इस लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का प्लान बनाना है तो ये हैं कुछ घंटो की दूरी पर मौजूद बेस्ट जगहें!

Tripoto

अगर आप लंबे वक्त से लॉन्ग वीकेंड पर घूमने निकलने का बहाना ढँढ रहे थे तो इस आने वाले हफ्ते की छुट्टी को बिल्कुल बेकार मत जाने देना। अगस्त में लॉन्ग वीकेंड है। तो गुरुवार की रात को ही घूमने निकलने का प्लान बना लें। अब कहाँ जाएँ, इसकी टेंशन लेकर वक्त बरबाद ना करें, यहाँ पर मैंने एक सूची तैयार की है जो की दिल्ली से उन यात्राओं के बारे में है जिसमे की आप ट्रेन से सफर कर दस घंटे में दिल्ली के पास की सुन्दर जगहों पर पहुँच सकते हैं।

ज्यादातर यह सभी सफर रात के समय शुरू होते हैं। मैंने यह सूची यही सोच कर तैयार की है की शुक्रवार शाम अगर आप दिल्ली से निकलें तो आप किसी बढ़िया जगह वीकेंड बिता सकते हैं। रात की ट्रेन का सफर कर आपका समय भी बचेगा और आपको तीन दिन में एक नयी जगह के दर्शन भी हो जायेंगे।

1. उधमपुर, जम्मू कश्मीर- 9-10 घंटे

Photo of इस लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का प्लान बनाना है तो ये हैं कुछ घंटो की दूरी पर मौजूद बेस्ट जगहें! 1/23 by Kabira Speaking

जम्मू के बीचों-बीच में बसा है सुन्दर शहर उधमपुर। शहरों के शोर से दूर यहाँ पहाड़ों की शान्ति भी है और आपको प्रकृति के बीच होना का एहसास भी खूब होता है। दिल्ली से सोचा जाए तो यह बहुत दूर है पर ट्रेन का सफर यहाँ पहुंचना बहुत आसान बना देता है।

दिल्ली से उधमपुर जाने के लिए सबसे सुविधाजनक ट्रेन: Dee Uhp Ac सुपरफास्ट (22401)

सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन: उधमपुर रेलवे स्टेशन।

दिल्ली के सरई रोहिल्ला स्टेशन से रात 10:15 पर ट्रेन छूटती है। शुक्रवार रात दिल्ली से सफर करने के लिए यह एक दम सही समय है। यह ट्रेन सुबह 7:20 तक जम्मू तवी पहुँच जाती है। यहाँ से नंदिनी वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी बस 27 कि.मी.दूर है।

इस वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में रहने के विकल्प।

पिंक विला गेस्ट हॉउस: Rs 600

Photo of इस लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का प्लान बनाना है तो ये हैं कुछ घंटो की दूरी पर मौजूद बेस्ट जगहें! 2/23 by Kabira Speaking

2. बरोग, हिमाचल प्रदेश, 6 से 8 घंटे

Photo of इस लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का प्लान बनाना है तो ये हैं कुछ घंटो की दूरी पर मौजूद बेस्ट जगहें! 3/23 by Kabira Speaking

शिमला के ऊपर बसा हुआ यह छोटा सा क़स्बा आपकी छुट्टियों के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है। एक तरफ हिमालय की बर्फ से भरी चोटियाँ और दूरसी तरफ गहरे हरे रंग के देओदार के जंगल।

बरोग जाने के लिए सबसे सुविधाजनक रेल: होरह- दिल्ली-कालका मेल (12311)

बरोग से सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन: कालका

यह रेल दिल्ली जंक्शन से रात 1:25 पर छूटती है और कालका पहुँचती है सुबह 4:30 बजे। कालका से आप टॉय ट्रेन के माध्यम से अनगिनत सुरंगों से होते हुए बरोग पहुँच जाएँगे। 5 बजे सुबह यहाँ से सूर्योदय का नज़ारा भी देखने लायक होता है।अगर आपको सुबह 4:40 बजे की टॉय ट्रेन के टिकट मिल जाए तो आप रेल में ही सुबह के नाश्ते और चाय का मज़ा ले सकते हैं।इस रेल में सुबह 7 बजे तक खाना परोसा जाता है। पहाड़ों में बितायी कई सुबहों में से मेरा यह एक अनोखा अनुभव है।

बरोग में रहने के विकल्प

द पाइनवुड (HPDTC) - Rs 3200

Photo of इस लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का प्लान बनाना है तो ये हैं कुछ घंटो की दूरी पर मौजूद बेस्ट जगहें! 4/23 by Kabira Speaking

द एरिए - Rs। 1600

Photo of इस लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का प्लान बनाना है तो ये हैं कुछ घंटो की दूरी पर मौजूद बेस्ट जगहें! 5/23 by Kabira Speaking

3. रणथम्भोर, राजस्थान 4 से 8 घंटे

Photo of इस लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का प्लान बनाना है तो ये हैं कुछ घंटो की दूरी पर मौजूद बेस्ट जगहें! 6/23 by Kabira Speaking

रणथम्बोर जाना जाता है ऐसे कई पशु पक्षियों के कारण जो की राजस्थान की मरुभूमि में भी फल फूल रहे हैं। ये राष्ट्रीय उद्यान पिछले कुछ दशकों में बाघ देखने वालों के बीच काफी प्रसिद्ध हुआ है।

रणथम्भोर पहुँचने के लिए सबसे सुविधाजनक रेल: देहरादून एक्सप्रेस (19019)

रणथम्भोर से सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन: सवाई माधोपुर

रणथम्बोर जाने के लिए देर रात हज़रात निजामुद्दीन से 1: 55 पर सवाई माधोपुर जाने वाली ट्रेन निकलती है। यह ट्रेन सुबह सुबह उजाला होते ही 5:20 पर अपने गंतव्य पर पहुँच जाती है। इस ट्रेन में नींद भी अच्छी आती है और सबह सुबह एक अलग नज़ारे के साथ दिन शुरू होता है। यहाँ से आपको बहुत सारे ऑटो रिक्क्षा मिलेंगे जो 10 कि.मी. दूर आपको रणथम्बोर नेशनल पार्क के गेट पर छोड़ देंगे।अगर आप अकेले सफर कर रहे हों तो अच्छा यही होगा की आप सुबह होने का इंतज़ार करें और रेलवे स्टेशन से उजाला होने के बाद ही ऑटो रिक्क्षा लें।

रणथम्भोर में रहने के विकल्प

अनुरागा पैलेस, अ ट्री हॉउस होटल

Photo of इस लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का प्लान बनाना है तो ये हैं कुछ घंटो की दूरी पर मौजूद बेस्ट जगहें! 7/23 by Kabira Speaking

4. अमृतसर, पंजाब 1० घंटे

Photo of इस लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का प्लान बनाना है तो ये हैं कुछ घंटो की दूरी पर मौजूद बेस्ट जगहें! 8/23 by Kabira Speaking

प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर का शहर है अमृतसर। ऊर्जा से सम्पूर्ण इस शहर में हमेशा ही बहुत चहल पहल रहती है। कुछ दिन यहाँ बिताना सच में मन तर-ओ-ताज़ा कर देता है।

अमृतसर पहुँचने के लिए सबसे सुविधाजनक ट्रेन: टाटा जट एक्सप्रेस (18101)

अमृतसर से सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन: अमृतसर जंक्शन

यह गाड़ी नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 10 बजे निकलती है और सुबह 7: 50 पर अमृतसर जंक्शन पर पहुँच जाती है।इस रेलवे स्टेशन से स्वर्ण मंदिर बस 2 कि.मी. दूर है।सुबह की चाय के समय आप गुरूद्वारे में भी पहुँच जायेंगे। इस सफर के दौरान आप देखेंगे की दुनिया की एक सबसे पवित्र जगह माने जाने वाले स्वर्ण मंदिर में दिन की शुरुवात कितनी सुन्दर होती है।

अमृतसर में होटल्स के विकल्प

रंजीत स्वासा अमृतसर Rs। 5600

Photo of इस लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का प्लान बनाना है तो ये हैं कुछ घंटो की दूरी पर मौजूद बेस्ट जगहें! 9/23 by Kabira Speaking

इन्- दिए बुटीक हॉस्टल - Rs। 400

Photo of इस लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का प्लान बनाना है तो ये हैं कुछ घंटो की दूरी पर मौजूद बेस्ट जगहें! 10/23 by Kabira Speaking

5. नौकुचियताल, उत्तराखंड 8-10 घंटे

Photo of इस लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का प्लान बनाना है तो ये हैं कुछ घंटो की दूरी पर मौजूद बेस्ट जगहें! 11/23 by Kabira Speaking

नैनीताल की पर्यटकों से भरी सड़कों से कुछ दूर हैं ऐसे बहुत सारे छोटे-छोटे कस्बे जहाँ आपको शान्ति और सुंदरता दोनों मिलेंगी । नौकुचियताल में आप आराम से बिना किसी शोर के पूरे दिन तालाब के किनारे चहलकदमी कर सकते हैं। अगर आपको रोमांच की तलाश है तो यहाँ पैराग्लाइडिंग और पैरासेलिंग भी होती है।

नौकुचियताल जाने के लिए सबसे सुविधाजनक ट्रेन: रानीखेत एक्सप्रेस (15013)

नौकुचियताल से नज़दीकी रेलवे स्टेशन - काठगोदाम

ये ट्रेन देर रात 10 बजे दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन से चलती है और सुबह 5: ०5 बजे आपको काठगोदाम में छोड़ देती है।नौकुचियताल काठगोदाम से बस दो घंटे की दूरी पर है। आपको रेलवे स्टेशन के बहार से ही टैक्सी मिल जाएँगी। यहाँ से चलने वाली बस आपको भीमताल छोड़ देंगी। वहाँ से आगे आपको टैक्सी लेनी होगी।

नौकुचियताल में होटल्स के विकल्प

द ट्रैवलर'स पैराडाइस - Rs। 2625

Photo of इस लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का प्लान बनाना है तो ये हैं कुछ घंटो की दूरी पर मौजूद बेस्ट जगहें! 12/23 by Kabira Speaking

ला बेल्ल वि - Rs। 12,000 /10 लोगों के लिए

Photo of इस लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का प्लान बनाना है तो ये हैं कुछ घंटो की दूरी पर मौजूद बेस्ट जगहें! 13/23 by Kabira Speaking

6. शिवपुरी, ऋषिकेश के पास, उत्तराखंड 6 से 8 घंटे

Photo of इस लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का प्लान बनाना है तो ये हैं कुछ घंटो की दूरी पर मौजूद बेस्ट जगहें! 14/23 by Kabira Speaking

सोचा जाए तो सप्ताह अंत में आप ऋषिकेश काफी आसानी से पहुँच सकते हैं। ऋषिकेश से शिवपुरी बस 10 कि.मी. ही दूर है । गंगा के तट पर शनिवार सुबह अपने दिन की शुरुवात करना सच में बहुत आनंद देता है।

दिल्ली से हरिद्वार जाने की सबसे सुविधाजनक ट्रेन: दिल्ली हरिद्वार स्पेशल (04057)

शिवपुरी से सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन : हरिद्वार

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन रात 1:20 पर निकलती है। यहाँ से शिवपुरी तक के सफर में आपको 2 से 3 घंटे लगेंगे। बहुत साड़ी स्ताहनीय बस भी हैं जो इस रास्तेपर पूरे दिन चलती हैं। बस स्टैंड हरिद्वार रेलवे स्टेशन के ठीक बहार रोड के दुसरे तरफ है।

