हर यात्री कई जगह घूमता है, कई जगहें देखता है और कई अनुभव बटोरता है। लेकिन कुछ जगहें ऐसी होती हैं जो एक भटकते मुसाफिर को घर जैसी लगती हैं, जहाँ का सफर अपने आप में ही एक अलग सुकून देता है और मंज़िल के सुंदर नज़ारों के लिए कितनी भी मुश्किलें बिना शिकायत झेली जा सकती हैं। मेरे लिए मेरी वो मंज़िल है समुद्रतट! क्योंकि अथाह समुद्रतट अपने आप में कुछ ऐसे अनुभव समेटे हुए है जो आपको और कहीं नहीं मिलते।
आपने इनमें से कितने अनुभवों से वाकिफ हैं?
1. अथाह समुद्र का नज़ारा मतलब टेंशन से छुटकारा

समुद्रतट को देखते ही एक अलग सा सुकून मिलता है और हम सारी मुश्किलें, थकान और टेंशन भूल जाते हैं। शायद इसकी वजह है समुद्र की अथाह सीमा, इतने विशाल समुद्र के आगे हमें अपनी हस्ती बड़ी ही छोटी लगती है और इसलिए ही शायद हर परेशानी लहरों के शोर में कहीं गुम सी हो जाती हैं। और ये सिर्फ मेरा या कुछ यात्रियों का ही अनुभव नहीं है, बल्कि अब तो रिसर्च भी ये कहती है बीच पर वक्त बिताने से आपकी ज़िंदगी खुशहाल बनती है! मुझे तो पहले से ही पता था!
2. सुबह अलार्म नहीं, लहरों के संगीत से खुलती है नींद

जहाँ शहरों में सुबह उठने के लिए ढेरों अलार्म लगाने पड़ते हैं और फिर भी बिस्तर से उठने का मन नहीं करता, लेकिन अगर सुबह किसी बीच पर हो तो लहरों की मद्धम आवाज़ बड़े प्यार से नींद से जगाती है और नीले समुद्र का नज़ारा पहली झलक में ही जोश से भर देता है। अब ऐसे में कोई बिस्तर में लेटे हुए वक्त कैसे ज़ाया कर सकता है।
सुबह तो सुबह, लेकिन रात को जब यही लहरों का संगीत थपकी देकर सुलाता है तो इससे बेहतर नींद नशायद ही कहीं और मिलती हो!
3. लहरों पर छई-छपा छई!

चाहे बच्चा हो या बूढ़ा या नौजवान, ऐसा शायद ही कोई इंसान हो जिसने समुद्रतट पर जाकर लहरों के साथ ना खेला हो। तेज़ी से आती लहरों पर छपाक से कूदना या उनसे रेस लगाना, फिर गीली रेत पर खड़े हो जाना और सफेद लहरों के पैरों को छूने का इंतज़ार करना। जैसे जैसे पानी पीछे हटता है, पैरों तले ज़मीन धीमे-धीमे खिसकने लगती है और चेहरे पर अपने आप ही एक बड़ी सी मुस्कान आ जाती है! यही अनुभव तो बीच पर बिताए वक्त को खास बनाता है। अब इतने सारे मज़ेदार पलों को समेटे समुद्रतट से कोई दूर रहे तो कैसे?
4. लहरों पर रोमांच

बीच के किनारे पर बैठकर तो सब शांति का मज़ा लेते हैं लेकिन समुद्रतट तो रोमांच पसंद लोगों के लिए भी ढेर सारे खेलों का इंतज़ाम करता है। अब चाहे वो विशाल समुद्रतट पर हिचकोले खाती, छोटी सी फेरी का सफर हो या तेज़ दौड़ती जेट स्की की सवारी!
एडवेंचर स्पोर्ट्स ने समुद्रतट की ज़िंदगी को और मज़ेदार और रोमांचक बना दिया है। पैरासेलिंग हो या स्कूबा डाइविंग कर समुद्र की गहराइयों में जाकर समुद्री जीवों से मुलाकात, ऐसे अनुभव कहीं और नहीं मिलेंगे।
5. समुद्र में डूबता सूरज

अगर आपने ज़िंदगी में समुद्रतट पर डूबते सूरत का नज़ारा नहीं देखा तो शायद आपने ज़िंदगी जी ही नहीं। जब नारंगी आसमान के बैकग्राउंड में समुद्र और सूरज एक हो रहे होते हैं तो बाकी कुछ नज़र ही नहीं आता। जो लहरें सुबह नीली और सफेद नज़र आ रही थीं अब उनपर एक सुनहरी चमक है और ऐसा लगता है कि आप पानी नहीं बल्कि पिघलते सोने को देख रहे हों! रेत पर बैठकर, हाथ में एक बियर का ग्लास लिए ये नज़ारा किसी जन्नत की सैर से कम नहीं है।
6. बीच और बॉनफायर यानि परफेक्ट कॉम्बिनेशन

रेत पर बैठे चार यार, गिटार की धुन, लहरों का बैकग्राउंड म्यूज़िक और बीच में जलती बॉनफायर, हर सफर को यादगार बनाने की परफेक्ट रेसिपी है ये, यकीन नहीं होता तो कोई भी फिल्म ही उठाकर देख लीजिए! बीच और बॉनफायर का कॉम्बिनेशन उतनी ही परफेक्ट है जितना चाय और पहाड़ों का !
7. चमकते बीच का अनोखा अनुभव

चमकते समुद्रतट का नज़ारा, ये अनुभव शायद हर किसी की किस्मत में नहीं होता, लेकिन एक बार जो किसी ने ये नज़ारा देख लिया तो ज़िंदगी भर नहीं भूलता। बायोल्यूमिनेन्स की ये प्रकिया कुछ ही समुद्रतटों पर दिखाई देती है, जब पानी में मौजूद फायटोप्लैंकटन लहरों से टकराकर बीच पर सितारों की तरह बिखर जाते हैं। रात के अंधेरे में कुछ सुनाई देता है तो बस लहरों का शोर और कुछ दिखाई देता है तो वो है चमकता पानी! जब आप ये अनुभव पहली बार करते हैं तो दिल में अजीब सी ही खुशी और हैरानी छा जाती है, कुदरत के इस करिश्में पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है लेकिन आँखों देखा झुटलाया भी कैसे जाए! ये अनुभव सिर्फ समुद्रतट ही आपको दे सकते हैं और कोई जगह नहीं!
समुद्रतट पर आपका सबसे पसंदीदा अनुभव क्या है हमें कॉमेंट में बताएँ।
आप भी अपनी यात्राओं के मज़ेदार किस्से और अनुभव Tripoto पर लिखें और Tripoto क्रेडिट्स कमाकर टूर पैकेज पर डिस्काउँट पाएँ।
रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा से जुड़ी जानकारी के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।