इन 15 सस्ती लेकिन मस्तमौला जगहों की सैर के साथ बनाएं अपने दिल्ली घूमने के अनुभव को और भी यादगार

Tripoto

श्रेय: मार्क द्वारा फ़्लिकर पर।

Photo of इन 15 सस्ती लेकिन मस्तमौला जगहों की सैर के साथ बनाएं अपने दिल्ली घूमने के अनुभव को और भी यादगार by Deeksha

दिल्ली को भारत की राजधानी होने का गौरव मिला हुआ है। इस शहर को देश का दिल भी कहा जाता है। ये वो जगह है जहाँ का जादुई एहसास आपको दीवाना बना देगा। लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि दिल्ली में रहने वाले लोग भी इस शहर की आत्मीयता को पहचानने से रह जाते हैं। या तो वो लोग अपने काम में बहुत बिजी होते हैं या उन्होंने अबतक दिल्ली को ठीक तरह से समझा नहीं है।

इसी परेशानी को दूर करने के लिए मैंने दिल्ली की बेहद सस्ती जगहों की सूची तैयार की है। इस सूची को देखकर दिल्ली में रहने वाले और दिल्ली को गले लगाने वाले दोनों ही लोग इस शहर के शाही अंदाज को बखूबी जान जाएँगे।

ये रहीं दिल्ली की सबसे सस्ती लेकिन टिकाऊ 15 जगहें जहाँ जाकर आपको दिल्ली से एक बार फिर प्यार हो जाएगा

पहाड़गंज

1. पहाड़गंज में लें पीने का मजा

Photo of इन 15 सस्ती लेकिन मस्तमौला जगहों की सैर के साथ बनाएं अपने दिल्ली घूमने के अनुभव को और भी यादगार 1/15 by Deeksha
श्रेय: लाइव

अगर आप दिल्ली में हैं और अपने दोस्तों के साथ कुछ हल्के-फुल्के पल बिताना चाहते हैं तो आपको पहाड़गंज से बेहतर जगह नहीं मिलेगी। ये जगह आपको फिल्म देव डी की याद दिलाएगी। पहाड़गंज का माहौल दोस्तों के साथ ड्रिंक करते हुए चिल करने के लिए एकदम सही है। दिल्ली की सभी जगहों में से पहाड़गंज आपके बजट में एकदम फिट बैठता है।

खर्च: 600 रुपए दो लोगों के लिए

निकटतम मेट्रो स्टेशन: रामकृष्ण आश्रम मार्ग

द्वारका

2. द्वारका के जंबो प्वॉइंट से एयरप्लेन को उड़ते हुए देखें

Photo of इन 15 सस्ती लेकिन मस्तमौला जगहों की सैर के साथ बनाएं अपने दिल्ली घूमने के अनुभव को और भी यादगार 2/15 by Deeksha
श्रेय: द दिल्लीवाला।

द्वारका में जंबो प्वॉइंट के नाम से एक खास जगह है। ये क्रॉसिंग एयरपोर्ट की दीवार से सटी हुई है। शाम के समय कम बजट में पिकनिक मानने के लिए एक एकदम परफ़ेक्ट जगह है। चाहे आप अपने पार्टनर के साथ हों या परिवार और बच्चों के साथ कोई बढ़िया आउटिंग चाहते हों, जंबो प्वॉइंट से प्लेन देखना आपके मजे को दोगुना कर देगा।

खर्च: फ्री

निकटतम मेट्रो स्टेशन: द्वारका सेक्टर 8

हज़रत निज़ामुद्दीन

3. हज़रत निज़ामुद्दीन दरगाह में कव्वाली सुनें

Photo of इन 15 सस्ती लेकिन मस्तमौला जगहों की सैर के साथ बनाएं अपने दिल्ली घूमने के अनुभव को और भी यादगार 3/15 by Deeksha
श्रेय: फुच्चा

हज़रत निज़ामुद्दीन दरगाह में गुरुवार का दिन सबसे अलग और खास होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन आप दरगाह में कई मशहूर कलाकारों से कव्वाली सुनने का आनंद लें सकते हैं। दरगाह में कव्वाली की ये प्रथा सालों से चली आ रही है और इसको जीवित रखने वाले सभी कलाकार पीढ़ी दर पीढ़ी अपने हुनर में माहिर होने की कला पेश करते आ रहे हैं।

समय: शाम 6.30 बजे से रात 9.30 बजे तक

खर्च: फ्री

निकटतम मेट्रो स्टेशन: जंगपुरा

कनॉट प्लेस

4. रविवार को कनॉट प्लेस पर होने वाले राहगीरी का हिस्सा बनें

Photo of इन 15 सस्ती लेकिन मस्तमौला जगहों की सैर के साथ बनाएं अपने दिल्ली घूमने के अनुभव को और भी यादगार 4/15 by Deeksha
श्रेय: पोस्ट

अगर आप अबतक रविवार की सुबह कनॉट प्लेस नहीं गए हैं तो आपको इस जगह पर होने वाले जश्न का बिल्कुल अंदाजा नहीं होगा। हर रविवार की सुबह कनॉट प्लेस की सड़कों पर हजारों लोगों का झुंड होता है जो बस अपने आप में मशगूल रहता है। कारों को बैरिकेड लगाकर रोक दिया जाता है और लोगों को हर रविवार सुबह 9 बजे तक सड़कों पर व्यायाम करने की अनुमति दी जाती है।

खर्च: फ़्री

निकटतम: राजीव चौक

तिलक नगर

5. तिलक नगर बाजार में लें चटपटे गोलगप्पों का स्वाद

Photo of इन 15 सस्ती लेकिन मस्तमौला जगहों की सैर के साथ बनाएं अपने दिल्ली घूमने के अनुभव को और भी यादगार 5/15 by Deeksha
श्रेय: सो दिल्ली

चाहे कोई कुछ भी कहे तिलक नगर के मुख्य बाजार में सड़क किनारे स्टालों पर मिलने वाले गोलगप्पे सबसे अच्छे होते हैं। यकीन मानिए इतने लाजवाब गोलगप्पे आपको पूरे दिल्ली में नहीं मिलेंगे।

खर्च: 40 रुपए 2 लोगों के लिए

निकटतम मेट्रो स्टेशन: तिलक नगर

दिल्ली विश्विद्यालय

6. दिल्ली विश्विद्यालय की हडसन लेन में सस्ते लेकिन शानदार कैफे में समय बिताएं

अगर आप सचमुच में दिल्ली की सबसे सस्ती जगहों पर जाना चाहते हैं तो आपको दिल्ली विश्विद्यालय की हडसन लेन जरूर आना चाहिए। ये जगह दिल्ली से सबसे अच्छे कैफे का घर है। हडसन लेन के कैफे की सबसे अच्छी बात ये है कि इतने भीड़ होने के बावजूद ये सभी जगहें आपके बजट में भी फिट हो जाती हैं।

खर्च: 600 रुपए 2 लोगों के लिए

निकटतम मेट्रो स्टेशन: जीटीबी नगर

जैन कॉफी हाउस

7. चावड़ी बाजार के जैन कॉफी हाउस में लाजवाब जैन सैंडविच का स्वाद चखें

Photo of इन 15 सस्ती लेकिन मस्तमौला जगहों की सैर के साथ बनाएं अपने दिल्ली घूमने के अनुभव को और भी यादगार 7/15 by Deeksha
श्रेय: फूडिए

हम बचपन से सुनते आ रहे हैं कि पुरानी दिल्ली की भुलभुलैया जैसी गलियों में हजार से भी ज्यादा रहस्य छुपे हुए हैं और जैन कॉफी हाउस भी उन्हीं में से है। उनके सैंडविच इतने कोमल होते हैं कि आपको मुंह तक चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चावड़ी बाजार की गलियों में भटकने के लिए गूगल मैप की जगह स्थानीय लोगों से पूछना हर तरह से बेहतर रहेगा।

खर्च: 80 रुपए 2 लोगों के लिए

निकटतम मेट्रो स्टेशन: चावड़ी बाजार

बल्लीमारान बाजार

8. बल्लीमारान में ग़ालिब की हवेली की सैर करें

अगर आप बल्लीमारान बाजार के बारे में नहीं जानते है तो बता दें इस जगह से प्रेरित होकर मिर्जा ग़ालिब ने उनके ज्यादातर कामों की रचना की है। फिलहाल इस जगह को संग्रहालय में बदल दिया गया है जिससे लोगों को भी ग़ालिब की जिंदगी के बारे में जानने का मौका मिल सके।

खर्च: फ्री

निकटतम मेट्रो स्टेशन: चावड़ी बाजार

बंगला साहिब गुरुद्वारा

9. बंगला साहिब में लंगर खाएं

अगर आपने दिल्ली में रहकर बंगला साहिब गुरुद्वारा में लंगर नहीं खाया है तो आप दिल्ली का सबसे खुशनुमा अनुभव लेने से चूक गए हैं। लंगर का खाना बहुत स्वादिष्ट होता है और ये रात में 11.30 बजे तक खुला रहता है।

खर्च: फ़्री

निकटतम मेट्रो स्टेशन: राजीव चौक

खान मार्केट

10. खान मार्केट में रोमांटिक वॉक पर जाएं

Photo of इन 15 सस्ती लेकिन मस्तमौला जगहों की सैर के साथ बनाएं अपने दिल्ली घूमने के अनुभव को और भी यादगार 10/15 by Deeksha
श्रेय: प्रतीक धाम

इस बात में कोई शक नहीं है कि दिल्ली भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से है जो सर्दियों के मौसम में और भी बेशकीमती सुंदर हो जाता है। ठंड के मौसम में दिल्ली के खान मार्केट की सुंदरता आपका मन खुश कर देगी। खान मार्केट की पहली झलक आपको किसी यूरोपीय देश के बाजार की तस्वीर जैसे लगेगी। ये जगह इतनी मोहक है कि आप अपने पार्टनर के साथ हाथों में हाथ डालकर एक लम्बी प्यारभरी वॉक पर जाने से रोक नहीं पाएंगे। इसके अलावा अगर आप बढ़िया खाना चखना चाहते हैं तो कैफे बिग चिल में आपकी हर तरह की भूख के लिए पूरा इंतजाम है।

खर्च: 100 रुपए 2 लोगों के लिए

निकटतम मेट्रो स्टेशन: खान मार्केट

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा

11. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में प्ले देखें

Photo of इन 15 सस्ती लेकिन मस्तमौला जगहों की सैर के साथ बनाएं अपने दिल्ली घूमने के अनुभव को और भी यादगार 11/15 by Deeksha
श्रेय: एडुनट्स

अगर आज बॉलीवुड में कलाकरों का बेहतरीन अभिनय है तो उसका श्रेय इसी संस्थान को जाता है। इसलिए ये जगह कल के उभरते सितारों का अभिनय देखने के लिए परफेक्ट जगह है और वो भी एकदम बजट में।

खर्च: 100 रुपए 2 लोगों के लिए

निकटतम मेट्रो स्टेशन: मंडी हाउस

मजनू का टीला

12. मजनू का टीला इलाके में पारंपरिक तिब्बती खाना खाने का मजा उठाएं

क्या आप मैकलोडगंज जाना चाहते हैं लेकिन कम समय की वजह से नहीं जा पा रहे हैं? लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आपकी ये इच्छा अब दिल्ली के अंदर रहते हुए भी पूरी हो सकती है। मजनू का टीला एक छोटी तिब्बती बस्ती है जो कुछ शानदार तिब्बती रेस्त्रां का घर है। सभी रेस्त्रां में मिलने वाले खाने का स्वाद आपको सीधे तिब्बती फिजाओं में ले जाएगा वो भी दिल्ली में बैठे-बैठे ही।

खर्च: 300 रुपए 2 लोगों के लिए

निकटतम मेट्रो स्टेशन: कश्मीरी गेट

संजय वन

13. वसंत कुंज के संजय वन में भूतिया नजारे देखें

Photo of इन 15 सस्ती लेकिन मस्तमौला जगहों की सैर के साथ बनाएं अपने दिल्ली घूमने के अनुभव को और भी यादगार 13/15 by Deeksha
श्रेय: यूट्यूब

अगर आप कमजोर दिल हैं तो ये जगह आपके लिए नहीं है। खौफनाक आवाजों और भूतिया माहौल की वजह से संजय वन को रात में कई लोगों को डराने के लिए जाना जाता है। सुरक्षा गार्ड के अलावा और बहुत सारे लोगों ने भी इस जगह पर अतीत में कुछ पेचीदी घटनाओं की रिपोर्ट की है जिसे साइंटिफिक तरीके से भी समझा पाना नामुमकिन है।

खर्च: फ्री

निकटतम मेट्रो स्टेशन: कुतुब मीनार

सी.आर. पार्क

14. सी.आर. पार्क में छोटे कोलकाता की झलक देखें

Photo of इन 15 सस्ती लेकिन मस्तमौला जगहों की सैर के साथ बनाएं अपने दिल्ली घूमने के अनुभव को और भी यादगार 14/15 by Deeksha
श्रेय: रेडिफ

जैसे मजनू का टीला तिब्बती लोगों के लिए जाना जाता है वैसे ही चित्तरंजन पार्क को बंगाली लोगों का ठिकाना कहा जाता है। अगर आप पारंपरिक बंगाली खाना खाने की चाहत रखते हैं तो आपको सीधे सी.आर. पार्क चले आना चाहिए। दुर्गा पूजा के समय इस इलाके की धूम देखने लायक होती है। उस समय यहाँ महोत्सव जैसा माहौल हो जाता है जिसकी भव्यता को केवल कोलकाता की दुर्गा पूजा ही पार कर सकती है। अगर आप नॉन वेजेटेरियन खाने के शौकीन हैं तो सी.आर. पार्क आपके लिए बिल्कुल सही जगह है।

खर्च: फ्री

निकटतम मेट्रो स्टेशन: नेहरू प्लेस

महरौली

15. महरौली के सेंट जॉन्स चर्च में प्रार्थना सभा का हिस्सा बनें

क्या आप जानते हैं दिल्ली के मुस्लिम इलाके में एक सुंदर चर्च भी है? सालों पुराने सेंट जॉन्स चर्च में प्रार्थना करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। इसलिए अगर आप दिल्ली में हों तो इस चर्च की प्रार्थना सभा में शामिल होना एकदम ना भूलें।

खर्च: फ़्री

निकटतम मेट्रो स्टेशन: कुतुब मीनार

क्या आपने दिल्ली की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

रोज़ाना वॉट्सएप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads