इसके अलावा आप यहां ट्रेकिंग, कैंपिंग, बोटिंग और चाय के बागानों को देख सकते हैं।

3- चेंब्रा पीक

चेब्रा पीक केरल की और शानदार जगह है। चेंब्रा पीक वायनाड जिले की सबसे ऊंची चोटी और एक शानदार जगह के लिए जानी जाती है। चेंब्रा पीक समुद्र तल से 2,100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। चेंब्रा पीक तक जाने के लिए पहले आपको अनुमति लेनी पड़ती है। इस खूबसूरत रास्ते में आपको बेहद अच्छे-अच्छे दृश्य देखने को मिलेंगे। इस रास्ते में ही दिल के आकार की एक झील भी है। चेंब्रा पीक से दिखाई देने वाला नजारा बेहद सुंदर और लुभावना है। ऐसे नजारों को आप कभी भूल नहीं पाएंगे।

4- अय्यमपुजहा

Photo of केरल की 7 छिपी हुई जगहें, सैलानी अक्सर इन जगहों को कर देते हैं नजरंदाज by Rishabh Dev

अय्यमपुजहा केरल की उन जगहों में से एक है जिनके बारे में आपको इंटरनेट पर भी बहुत कम जानकारी मिलेगी। यहां आपको पहाड़, हरियाली और झरने सब कुछ एक साथ देखने मिलेंगे। अय्यमपुजहा केरल के अंगमाल्य इरनाकुलम जिले का एक छोटा-सा गांव है। इस जगह पर आपको सैलानी कम मिलेंगे लेकिन सुंदरता के मामले में ये जगह किसी से भी कम नहीं है। आपको एक बार यहां जरूर आना चाहिए।

5- वेगामन

केरल की अद्भुत सुंदरता के गुलदस्ते में वेगामन एक महकते फूल की तरह है जो हर किसी को मोह लेता है। वेगामन केरल के इडुक्की जिले का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। समुद्र तल से 1,200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित वेगामन हिल स्टेशन अपने टीलों के कारण फेमस है। वेगामन में देखने के लिए मरमला झरना, तंगलपारा पहाड़ी, मुट्टकुन्न, मुंडकायम घाट और चीड़ के जंगल हैं। इसके अलावा हरी घास के चादर इस जगह को और भी सुंदर बनाती है।

6- वेम्बनाड लेक

केरल में एक शानदार जगह है, कुमारकोम। इसी कुमारकोम में एक खूबसूरत लेक है जिसे वेम्बनाड झील के नाम से जाना जाता है। वेम्बनाड लेक केरल की सबसे बड़ी झील है जो केरल के कई जगहों पर फैली हुई है। इस झील को अलग-अलग जगह पर अलग-अलग नाम से जाना जाता है। कोच्चि में इसे कोच्चि झील, कोट्टयम में वेम्बनाड लेक और कुट्टनद में इसे पुन्नमदा लेक के नाम से जाना जाता है। इस झील में आप बोटिंग कर सकते हैं।

7- वज़हचल वाटरफॉल

आपने केरल का फेमस अथिरापल्ली झरने के बारे में तो सुना ही होगा। इसी झरने पर बाहुबली मूवी के एस सीन की शूटिंग हुई थी। इस झरने के 3 किमी. की दूरी पर एक और सुंदर वाटरफॉल है जिसे वज़हचल झरने के नाम से जानते हैं। पहाड़ों से गिरता इस झरने को गिरते हुए देखना वाकई में एक शानदार नजारा होगा। यहां पर एक गार्डन भी बना हुआ है जिसमें बैठकर आप इस सुंदर झरने को निहार सकते हैं।

क्या आपने केरल की इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads