अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की रूपरेखा तय, 16 से 22 जनवरी के बीच सम्पन्न होंगे ये अनुष्ठान

Tripoto
5th Jan 2024
Photo of अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की रूपरेखा तय, 16 से 22 जनवरी के बीच सम्पन्न होंगे ये अनुष्ठान by Priya Yadav


         जैसा की हम सभी जानते है कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों शोरों पर है।पूरा देश इस शुभ दिन के इंतजार में हैं जब राम लल्ला अपने महल में विराजमान होंगे।22 जनवरी 2024 के दिन शुभ मुहूर्त में यह कार्य संपन्न होगा।लेकिन उससे पहले ही कई प्रकार की पूजा और अनुष्ठान के कार्य कई दिनों पहले से ही अयोध्या में शुरू हो जाएंगे।ऐसे में अयोध्या में सात दिनों तक बड़े पैमाने पर अनुष्ठान प्रक्रिया चलेगी, जो 16 जनवरी से शुरू होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 22 जनवरी को श्री राम लला (भगवान राम अपने बाल रूप में) के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में श्रीराम अपने दिव्य-भव्य मंदिर में विराजमान होंगे।

Photo of अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की रूपरेखा तय, 16 से 22 जनवरी के बीच सम्पन्न होंगे ये अनुष्ठान by Priya Yadav

    
     अगर आप भी इस पावन अवसर का हिस्सा बनने के इच्छुक है तो मंदिर ट्रस्ट के द्वारा जारी सात दिवसीय कार्यक्रम इस प्रकार है।

मंदिर ट्रस्ट द्वारा जारी सात दिवसीय कार्यक्रम

16 जनवरी: मंदिर ट्रस्ट द्वारा नियुक्त यजमान द्वारा प्रायश्चित, सरयू नदी के तट पर दशाविद स्नान, विष्णु पूजा और गोदान।

17 जनवरी: रामलला की मूर्ति को नगर भ्रमण के लिए निकला जायेगा और मंगल कलश में सरयू जल लेकर श्रद्धालु मंदिर पहुंचेंगे।

18 जनवरी: गणेश अंबिका पूजा, वरुण पूजा, मातृका पूजा, ब्राह्मण वरण, वास्तु पूजा आदि के साथ औपचारिक अनुष्ठान शुरू होंगे।

19 जनवरी: अग्नि स्थापना, नवग्रह स्थापना और हवन की स्थापना की जाएगी।

20 जनवरी: मंदिर के गर्भगृह को सरयू के पवित्र जल से धोने के बाद वास्तु शांति और अन्नाधिवास किया जाएगा।

21 जनवरी: 125 कलशों से राम लल्ला के दिव्य स्नान के बाद शय्याधिवास किया जाएगा।

22 जनवरी: सुबह पूजा के बाद दोपहर में मृगशिरा नक्षत्र में रामल्ला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

Photo of अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की रूपरेखा तय, 16 से 22 जनवरी के बीच सम्पन्न होंगे ये अनुष्ठान by Priya Yadav

    
प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त है महज 84 सेकंड का

आप की जानकारी के लिए बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुभ मुहूर्त बहुत ही अल्प समय के लिए है,यह समय केवल 84 सेकंड के लिए है।जिसका चुनाव काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ के द्वारा किया गया है।ये शुभ मुहूर्त मात्र 84 सेकंड का होगा जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमे कमेंट में जरुर बताए।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें। जल्द ही शुरू होगी हेलीकॉप्टर सुविधा

Further Reads