क्या आप जानते हैं दिल्ली एनसीआर में भी एक हरिद्वार है?

Tripoto
17th Aug 2023
Photo of क्या आप जानते हैं दिल्ली एनसीआर में भी एक हरिद्वार है? by Yadav Vishal
Day 1

ये तो हम सभी देख रहे हैं कि देशभर में बारिश का बुरा हाल हैं, ख़ास कर की हिमाचल प्रदेश और उत्तराखण्ड की ओर। वहां भूस्खलन और पानी की स्तर अपने खतरे के निशान से ऊपर जा चुकीं हैं। इस समय वहां जाना अपने जान को खतरे में डालने जितना हैं। सरकार भी सभी टूरिस्ट को उधर ना जान का अनुरुद्ध कर रहीं हैं। ऐसे में लोग सावन के माह में गंगा में डुबकी लगाने नहीं जा पा रहें हैं। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जो हरिद्वार जाकर डुबकी लगाने के बारे में सोच रहे हैं, और वहां की न्यूज सुन कर नहीं जा पा रहें हैं। तो आप निराश मत हुए हरिद्वार ना सही पर आप छोटा हरिद्वार जा सकते हैं। जी हां छोटा हरिद्वार दिल्ली एनसीआर से बस कुछ ही दूरी पे स्थित हैं यह जगह। जहां आप इस सावन जाने का प्लान कर सकते हैं।

छोटा हरिद्वार
 
दिल्ली से मेरठ जाते समय रास्ते में एक शहर पड़ता हैं, मुरादनगर। जो कि गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में स्थित हैं। छोटा हरिद्वार को गंगनहर के किनारे बनाया गया हैं। आपको बता दूं कि छोटा हरिद्वार पर गंगनहर में आने वाला पानी गंगा से ही आता हैं। यह एक धार्मिक स्थल हैं, जो कि एन एच 34 पे स्थित हैं। यहां सावन के महीने में भक्तों का जनसैलाब उमड़ता हैं। इस गंगा में डुबकी लगाने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी जाती है।

Photo of क्या आप जानते हैं दिल्ली एनसीआर में भी एक हरिद्वार है? by Yadav Vishal


छोटे हरिद्वार में हरिद्वार जैसे बने हैं घाट 

छोटे हरिद्वार में हरिद्वार जैसे ही बने हैं पक्के घाट। शायद इसी कारण इसे छोटा हरिद्वार बोला जाता हैं। यहां के घाट बहुत ही साफ़ और पक्के हैं। गंगा में डुबकी लगाने के लिए यहां लोहे के पाइपों की बैरिकेडिंग भी की गई है। महिलाओं के लिए अलग से घाट भी बनाए गए हैं, साथ ही साथ कपड़े चेंज करने के लिए रूम्स भी घाट पे बने हुए हैं। मुरादनगर के छोटे हरिद्वार में हर वीकेंड पर लोगों की भारी भीड़ देखी जाती है। बता दें, पूर्णिमा व अन्य त्योहारों पर यहां श्रद्धालुओं की संख्या इतनी अधिक होती है कि पांव रखने तक की जगह नहीं होती हैं।

घाट पर बने हुए हैं कई मंदिर 

छोटा हरिद्वार के घाटों पर शिव मंदिर के साथ-साथ कई प्राचीन मंदिर भी बने हुए हैं। इतना ही नहीं लोग यहां आकर भस्म भी चढ़ाते हैं। हरिद्वार की ही तरह यहां भी गंगा नदी में शिव की मूर्ति स्थापित की गई हैं। कुछ लोगों का माना हैं कि यहां गंग नहर के किनारे खचेडू जी महाराज पूजा पाठ किया करते थे। इसलिए आपको यहां उनकी भी समाधि देखने को मिल जायेगी। इसके अलावा यहां कई संतों की समाधि भी है, जिन्होंने यहां आ कर तपस्या की थी।

छोटा हरिद्वार में क्या करें?

छोटा हरिद्वार में आप गंगा में डुबकी लगा सकते हैं, साथ ही साथ घाट पर बने मंदिर और हर-हर गंगा का नजारा किसी का भी मन मोह लेगा। इसके अलावा आप यहां नौका विहार का भी लुप्त उठा सकते हैं। यह एक फेमस पिकनिक स्पॉट हैं जहां आप अपनी फैमिली और दोस्तों के संग वीकेंड मानने आ सकते हैं। यहां शाम और सुबह की आरती बिलकुल हरिद्वार जैसी होती हैं। आपको बता दूं कि सावन के दौरान छोटा हरिद्वार में विशाल कांवड़ मेले का आयोजन भी होता है, जिसमें लाखों शिवभक्त पहुंचते हैं।छोटा हरिद्वार से काफी लोगों की आस्था जुड़ी है और यहां लाखों की संख्या में लोग सामान्य कांवड़, दांडी कांवड़, खड़ी कांवड़ और डाक कांवड़ लेकर जाते हैं।

Photo of क्या आप जानते हैं दिल्ली एनसीआर में भी एक हरिद्वार है? by Yadav Vishal

कैसे पहुंचे?

हवाई मार्ग से : इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा छोटा हरिद्वार से लगभग 56.2 किलोमीटर की दूरी पर है। जहां से आप टैक्सी या कैब ले कर जा सकते हैं।
रेलवे मार्ग से: छोटा हरिद्वार से लगभग 2.9 किलोमीटर की दूरी पर मुरादनगर रेलवे स्टेशन। यहां से आप टैक्सी से पहुंच सकते हैं।
सड़क मार्ग से: अगर आप अपने निजी वाहन से जाते हैं तो मेरठ रूट होते हुए छोटा हरिद्वार पहुंच सकते हैं। यदि आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जाना चाहते हैं, मेरठ मोड़ से ऑटो या बस ले सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads