दिल्ली से 200 किमी दूर इन जगहों पर परिवार के साथ करे वीकेंड घुम्मकड़ी

Tripoto
Photo of दिल्ली से 200 किमी दूर इन जगहों पर परिवार के साथ करे वीकेंड घुम्मकड़ी by Rishabh Bharawa

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और वीकेंड में घूमने के लिए अच्छी जगहों की तलाश है तो यहाँ आज आपको कुछ अच्छे ऑप्शनस मिलेंगे,जहाँ एक या दो दिन में आप काफी कुछ एक्सप्लोर कर सकते हैं ,वो भी फुल फॅमिली के साथ -

1. डीग :

डीग जगह ,राजस्थान के भरतपुर में पड़ती हैं और दिल्ली से केवल लगभग 185 किमी की दूरी पर ही स्थित हैं।अगर आपको ऐतिहासिक चीजे मतलब महल ,किले ,बावड़ी ,हवेलियां देखने का मन हैं तो डीग ज्यादा भी दूर नहीं लगेगा। साथ ही साथ यहाँ राजस्थानी वैभव को फील करने और राजस्थानी खाने के लुत्फ़ उठाने का मौका भी मिलेगा। यहाँ सबसे प्रमुख चीज डीग फोर्ट हैं जो कि 1772 में बना था। डीग फोर्ट में ही हवेलियां ,बगीचे ,फव्वारे सब कुछ हैं।फोर्ट के आसपास गोपाल भवन ,सूरज भवन ,हरदेव भवन जैसी हवेलियां देखने योग्य हैं। कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर एक बर्ड सेंचुरी भी हैं जहाँ आप करीब 230 तरह के पक्षी देख सकते हैं।

Photo of दिल्ली से 200 किमी दूर इन जगहों पर परिवार के साथ करे वीकेंड घुम्मकड़ी by Rishabh Bharawa

2. सोहना :

सोहना ,हरियाणा में पड़ता हैं और दिल्ली से करीब 65 किमी दूर स्थित हैं। यह एक शानदार पिकनिक पॉइंट हैं जहाँ आपको प्राकृतिक सौंदर्य के साथ साथ थ्रिलिंग रोमांच भी मिलेगा। यहां की दमदमा झील हरियाली से ओतप्रोत हैं। इसमें आप बोटिंग कर सकते हैं ,पास में ही कैंपिंग कर सकते हैं।सोहना में हर साल प्रसिद्ध विंटेज कार रैली भी आयोजित की जाती हैं। और हाँ,पावर पैराग्लिडिंग करने के लिए यह दिल्ली के पास सबसे सुरक्षित जगह हैं।

Photo of दिल्ली से 200 किमी दूर इन जगहों पर परिवार के साथ करे वीकेंड घुम्मकड़ी by Rishabh Bharawa

3. मथुरा :

श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा का तो क्या कहना।आप को आध्यात्मिक शान्ति चाहिए ,स्ट्रीट फ़ूड को चखना हैं या मंदिरों में विदेशी पर्यटकों को भक्ति भाव करते देखना हैं,सब चीजों के लिए मथुरा ही आओ। दिल्ली से करीब 150 किमी दूर ,यह उत्तर प्रदेश में पड़ता हैं। यमुना नदी के किनारे बसा ,वो सबसे प्राचीन शहर हैं जिसका जिक्र कई ग्रंथों में किया हुआ हैं। यहाँ द्वारकाधीश मंदिर ,राधा कुंड ,कंस महल ,कुसुम सरोवर ,कई घाट दर्शनीय हैं।

अगर आपके पास ज्यादा दिन हैं तो वृन्दावन और आगरा भी यहाँ से काफी पास पड़ते हैं।

Photo of दिल्ली से 200 किमी दूर इन जगहों पर परिवार के साथ करे वीकेंड घुम्मकड़ी by Rishabh Bharawa

4. सरिस्का टाइगर रिजर्व :

यह फारेस्ट एरिया भी राजस्थान में ही पड़ता हैं और इसकी दिल्ली से दुरी लगभग 203 किमी ही हैं। राजस्थान के दो टाइगर रिजर्व में से यह एक हैं और आप यहाँ बाघ को अपने नेचुरल वातावरण में देख सकते हैं। इसके लिए आपको जीप सफारी का टिकट लेकर बुकिंग करनी होती हैं। जिसका किराया करीब 6500 रूपये होता हैं ,एक सफारी में 6 लोग जा सकते हैं। इस पार्क में 24 बाघ और बाघिन हैं। इनके अलावा यहाँ जंगली बिल्ली ,पेंथर ,जंगली सुवर ,जेकल ,सांभर ,चीतल ,लंगूर आदि आपको देखने को मिलेंगे।

Photo of दिल्ली से 200 किमी दूर इन जगहों पर परिवार के साथ करे वीकेंड घुम्मकड़ी by Rishabh Bharawa

5. नीमराना :

नीमराना जो भी राजस्थान के अलवर में ही मौजूद हैं वहां आप वीकेंड पर जाए केवल राजसी ठाट का आनंद लेने। यह दिल्ली से करीब 120 किमी की दूरी पर हैं।अरावली की पहाड़ियों के मध्य बना यह फोर्ट काफी विदेशियों को हर साल खिंच ले आता हैं। इस फोर्ट को एक रिसोर्ट में तब्दील किया हुआ हैं जहाँ स्विमिंग पूल ,कॉन्फ्रेंस हाल ,रेस्टोरेंट्स ,शानदार कमरे ,स्पा की व्यवस्था सब कुछ हैं। इनके अलावा यहाँ विंटेज कार की प्रदर्शनी देखने को मिलती हैं। एडवेंचर के लिए ज़िपलाइन यहाँ बनी हैं।

Photo of दिल्ली से 200 किमी दूर इन जगहों पर परिवार के साथ करे वीकेंड घुम्मकड़ी by Rishabh Bharawa

6. सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी :अगर आप बर्ड वाचिंग करते हैं तो एक दूरबीन और कैमरा अपने साथ लीजिये और 45 किमी का ड्राइव करके पहुंच जाइये सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी में। सर्दियों का मौसम यहाँ सबसे उपयुक्त रहता हैं क्योंकि इस समय यहाँ अनेक विदेशी पक्षी भी बसेरा करने आते हैं। यहाँ 250 तरह की पक्षी प्रजाति देखने को मिल जाती हैं। विलुप्त हो रहा 'ब्लेक नैक स्टार्क ' यहाँ का मुख्य आकर्षण हैं।

Photo of दिल्ली से 200 किमी दूर इन जगहों पर परिवार के साथ करे वीकेंड घुम्मकड़ी by Rishabh Bharawa

7. गढ़ मुक्तेश्वर : गंगा नदी के किनारे बसा यह पवित्र धार्मिक स्थल हैं जिसकों एक बड़े पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा हैं। यहाँ गंगा घाट के किनारे नहाना ,सूर्यास्त और सूर्योदय देखना आपकी ऑफिस की सब टेंशन भुलवा देगा। यह उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पड़ता हैं और दिल्ली से करीब 85 किमी ही दूर हैं। यहाँ मुक्तेश्वर मंदिर ,गंगा मंदिर ,हनुमान मंदिर ,80 सती स्तम्भ श्रद्धालुओं के लिए मुख्य हैं। यही से 3 किमी दूर बृजघाट यहाँ का मुख्य घाट हैं।

Photo of दिल्ली से 200 किमी दूर इन जगहों पर परिवार के साथ करे वीकेंड घुम्मकड़ी by Rishabh Bharawa

क्या आपने दिल्ली के नज़दीक स्थित इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads