कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। जब आप कश्मीर की यात्रा करेंगे तो आपको भी ऐसा ही कुछ एहसास होगा। वादियां, जंगल और झरने कश्मीर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। बर्फ से ढंके पहाड़ और घने जंगल के दिलकश नजारों के लिए हर कोई कश्मीर जाने की हसरत रखता है। वैसे तो कश्मीर में कई खूबसूरत और शानदार जगहें हैं लेकिन आपको अहरबाल झरना जरूर देखना चाहिए। कश्मीर के इस वाटरफॉल को अपनी बकेट लिस्ट में जोड़ लीजिए।
अहरबाल झरने को कश्मीर का नियाग्रा फॉल्स भी कहा जाता है। अहरबाल वाटरफॉल समुद्र तल से 7,434 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। कश्मीर के कुलगाम जिले में स्थित ये झरना राजधानी श्रीनगर से 70 किमी. की दूरी पर है। अहरबाल झरना झेलम की विशभ नदी पर स्थित है। जब विशभ नदी 25 मीटर की ऊँचाई से नीचे गिरती है तो वो नजारा देखकर आप हैरान रह जाएंगे।
कैसे पहुँचे?
फ्लाइट से: अगर आप वायु मार्ग से अहरबाल वाटरफॉल जाना चाहते हैं तो सबसे निकटतम श्रीनगर एयरपोर्ट है। एयरपोर्ट से अहरबाल झरने की दूरी लगभग 65 किमी. है। आप टैक्सी बुक करके अहरबाल वाटरफॉल पहुँच सकते हैं।
ट्रेन से: यदि आप रेल मार्ग से अहरबाल वाटरफॉल जाने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन अनंतनाग है। अनंतनाग से अहरबाल की दूरी लगभग 45 किमी. की दूरी पर है। आप टैक्सी से अपने गंतव्य तक पहुँच सकते हैं।
वाया रोड: अगर आपके पास खुद की गाड़ी है तो आराम से अहरबाल झरने तक पहुँच सकते हैं। श्रीनगर से अहरबाल के लिए कोई डायरेक्ट बस नहीं मिलेगी। आप सोपियन तक बस से आ सकते हैं। उसते बाद अपनी मंजिल तक पहुँचने के लिए टैक्सी या सूमो लेनी होगी।
क्या करें?
झरने को देखें
अहरबाल वाटरफॉल कश्मीर की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। देवदार और चीड़ के जंगलों से घिरी घाटी में स्थित ये झरना वाकई मन मोहने वाला है। लगभग 25 मीटर की ऊँचाई से गिरते हुए पानी को देखना एक अलग एहसास है। अहरबाल वाटरफॉल में आपको भीड़ जैसा कुछ नहीं मिलेगा। आप शांति और सुकून के बीच यहाँ घंटों बैठ सकते हैं।
फोटोग्राफी
अहरबाल वाटरफॉल घूमने वालों के लिए तो शानादार जगह है ही। इसके अलावा ये जगह फोटोंग्राफर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। शांत और प्राकृतिक खूबसूरती से भरी इस जगह पर कैमरे में कैद करने के लिए काफी कुछ है। यहाँ की फोटो देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। इसके अलावा आप यहाँ फिशिंग भी कर सकते हैं। कश्मीर के स्थानीय लोगों से भी बातचीत की जा सकती है।
कौसर नाग लेक
अहरबाल झरने के पास में ही शानदार कौसर नाग लेक है। इस झील को देखने के लिए आपको अहरबाल से ट्रेकिंग करनी होगी। अगर आपको रोमांच पसंद है तो कौसर नाग लेक तक ट्रेक करने में मजा आएगा। कौसर नाग लेक समुद्र तल से 12,000 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। सर्दियों आप यहाँ स्कीइंग भी कर सकते हैं। इसके अलावा ये जगह कैंपिंग के लिए भी बढ़िया है। प्रकृति की सुंदरता को करीब से देखने के लिए कौसर नाग लेक शानदार है।
चिरनबाल
अहरबाल के पास मे कई खूबसूरत जगहें हैं जिनको देखा जा सकता है। उनमें से ही एक है, चिरनबाल। चिरनबाल एक हरी भरी जगह है जो चारों तरफ से जंगल और पहाड़ों से घिरा हुआ है। इस खूबसूरत मैदान में आप टहल सकते हैं और कश्मीर की खूबसूरती को देख सकते हैं। ऐसी शांत जगह पर इस प्रकार की सुंदर जगह मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं है। ऐसे ही कई चमत्कार को अपने में समेटे हुए है कश्मीर।
कब जाएं?
कश्मीर के अहरबाल झरने को देखने का सबसे बेस्ट टाइम सितंबर और अक्टूबर का महीना है। उस समय प्रकृति गुलाबी होने लगती है। जिससे ये जगह और भी खूबसूरत हो जाती है। घने जंगलों के बीच स्थित अहरबाल वाटरफॉल को आप घंटों निहार सकते हैं। अहरबाल से खूबसूरत सनसेट भी दिखाई देता है।
कहाँ ठहरें?
अहरबाल वाटरफॉल का इलाका अभी बहुत ज्यादा विकसित नहीं हुआ है। इस वजह से ठहरने के आपको यहाँ बहुत ज्यादा विकल्प नहीं मिलेंगे। झरने के पास में ही एक टूरिस्ट बंगला है। जिसमें आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ होमस्टे हैं जहाँ आप ठहर सकते हैं।
सुझाव:
1- अहरबाल झरने के पास में कोई बैंक और एटीएम नहीं है। सबसे नजदीकी एटीएम सोपियन में है। इसलिए अपने साथ कैश लेकर चलें।
2- अहरबाल में खाने के लिए होटल नहीं है। कुछ छोटी-छोटी दुकानें हैं इसलिए आपको इसका भी इंतजाम भी पहले से करना होगा।
क्या आपने कश्मीर की इस जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।