दोस्त के साथ फ्री में 40 देश घूमने का 23 लाख रुपए दे रही है ये कंपनी! ऐसे करें अप्लाई।

Tripoto

क्या आपको घूमना पसन्द है? बिल्कुल है, ये सवाल मैं क्यों ही पूछ रहा हूँ। और घूमने के साथ आप अच्छा कॉन्टेन्ट बना सकते हैं? तो क्या आप पूरा साल फ्री में अपने दोस्तों के साथ, 40 देश घूमना चाहेंगे? अगर हाँ, तो ये ड्रीम जॉब आपके लिए है।

Photo of दोस्त के साथ फ्री में 40 देश घूमने का 23 लाख रुपए दे रही है ये कंपनी! ऐसे करें अप्लाई। 1/2 by Manglam Bhaarat

वाओचर नाम की एक कंपनी अपने लिए एक ट्रैवल एम्बेसडर की तलाश में है। अपने इस एम्बेसडर पर कंपनी दिल खोलकर खर्चा करने वाली है। बस उसे चाहिए कि आप उसके लिए अच्छा कॉन्टेन्ट बनाएँ।

क्या है ये ड्रीम जॉब?

इस नौकरी के लिए आपको एक साल का कॉन्ट्रैक्ट करना होगा। इसमें कंपनी द्वारा आपको 25,000 पाउंड यानि ₹22,86,351 दिए जाएँगे।

12 महीनों के इस ट्रिप में आपको 40 देशों की यात्रा करने का मौक़ा मिलेगा जिसमें न्यूयॉर्क, बाली, दुबई, डिज़नीलैंड जैसी शानदार जगहें शामिल हैं।

फ्लाइट, घूमने- फिरने से लेकर ठहरने और खाने पीने तक का खर्च कंपनी ही उठाएगी। आप अगर चाहो, तो अपने साथ किसी दोस्त को भी साथ लेकर जा सकते हो। इसके बदले में आपको सोशल मीडिया पर अपना अनुभव शेयर करना होगा और कंपनी के लिए कॉन्टेंट बनाना होगा।

किसके लिए है यह कॉन्ट्रैक्ट

यह कॉन्ट्रैक्ट उनके लिए तो जन्नत जैसा है जिनको घूमना पसन्द है। इसके साथ उनके लिए भी जो कॉन्टेन्ट की थोड़ी समझ रखते हैं और जानते हैं कि लोग किस क़िस्म का कॉन्टेन्ट पसन्द करते हैं और कैसे उसे बढ़ाया जा सकता है।

यात्रा के दौरान काम

1. सुंदर जगहों और अनुभवों को कैमरे में कैद करना होगा।

2. अपने इस सफर के जुड़े अनुभवों पर ब्लॉग और वीडियो बनानी होगी।

3. कुछ सोशल मीडिया अकाउन्ट के ज़रिए यात्रा से जुड़ा कॉन्टेंट लोगों तक पहुँचाना होगा।

कुछ ज़रूरी बातें

1. 18 से ज़्यादा उम्र वाले लोग ही इसमें हिस्सा ले सकते हैं

2. पासपोर्ट होना ज़रूरी है।

3. घूमने और उस पर कॉन्टेंस बनाने ससे प्यार होना ज़रूरी है।

ट्रैवल एम्बेसडर बनने के लिए क्या करें

आपको ज़्यादा कुछ नहीं करना है। बस अपना 30 सेकेंड का वीडियो अपने इंस्टाग्राम या ट्विटर से शेयर करना है। अपने ट्वीट या इंस्टा पर #Wowcher #WowcherDreamJob और #WowcherMysteryHoliday लिखना ना भूलें और अपने 3 दोस्तों को भी टैग करिए। साथ ही @Wowcher को भी फ़ॉलो करना ज़रूरी है।

ये काम 30 दिसम्बर 2019 तक कर लें। वरना ये ऑफ़र कोई और ले उड़ेगा।

आपको प्लान कैसा लगा, हमें कमेंट बॉक्स में बताइए।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।