दिल्ली के शोर से बचने के लिए 5 घंटे दूर जयपुर का ये रिजाॅर्ट किसी जन्नत से कम नहीं

Tripoto
Photo of दिल्ली के शोर से बचने के लिए 5 घंटे दूर जयपुर का ये रिजाॅर्ट किसी जन्नत से कम नहीं by Deeksha

महानगरों में रहना आसान नहीं होता है। ऊँची इमारतें, धूल-मिट्टी और अगर गलती से इन सबसे बच भी गए तो सड़क पर मिलने वाली भीड़। शायद ही कोई समय होगा जब बड़े शहरों को इन सब चीज़ों से दो पल का आराम मिल सके। लेकिन अब ऐसा मुमकिन है। दिल्ली के केवल 5 घंटे दूर एक ऐसा आशियाना है। जहाँ आपको इन सब मुश्किलों से छुटकारा मिल जाएगा। ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है और यहाँ आने वाले हर मेहमान का ख़ास ख़्याल रखा जाता है। हरे मैदान, सुंदर नज़ारे और कुछ छोटे झरनों से सजा ये रिजॉर्ट शहरीय चकाचौंध से दूर रिलैक्स करने के लिए बिल्कुल सही जगह है। अगर आप भी भाग दौड़ वाली ज़िन्दगी से कुछ फ़ुरसत के पल चुराना चाहते हैं तो जयपुर का द ट्री हाउस रिजॉर्ट आपका इंतज़ार कर रहा है।

क्या है खासियत?

स्यारी घाटी के नेचर फार्म में बसे इस रिजॉर्ट की जितनी तारीफ़ की जाए कम है। अरावली पहाड़ों के बेशकीमती नज़ारों वाला ये रिजॉर्ट एक परफेक्ट वेकेशन के लिए बिल्कुल सही जगह है। यहाँ से दिखाई देने वाले नज़ारे इतने सुन्दर हैं कि आप इनके जादू में खो जाएंगे। शांत वातावरण वाले इस रिजॉर्ट में आपके करने के लिए भी बहुत चीज़ें हैं। आप ध्यान लगा सकते हैं, किताबें पढ़ सकते हैं या बस पहाड़ों को देखते हुए एक सुकून भरी शाम भी बिता सकते हैं। इसके अलावा यहाँ आपकी ज़रूरत की सभी सुविधाएं मौजूद हैं। रिजॉर्ट में स्विमिंग पूल भी है जहाँ आप रिलैक्स कर सकते हैं। यहाँ जंगल सफारी, पार्क और वाईफाई की सुविधा भी है।

इस रिजॉर्ट में एक गोल्फ कोर्स भी है जहाँ आप गोल्फ खेल सकते हैं। एक और चीज़ है जो इस रिजॉर्ट को सबसे अलग बनती है। यहाँ भारत का सबसे पहला एवियरी स्पा भी है। एवियरी स्पा यानी वो जगह जहाँ उन पक्षियों को रखा जाता है जो बाहरी दुनिया में खुद जीवित नहीं रह पाते हैं। नेचर और लग्जरी का बढ़िया संतुलन वाला ये रिजॉर्ट परिवार और दोस्तों के साथ शानदार वीकेंड के लिए परफेक्ट है।

रिजॉर्ट के बारे में

इस रिजॉर्ट में मिलने वाली सुविधाएं जितनी नई हैं उनका उपयोग और रखरखाव उतनी ही ज़िम्मेदारी के साथ किया जाता है। पर्यावरण को किसी भी तरह का नुक़सान न हो इसके लिए हर संभव कोशिश की जाती है। प्रकृति की गोद में बसे इस रिजॉर्ट में जहाँ एक तरफ़ हर तरह की लग्जरी है वहीं दूसरी तरफ़ यहाँ रहना आपकी जेब के लिए एकदम फिट बैठता है। इस रिजॉर्ट की कल्पना जीवन के तीन सबसे अनमोल तत्वों पर की गई है - पानी, हवा और धरती। यहाँ के सभी कमरे इन्हीं तीनों तत्वों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। यहाँ आने वाले हर मेहमान को अपनी पसंद का कमरा चुनने की आज़ादी है।

कमरों के बारे में

रिजॉर्ट में तीन तरह के कमरे हैं जिनमें से आप अपना मनपसंद ठिकाना चुन सकते हैं - ट्री हाउस नेस्ट, ओवर वॉटर कॉटेज और अर्थ हाउस अबोड।

हवा को ध्यान में रखकर बनाया गया ट्री हाउस नेस्ट आराम और अंदाज़ का बेहतरीन मिश्रण है। पेड़ों के बीच बना ये ट्री हाउस एकदम सपने जैसा है। चिड़ियों की मीठी आवाज़, बेशकीमती नज़ारों और दूर तक दिखने वाली हरियाली के बीच बने इस घोंसले में आपको वो सब मिलता है जिसको देखकर आपका मन खुश हो जाएगा।

Photo of दिल्ली के शोर से बचने के लिए 5 घंटे दूर जयपुर का ये रिजाॅर्ट किसी जन्नत से कम नहीं 3/8 by Deeksha
श्रेय: द हाउस रिजाॅर्ट।

अगर आपको पानी से प्यार है और आप चाहते हैं आपकी ड्रीम वेकेशन किसी समुद्र तट पर बने घर में रहना है तो आपको फौरन इस रिजॉर्ट में चले आना चाहिए। यहाँ 9 कॉटेज हैं जिनका अपना छोटा-सा वाटरफॉल भी है। जकूजी और शॉवर वाले इन कॉटेजों में एक हिस्सा काँच से बनाया गया है जो आपको पानी के ऊपर चलने का एहसास कराते हैं।

तीसरा ऑप्शन आपको ग्रामीण जीवन के बेहद नज़दीक ले जाएगा। अर्थ हाउस अबोड में मिट्टी के कमरे हैं जिनमें आपको गाँव में रहने का एहसास होगा। कमरों की सजावट भी पारंपरिक तरीके से की गई है और दीवारों पर जगह-जगह पर लोकल कारीगरी बनाई गई है।

क्या खाएँ?

इस रिजॉर्ट का खाना यहाँ की सबसे बड़ी खासियत है। ऑर्गेनिक कल्चर के नक्शे पर बने इस रिजॉर्ट में सभी फल और सब्जियाँ भी एकदम ताज़ी हैं। जिन्हें बिना किसी केमिकल के उगाया जाता है। इसके अलावा अगर आप अलग तरह का खाना चखना चाहते हैं तो यहाँ उसके लिए भी पूरी व्यवस्था है।

खर्च

कमरों की शुरुआती कीमत 21,500 रूपए है जिसमें साथ में सुबह का नाश्ता भी शामिल होता है।

क्या करें?

रिजॉर्ट में आपका मनोरंजन करने के लिए इतनी चीज़ें हैं कि आप बिल्कुल बोर नहीं होंगे। यहाँ टीवी देखने के लिए एक अलग कमरा है और साथ में बैडमिंटन और वॉलीबॉल खेलने के लिए जगह भी है। रिजॉर्ट मेज बच्चों के खेलने के लिए भी अलग से जगह है। यहाँ आप जिम कर सकते हैं, जंगल सफारी पर जा सकते हैं और बर्ड वॉचिंग का भी मज़ा उठा सकते हैं।

अगर आप रिजॉर्ट में न रहकर बाहर घूमना चाहते हैं तो पिंक सिटी जयपुर में घुमक्कड़ी के कई विकल्प हैं।

यहाँ इतिहास की धरोहर शाही महल देख सकते हैं, ज़ायकेदार खाना खा सकते हैं, हवा महल की हैरतंगेज के देने वाली कारीगरी देख सकते हैं और नाहरगढ़ किले से शाम के ढलते सूरज में नीचे बसे जयपुर शहर के कमाल के नज़ारे भी देख सकते हैं।

कब जाएँ?

जयपुर गर्मियों में घूमने वाला शहर बिल्कुल नहीं है। यहाँ इतनी कड़ी गर्मी होती है कि आपका घूमने का सारा मज़ा किरकिरा हो जाएगा। इसलिए इस रिजॉर्ट की मेहमाननवाजी के लिए सितंबर से मार्च तक का समय सबसे अच्छा होता है।

अगर आप भी प्रकृति से घिरे इस सुंदर रिजॉर्ट में कुछ शानदार पल बिताना चाहते हैं तो अभी बुक करें।

क्या आपने कभी पिंक सिटी जयपुर की यात्रा की है? अपने सफर का अनुभव यहाँ लिखें।

रोज़ाना वॉट्सएप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads