एक ऐसी जगह जहाँ मौजूद है दुनिया की आखिरी सड़क, और वहाँ साल में 6 महीने तक सूरज नहीं दिखाई देता

Tripoto
28th Jun 2022
Photo of एक ऐसी जगह जहाँ मौजूद है दुनिया की आखिरी सड़क, और वहाँ साल में 6 महीने तक सूरज नहीं दिखाई देता by Sachin walia
Day 1

हमारी इस प्यारी पृथ्वी पर ना जाने कितनी हैरतअंगेज और खूबसूरती से भरपूर जगहें देखने को मिल जाएंगी जिस पर कुछ समय के लिए विश्वास कर पाना मुश्किल सा होता है।

आपने जैसे दुनिया का आखिरी गाँव सुना होगा या हो सकता है देखा भी हो बैसे ही एक ऐसी जगह भी है जहां दुनिया की आखिरी सड़क है। जिसके आगे ना तो कोई शहर है और ना ही कोई सड़क। सड़क के अंतिम छोर में आपको समुद्र और बर्फ के बड़े बड़े ग्लेशियर ही मिलेंगे। कुल मिलाकर कहा जाए कि इस सड़क के आगे इंसानी जीवन नहीं पनपता है। आखिर यह अंतिम सड़क है कहाँ पर तो चलिए आपको बताते हैं।

Photo of एक ऐसी जगह जहाँ मौजूद है दुनिया की आखिरी सड़क, और वहाँ साल में 6 महीने तक सूरज नहीं दिखाई देता by Sachin walia

बहुत से लोग उत्तरी ध्रुव के बारे में जानते ही होंगे जो पृथ्वी का सबसे दूर का उत्तरी बिंदु है और यहीं से पृथ्वी की धुरी घूमती हैं। नॉर्वे का आखिरी छोर होने के कारण यह सड़क दुनिया की आखिरी अकेली सड़क मानी जाती है।

Photo of एक ऐसी जगह जहाँ मौजूद है दुनिया की आखिरी सड़क, और वहाँ साल में 6 महीने तक सूरज नहीं दिखाई देता by Sachin walia

प्रकृति प्रेमी ऐसी ही अद्भुत और फेमस जगहों में घूमना पसंद करते हैं जो सबसे अलग हों। ऐसा ही दुनिया के इस आखिरी छोर के लिए कहा जाना भी गलत नहीं होगा। लेकिन इस अद्भुत जगह पर आप अकेले घूमने और अकेले ड्राइव नहीं कर सकते हैं।

Photo of एक ऐसी जगह जहाँ मौजूद है दुनिया की आखिरी सड़क, और वहाँ साल में 6 महीने तक सूरज नहीं दिखाई देता by Sachin walia

दरअसल, ई-69 एक हाईवे है, जो करीब 14 किलोमीटर लंबा है। और यहां घूमने के लिए आपको एक ग्रुप के साथ जाना पड़ेगा। क्योंकि यहाँ चारों तरफ कुदरती तौर पर बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई होती है जिससे पता नहीं चल पाता है कि नदी कहाँ है और गढ्ढ़े कहाँ। जिसकी वजह से यहाँ आने वाले के लिए खो जाने का डर हमेशा बना रहता है।

Photo of एक ऐसी जगह जहाँ मौजूद है दुनिया की आखिरी सड़क, और वहाँ साल में 6 महीने तक सूरज नहीं दिखाई देता by Sachin walia
Photo of एक ऐसी जगह जहाँ मौजूद है दुनिया की आखिरी सड़क, और वहाँ साल में 6 महीने तक सूरज नहीं दिखाई देता by Sachin walia

अचम्भा में डाल देने वाली यहाँ की एक और बात है वो यह कि ये सड़क उत्तरी ध्रुव के पास होने के कारण यहां सर्दियों में हमेशा रात रहती है। और 6 महीने तक सूरज नहीं दिखाई दिया जाता है। यहाँ आसपास के लोग 6 महीने अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।

Photo of एक ऐसी जगह जहाँ मौजूद है दुनिया की आखिरी सड़क, और वहाँ साल में 6 महीने तक सूरज नहीं दिखाई देता by Sachin walia

सालों पहले इस जगह पर मछली का व्यापार हुआ करता था जैसे जैसे लोगों को इस अद्भुत जगह के बारे में पता चला तो यहां पर लोग घूमने के लिए आने शुरू हो गए जिससे यहाँ के लोगों का रोजगार भी बड़ने लगा। अब इस जगह पर अच्छे खासे होटल भी मौजूद हैं। आज के समय में इस जगह को देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ

जय भारत

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads