थकान भरी ज़िन्दगी से चुरा लो कुछ पल ख़ामोशी के, जहाँ आपके सिवा कोई दूसरा न हो। अन्तहीन लड़ाइयों से भरी है हमारी आपकी ज़िन्दगी, जहाँ इतनी सी फुरसत होना चमत्कार ही है। लेकिन एक दिन तो आपका ख़ुद का होना चाहिए, कि नहीं। एक प्यारा सा आइलैंड, जहाँ आप अपने लिए भी थोड़ा समय बिता सको।
कभी इन बातों पर ग़ौर करना, तो एक बार नज़र डाल लेना उन 12 आइलैंड पर भी जो आपको सबसे अच्छा अनुभव देने के लिए तैयार किए गए हैं।
1. विनी फॉर्म
कहाँ है- कोल्लम, केरल, भारत
पानी से घिरा हुआ यह आइलैंड खाने के मामले में अपने शुद्ध देसी खेतों का पका अनाज आपको परोसता है। एक दिन का सुकूनभरा समय यहाँ पर यादगार होगा। मानो बचपन में जाकर किसी पिकनिक पर आ गए हों।
पानी से घिरा हुआ है ये फॉर्म तो ज़ाहिर सी बात है पानी के खेल बहुतायत में होंगे। गाँव का जीवन है यहाँ... और दोपहरें शाम सी सादी। प्रेम जीवन का ज़ायका तेज़ करने या फिर खूब भड़क तड़क वाली ज़िन्दगी को कुछ शान्त करने के लिए अच्छी जगह है।
2. कयाल रिट्रीट आइलैंड
कहाँ है- कक्काथुरुथू, एरामाल्लूर, एलेप्पी, केरल
नेशनल जियोग्राफ़िक की सीरीज़, 'अराउंड द वर्ल्ड इन 24 आर्स' की लिस्ट में एक नाम इस आइलैंड का भी है। योग, आयुर्वेद और केरल की देसी संस्कृति जानने के लिए एक बेहतर जगह का चुनाव यहाँ आकर थम जाता है।
यह आइलैंड कोच्चि हवाई अड्डे से एक घंटे की दूरी पर है। यहाँ पहुँचने के लिए बोट से वेम्बनाड झील भी पार करनी होती है। और फिर मिलता है पानी और हरे पेड़ों की छाँव में खेलता यह आइलैंड।
3. केएम का ग्रीन आइलैंड रिसॉर्ट
कहाँ है- पूथोट्टा, कोच्चि, भारत
कोच्चि से कुछ दूरी पर स्थित यह जगह छुट्टी के अच्छे दिन को और बेहतर बनाने के लिए सही चुनाव है। शाम को यादगार बनाने के लिए लोग मछलियाँ पकड़ने निकल जाते हैं, वहीं कुछ देखने जाते हैं सूर्यास्त, जो यहाँ की ख़ासियत है, वहीं कुछ लोग ताड़ी का आनंद लेते हैं। सबका अपना अंदाज़ है, जो जैसा पाना चाहे।
और ये भी ख़ूब है कि तीनों ही जगह पर लोगों का ठीक ठाक जत्था पहुँचता है।
4. बैम्बू लैगून बैकवाटर फ्रंट रिसॉर्ट्स
कहाँ है- नेहरुट्राफी वार्ड, पुन्नमदा, अलापुझा, केरल
पुन्नमदा बैकवाटर्स से परे, बैम्बू लैगून आकर वही एहसास होता है जो प्रकृति की गोद में आकर होता है। जिनको पानी का चस्का है, उनके लिए यहाँ क्रूज़ की भी सुविधा है।
कोच्चि हवाई अड्डे से क़रीब 50 किमी0 दूरी होगी इसकी, वहीं यह रेलवे स्टेशन से 5 किमी0 दूर है। केरल की संस्कृति का एक सुखद अनुभव यहाँ आकर मिलता है।
5. लॉन्ग बीच आईलैंड, पलाऊ
कहाँ है- कोरोर और पेलीली के बीच, कोरोर, पलाऊ
उत्तरी पेसेफ़िक सागर के पश्चिमी हिस्से पर बसा हुआ यह आइलैंड पर बजट में कैंपसाइट और निजी बंगला उपलब्ध है। ताज़ी मछलियों के संग बार्बेक्यू डिनर इस सबसे शान्ततम जगह को और लज़ीज़ बनाता है। पलाऊ की इस जगह पर 500 से अधिक झीलें हैं जहाँ होती है ढेर सारी जेली मछलियाँ। और उनके संग डाइविंग का स्वर्ग सा अनुभव भी।
6. लगून ऑफ़ ताहा रिसॉर्ट एवं स्पा
कहाँ है- मोटू टाउटाऊ, फ्रेंच पोलिनेशिया
मोटु टु मतलब 'महिलाओं का आइलैंड'। 23 एकड़ में बसा यह आइलैंड सफ़ेद रेत के बीचों से घिरा हुआ है। नारियल के पेड़ों की छाँव इस जगह में और रंग भर देती है।
राइटी हवाई अड्डे पर उतरकर शटल बोट के माध्यम से यहाँ पहुँच सकते हैं। साफ़ पानी का नीला रंग इस जगह को थोड़ा शराबी भी बना देता है। फ़िरोज़ा नीले लैगून और प्रवाल बगीचों के बीच दिन गुज़ारने के लिए जगह अच्छी है।
7. मैलोडी की
कहाँ है- मैलोडी की, फ़्लोरिडा की
ठीक दाम पर यह आइलैंड सेवा में उपलब्ध है। एक शाम बिताने के लिए 3200 वर्ग फ़ीट के इस विला में रहने के लिए इससे अच्छी जगह शायद ही मिले। यहाँ के किसी भी कमरे में रहें, समुद्र से साब्दा तो होता रहेगा। उनसे भी अलग अगर यहाँ कुछ देखने लायक है तो वो हैं यहाँ के सूर्योदय और सूर्यास्त।
8. पाम आइलैंड ग्रेनेडाइंस रिसॉर्ट
कहाँ है- पाम आइलैंड, यूनियन आइलैंड
अगर इन होटलों पर ग़ौर करें तो प्रकृति का विशेष ध्यान कर बनाए गए हैं ये सारे। इसीलिए यहाँ के बीचों का इतना नुकसान नहीं हुआ है जितना गोआ के बीचों का।
9. थाच केए, बेलीज
कहाँ है- इसला सेंट, डेंजरिगा, बेलीज
किसी छुट्टी को और सुन्दर बनाने के लिए थाच केए का चुनाव धोख़ा नहीं देता है। दक्षिण बेलिज़ से 9 मील की दूरी पर स्थित थाच केए समुद्र से सीधा जुड़ते हो आप।
बेलिज़ के नीले समुद्र में स्कूबा डाइव और स्नोरकेलिंग के लिए उपयुक्त जगह है। समुद्र में समय बिताने के अलावा लोग मछलियाँ पकड़ने भी जाते हैं यहाँ।
10. लौकाला द्वीप
कहाँ है- लौकाला द्वीप, फ़िजी
फ़िजी की सांस्कृतिक विरासत दिखती है इस लौकाला द्वीप पर, जहाँ स्वागत को सजाए जाते हैं फ़िजियन घोड़े। फ़िजी के इन गाँवों ने जिस तरह से अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजा है, वो देखने लायक है। कला का वो रुतबा हर जगह दिखता है।
यहाँ के लोगों का सबसे बड़ा चुनाव यह तय करना होता है कि सूर्यास्त देखा जाए या फिर फ़िजी के गुनगुने पानी में स्कूबा डाइव के लिए जाएँ। और नीचे दिखाई देती सफ़ेद चट्टान यहाँ के लोगों का प्रमुख आकर्षण का केन्द्र है।
11. ड्राइ आइलैंड, अपर सारनेक लेक
कहाँ है- टपर लेक, न्यूयॉर्क, अमेरिका
सच कहा जाए तो ड्राइ आइलैंड कुछ महँगा ज़रूर है। सारनेक झील पर बना एड्रिनरैक लॉज एक शान्त जगह के रूप में कुछ महँगी लेकिन ठीक जगह है।
अपने परिवार के साथ एक अच्छी छुट्टी के लिए परफ़ेक्ट, स्वाद के शौक़ीनों के लिए शानदार है यहाँ पर होना।
12. स्वेति इवान न पूसीनी
कहाँ है- स्वेति इवान न पूसीनी आइलैंड, क्रोएशिया
क्रोएशिया पर गर्मी की छुट्टियों में रंग भरने के लिए अच्छी जगह है यह। इस प्राइवेट आइलैंड पर केवल एक ही घर है, जहाँ पर रहने का सुखद अनुभव शायद ही कोई छोड़ना चाहे। इसके साथ ही दो छोटे बीच हैं यहाँ, जहाँ रहती हैं ढेर सारी डॉल्फ़िन्स।
पानी के नीचे की दुनिया देखने को या फिर मछलियाँ पकड़ने को, एक आरामदायक दिन गुज़ारने के लिए इस जगह का चुनाव काफ़ी बेहतर है।
ये कुछ ऐसी जगहें हैं, जहाँ पर सपने हक़ीकत बनते हैं। किसी भी मामले में ये प्राइवेट आइलैंड आपको शानदार अनुभव प्रदान करते हैं, उनके लिए भी, जिन्हें समुद्रों से प्यार है और उनके लिए भी, जिन्हें चाहिए थोड़ा सा सुकून। समुद्र की लहरों की ख़ासियत है वो किसी की शान्ति में कोई खलल नहीं डालतीं। महसूस करने वाले जानते हैं।
कौन सी जगह आपको सबसे ज़्यादा पसन्द आई, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।
यह एक अनुवादित आर्टिकल है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें।