प्यार में पड़े दो लोगों के लिए शादी करना और फिर हनीमून ट्रिप पर जाना बेहद सामान्य सी बात है। लेकिन जिस कपल को ट्रैवल करना पसंद हो, उनके लिए हनीमून ट्रिप बेहद खास होती है। यहाँ मैं उन ट्रैवलर कपल्स के लिए एक प्रेरणादायक कहानी लेकर आई हूं। जिन्हें अपने पार्टनर के साथ घूमना पसंद होता है। जैसा कि मुझे भी बहुत पसंद है। तो चलिए आज यहाँ हम आपको एक ऐसे कपल के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने शादी के बाद एक साल तक हनीमून मनाया और इस दौरान उन्होंने दुनिया के 33 देशों का दौरा किया।
ट्रैवल के दीवाने इस कपल का नाम 'निक और जो ऑस्ट है। इस कपल ने शादी से पहले, दो साल तक बचत की और शादी करने के बाद अपनी नौकरी छोड़ी और लगभग एक साल लंबे हनीमून ट्रिप पर चले गए । इसके लिए दुनिया भले ही इन्हें पागल कह सकती है, लेकिन यह सच है। दोनों ने एक-दूसरे से शादी के बाद साथ ट्रैवल करने का वादा लिया था, तब जाकर शादी के लिए राजी हुए थे। सबसे खास बात यह है कि उन्होंने एक-दूसरे से किया हुआ वादा बड़ी शिद्दत से निभाया और एक दूसरे को खुशियों और पसंद का ध्यान रखा। मैंने जब इन दोनों के बारे में पढ़ा तो खुद को रोक नहीं पाई इनकी खूबसूरत कहानी को आप सभी तक पहुंचने से। क्यूंकि इन दोनों जैसे खूबसूरत नवविवाहित जोड़े हमारे देश में भी है। जो ऐसी खूबसूरत यात्राओं में अपनी रुचि रखते है।
इस कपल ने 31 दिसंबर 2017 को न्यू जर्सी में शादी की थी। इसके बाद दोनों ने अपनी शादी के कपड़े पैक किए और लगभग एक साल के हनीमून ट्रिप पर निकल गए। दोनों के टूर का 33वां और अंतिम डेस्टिनेशन सेशेल्स था, जहाॅं यह कपल अपनी शादी के कपड़ों में हिंद महासागर में तैरता नजर आया। इस टूर के दौरान दोनों ने मालदीव में काफी समय बिताया, तुर्की की गलियों में घूमे, भारत में ताजमहल के सामने खड़े होकर फोटो के लिए पोज दिया, माउंट ऐवरेस्ट तक हेलिकॉप्टर से गए, न्यू यॉर्क के सेंट्रल पार्क में पिकनिक मनाया और जापान में काफी दिनों तक घूमते रहे। तो आइए देखते है इस कपल कि कुछ बेहतरीन तस्वीरें।
निक और जो का लगभग एक साल तक चलने वाला यह हनीमून ट्रिप अक्टूबर 2018 में समाप्त हुआ था। दोनों ने अपने हनीमून ट्रिप की कुछ बेहतरीन तस्वीरें इंस्टाग्राम शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद आपको भी अपने पार्टनर के साथ ऐसे किसी ट्रिप पर जाने का मन करेगा।
क्या आपने भी ऐसी कोई बेहतरीन यात्रा की हैं। कैसा रहा वो अनुभव? अपना सफरनामा यहां साझा करें।
रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।