शिवपुरी में होटल्स के विकल्प

हाई बैंक हिमालयन रिट्रीट - Rs. 5०००

Photo of इस लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का प्लान बनाना है तो ये हैं कुछ घंटो की दूरी पर मौजूद बेस्ट जगहें! 15/23 by Kabira Speaking

नीमराना ग्लास हॉउस ऑन द गंगा - Rs। 75००

Photo of इस लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का प्लान बनाना है तो ये हैं कुछ घंटो की दूरी पर मौजूद बेस्ट जगहें! 16/23 by Kabira Speaking

7. ओरछा, मध्य प्रदेश 6-8 घंटे

बुन्देलखण्डी मेहमान नवाज़ी अगर देखनी है तो ओरछा आएँ। इस छोटे से शहर में इतिहास की इतनी सुन्दर धरोहरें हैं की आप समय में कुछ साल पीछे चले जायेंगे। यह एक ऐसा अनोखा शहर है जो की आज भी अपने राम राज्य से जाना जाता है । यहाँ आज भी भगवान राम को भगवान की तरह नहीं बल्कि राजा की तरह पूजा जाता है।

ओरछा जाने के लिए सबसे सुविधाजनक ट्रेन: UHL NED सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22458)

ओरछा से सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन : झाँसी जंक्शन

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से देर रात 11:45 पर झाँसी के लिए ट्रेन निकलती है । ट्रेन के झाँसी पहुँचने का समय है सुबह 5:45 बजे। झांसी रेलवे स्टेशन के बाहर से आपको ओरछा जाने के लिए ऑटो रिक्क्षा या फिर टैक्सी मिल जाएँगी। झाँसी से ओरछा बस 15 कि.मी. ही दूर है।

ओरछा में होटल के विकल्प

बुंदेलखंड रिवरसाइड - Rs। 3000

Photo of इस लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का प्लान बनाना है तो ये हैं कुछ घंटो की दूरी पर मौजूद बेस्ट जगहें! 17/23 by Kabira Speaking

8. पुष्कर, राजस्थान - 7 से 9 घंटे

Photo of इस लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का प्लान बनाना है तो ये हैं कुछ घंटो की दूरी पर मौजूद बेस्ट जगहें! 18/23 by Kabira Speaking

एक ट्रेवल फोटोग्राफर के सपनों का शहर है पुष्कर । पुष्कर का नाम सुनते ही मुझे ऊँचे-ऊँचे ऊँठ, लम्बी-लम्बी मूछों वाले राजस्थानी आदमी और उनकी बड़ी-बड़ी पगड़ियाँ याद आ जाती हैं। पिछले कुछ सालों में पर्यटकों की आवाजाही के कारण पुष्कर एक दम अलग शहर की तरह उभर कर आया है। यहाँ पर आपको झील के किनारे की शान्ति भी मिलेगी और गाने बजाने वाले हिप्पियों के समूह भी दिखेंगे।

पुष्कर पहुँचने के लिए सबसे सुविधाजनक ट्रेन: Sln Adi एक्सप्रेस (19404)

पुष्कर से सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन : अजमेर

ये ट्रेन सुबह 6:5० पर दिल्ली स्टेशन से निकलती है और दिन में 2:०० बजे तक अजमेर पहँच जाती है । अजमेर से पुष्कर आप एक घंटे में पहुँच सकते हैं। इस रास्ते में कई स्थानीय बस सेवा और टैक्सी सेवा उपलब्ध हैं । अजमेर से पुष्कर के लिए टैक्सी आपको अजमेर में किसी भी जगह से मिल सकती है ।

पुष्कर में होटल के विकल्प

कन्हैया हवेली - Rs। 600 -Rs. 25००

Photo of इस लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का प्लान बनाना है तो ये हैं कुछ घंटो की दूरी पर मौजूद बेस्ट जगहें! 19/23 by Kabira Speaking

9. लैण्डोर, मसूरी के पास, उत्तराखंड - 6 से 7 घंटे

Photo of इस लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का प्लान बनाना है तो ये हैं कुछ घंटो की दूरी पर मौजूद बेस्ट जगहें! 20/23 by Kabira Speaking

मसूरी एक भीड़ भाड़ वाला पर्यटन स्थल है लेकिन बहुत लोग नहीं जानते की मसूरी से कुछ दूर ही लैण्डोर एक सुन्दर पहाड़ी क़स्बा है जो ब्रिटिश राज के समय पर अंग्रेज़ों की पसंदीदा जगह हुआ करता था। लैण्डोर में घूमने के बाद आप मसूरी के आस-पास के पहाड़ी इलाके भी जा सकते हैं।

दिल्ली से लैण्डोर के लिए सबसे सुविधाजनक ट्रेन : नंदा देवी एक्सप्रेस (12205)

लैण्डोर से सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन : देहरादून

ट्रेन दिल्ली के नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से देर रात 11:5० पर निकलती है। यह ट्रेन सुबह देहरादून पहुँचती है 4:5० पर. रेलवे स्टेशन से मसूरी टैक्सी स्टैंड कुछ ही दूरी पर है। लैण्डोर मसूरी पहुँचने के बाद बस 5 किलोमीटर की दूरी पर ही है। मसूरी पिक्चर पैलेस से आपको लैण्डोर के लिए टैक्सी मिल सकती है।

लैण्डोर में होटल्स के विकल्प

रेडबर्न लॉज - Rs। 13600 /6 लोगों के लिए

Photo of इस लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का प्लान बनाना है तो ये हैं कुछ घंटो की दूरी पर मौजूद बेस्ट जगहें! 21/23 by Kabira Speaking

10. चकराता, उत्तराखंड - 8 -10 घंटे

Photo of इस लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का प्लान बनाना है तो ये हैं कुछ घंटो की दूरी पर मौजूद बेस्ट जगहें! 22/23 by Kabira Speaking

चकराता जैसे छोटे से पहाड़ी कस्बे को कम ही लोग जानते हैं। पर यहाँ आकर जो आपको शांति मिलती है वो मसूरी और नैनीताल जैसे भीड़ भाड़ वाले शहरों में नहीं है। गढ़वाल के पहाड़ों का ये सबसे सुन्दर इलाका है। यहाँ आप जब आएं तो डोबन और टाइगर फाल्स ज़रूर जाएं । चकराता में बस भारतीय मूल के लोग ही आ सकते हैं क्यूंकि ये इलाका आर्मी की सीमा में आता है।

दिल्ली से चकराता जाने के लिए सबसे सुविधाजनक ट्रेन - नंदा देवी एक्सप्रेस (12205)

चकराता से सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन : देहरादून

नंदा देवी एक्सप्रेस दिल्ली के नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 11:50 पर निकलती है। यह ट्रेन आपको सुबह 5:40 पर देहरादून जंक्शन में उतार देगी । देहरादून से चकराता के लिए आपको टैक्सी देहरादून ISBT से मिल जाएँगी जो की रेलवे स्टेशन से कुछ दूर है। रेलवे स्टेशन पर भी बहुत सारी निजी टैक्सी उपलब्ध होती हैं आप ये टैक्सी भो बुक कर सकते हैं।

चकराता में होटल्स के विकल्प

GMVN, हनोल - Rs। 580 से शुरू

Photo of इस लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का प्लान बनाना है तो ये हैं कुछ घंटो की दूरी पर मौजूद बेस्ट जगहें! 23/23 by Kabira Speaking

क्या आपने अपने सफर के दौरान कुछ ऐसी जगहें देखी हैं जिनके बारे में आप लिखना चाहें? अपने सफरनामें Tripoto में साझा करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Further Reads