दिल्ली ऐसे ऐसे तॉहफ़ों से भरा है कि आप का मान झूम उठेगा | रोज़मर्रा की उबाऊ ज़िंदगी के कारण राजधानी में रहने वाले लोग भी कई बार दिल्ली की खूबसूरती को अनदेखा कर देते हैं | अगर आप दिल्ली में नये आए हैं या काफ़ी समय से यहीं रह रहे हैं तो आप के लिए एक सूची बनाई है | ये सूची आप को यह यकीन दिला देगी कि दिल्ली की खूबसूरती सिर्फ़ सतही स्तर तक ही सीमित नहीं है |
तो पेश हैं 15 सस्ती और दिलचस्प चीज़ें जो आप को एक बार फिर दिल्ली से प्यार करने के लिए मजबूर कर देंगी |
पहाड़गंज
1. पहाड़गंज में मस्ती भरा मदिरापान
मस्ती करने के मामले में कॅनॉट प्लेस और हौज़ ख़ास दोनों ही पहाड़गंज को टक्कर नहीं दे सकते | शराब के ग्लास और दोस्तों का साथ इस जगह पर पहुँचते ही आप को फिल्म देव डी की याद दिला देगा |
लागत: रु। 2 के लिए 600
निकटतम मेट्रो स्टेशन: रामकृष्ण आश्रम मार्ग
द्वारका
2. द्वारका में जंबो प्वाइंट पर हवाई जहाज को अपने ऊपर से उड़ते हुए देखें
द्वारका में एक विशेष क्रॉसिंग है, जिसे जंबो प्वाइंट कहा जाता है, जो हवाई अड्डे की दीवार से सटा है। शाम को यहाँ प्रेमी जोड़ों, बच्चों और विमान उत्साहियों का ताँता सा लग जाता है जिसकी वजह से ये जगह किसी पिकनिक स्पॉट से कम नहीं लगती है | इस जगह से आप बहुत करीब से हवाई जहाज़ को उड़ते और उतरते देख सकते हैं |
लागत: मुफ़्त
निकटतम मेट्रो स्टेशन: द्वारका सेक्टर 8
हजरत निजामुद्दीन
3. हज़रत निज़ामुद्दीन दरगाह में कव्वाली सुनें
हज़रत निज़ामुद्दीन दरगाह में गुरुवार का दिन काफ़ी ख़ास होता है क्यूंकी इस दिन आप कई मशहूर कलाकारों को मार्मिक कव्वालियाँ गाते सुन सकते हैं | ये जाने माने कलाकार कई पीढ़ियों से दरगाह में अपनी आजीविका कमाने के लिए गा रहे है | समय शाम 6:30 से रात 9:30 बजे के बीच है।
खर्चा : मुफ़्त
निकटतम मेट्रो स्टेशन: जंगपुरा
कनॉट प्लेस
4. रविवार को कनॉट प्लेस में राहगिरी में भाग लें
अगर आप रविवार की सुबह कॅनॉट प्लेस पर अहीं गये हैं तो शायद आप कल्पना भी नहीं कर सकते कि लोग यहाँ कितने मज़े करते हैं | पद यात्री कॅनॉट प्लेस की सड़कों पर क़ब्ज़ा कर लेते हैं हैं और फिर मचता है धमाल | रविवार की सुबह 9 बजे तक इस इलाक़े में गाड़ियों का प्रवेश वर्जित है ताकि पद यात्री धमाल मस्ती, नृत्य और कसरत करते हुए मौज कर सकें |
खर्चा : मुफ़्त
निकटतम मेट्रो स्टेशन: राजीव चौक
तिलक नगर
5. तिलक नगर के बाजार में सड़क किनारे गोलगप्पे खाएं
किसी और की बातों पर ध्यान देने की कोई ज़रूरत नहीं है | ध्यान रखने वाली बात तो बस यह है कि तिलक नगर मुख्य बाजार की सड़क के किनारे बनी स्टालों पर मिलने वाले गोलगप्पे पूरी दिल्ली में मिलने वाले गोलगप्पो की तुलना में स्वादिष्ट है |
लागत: 40 रुपये के 2
निकटतम मेट्रो स्टेशन: तिलक नगर
दिल्ली विश्वविद्यालय
6. दिल्ली विश्वविद्यालय के हडसन लेन में सस्ते मगर बेहतरीन कैफे में जाएँ
दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर के बिल्कुल पास होने की वजह से पूरे दिल्ली के सबसे बेहतरीन कैफ़े में कुछ एक आप को जीटीबी नगर में मिलेंगे | मज़ेदार बात तो यह है कि इस इलाक़े में ज़्यादातर आबादी विद्यार्थियों की होने की वजह से इन कैफ़े में दाम भी तुलनात्मक रूप से काफ़ी वाजिब हैं |
लागत: 2 के लिए 600 रुपये
निकटतम मेट्रो स्टेशन: जीटीबी नगर
जैन कॉफी हाउस
7. चावडी बाजार में जैन कॉफी हाउस की उम्दा जैन सैंडविच का स्वाद चखें
हम बचपन से सुनते आ रहे हैं कि पुरानी दिल्ली की भूल भुलैया जैसी गलियों में हज़ारों राज़ छुपे हैं | अगर ये सच है तो जैन कॉफी हौस एक ऐसा ही छुपा राज़ है | यहाँ के स्वादिष्ट सैंडविच मूह में रखते ही मक्खन की तरह पिघल जाते हैं और पूरी तरह से प्राकृतिक हैं |
ध्यान में रखने योग्य टिप : इस जगह तक पहुँचने के लिए गूगल के नक्शों का सहारा ना लें बल्कि आस पास पूच कर पता करें |
लागत: 2 के लिए 80 रुपये
निकटतम मेट्रो स्टेशन: चावडी बाज़ार
बल्लीमारान बाजार
8. बल्लीमारन में ग़ालिब की हवेली का दौरा
यह वही जगह है जहाँ महान शायर मिर्ज़ा ग़ालिब रहा करते थे | इसी जगह से उन्हें अपनी रचनाएँ करने की प्रेरणा मिली और यहीं उन्होनें अपनी ज़्यादातर शायरियाँ भी लिखीं | अब इस घर को म्यूज़ियम में तब्दील कर दिया गया है ताकि प्रशंसकों और पारखी लोगों को उनके जीवन और समय की सराहना करने का सुख मिल सके |
लागत : मुफ़्त
निकटतम मेट्रो स्टेशन: चावडी बाज़ार
बंगला साहिब गुरुद्वारा
9. बंगला साहिब में लंगर खायें
अगर आप ने गुरुद्वारा बंगला साहिब में बैठ कर लंगर प्रसादी ग्रहण नहीं की है तो आप पर अभी तक बाबा की महर नहीं हुई है | यह स्वादिष्ट होने के साथ ही मुफ़्त भी है और रात को साढ़े ग्यारह बजे तक भोजन प्रसादी मिलती रहती है |
लागत : मुफ़्त
निकटतम मेट्रो स्टेशन: राजीव चौक
खान मार्केट
10. खान मार्केट में एक रोमानी वॉक पर जायें
इस बात में कोई दोराय नहीं कि भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक दिल्ली सर्दियों में और भी ज़्यादा हसीन हो जाती है | ख़ान मार्केट की खूबसूरती का आलम तो देखते ही बनता है | ऐसे में इस यूरोपियन तर्ज पर बने बाज़ार में अपने प्रेमी के हाथों में हाथ डाल कर टहलने में और आस पास की दुकानों से खरीदारी करने के लिए ख़ान मार्केट सबसे अच्छी जगह बन जाती है | अगर आप को साथ में स्वादिष्ट खाने का जायका भी लेना है तो इस मार्केट में बिग चिल कैफ़े भी है |
लागत: 2 के लिए 100 रुपये
नजदीकी मेट्रो स्टेशन: खान मार्केट
नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय)
11. नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में एक नाटक देखें
नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा फिल्म जगत में काम करने वाले कई अभिनेताओं की मात्र संस्था रह चुका है | इसलिए यहाँ पर आने वाले समय में बड़े सितारे बनने से पहले ही कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करते देखा जा सकता है, वो भी सस्ते दामों में |
लागत: 2 के लिए 100 रुपये
निकटतम मेट्रो स्टेशन: मंडी हाउस
मजनू का टीला
12. मजनू का टीला में असली तिब्बती भोजन के स्वाद का ज़ायका चखें
क्या कहा? आपके पास मकलौद्ग़ंज जाने का समय नहीं है? चिंता मत कीजिए | आप के लिए मकलौद्ग़ंज की आबो हवा हमने दिल्ली में ही ढूँढ निकाली है | मजनू का टीला एक छोटी तिब्बती बस्ती है जहाँ एक से बढ़ कर एक असली तिब्बती स्वाद परोसने वाले रेस्तराँ भरे हुए हैं | तो अब आप को मकलौद्ग़ंज का नौभहाव दिल्ली ही मिल सकता है |
लागत: 2 के लिए 300 रुपये
निकटतम मेट्रो स्टेशन: कश्मीरी गेट
संजय वन
13. वसंत कुंज के पास संजय वन में भूत देखने जायें
यह अनुभव कमज़ोर दिल वाले लोगों के लिए नहीं है | कई लोगों को संजय वन की डरावनी आवाज़ों और अजीबो ग़रीब वातावरण ने कहुफ़ की गर्त में पहुँचाया हुआ है | सुरक्षा गार्ड और अन्य लोगों ने यहाँ अतीत में हुई कई ऐसी घटनाओं का ज़िक्र किया है जिन्हें वैज्ञानिक रूप से नहीं समझाया जा सकता है।
लागत : मुफ़्त
निकटतम मेट्रो स्टेशन: कुतुब मीनार
सी. आर. पार्क
14. सी. आर. पार्क में कोलकाता का छोटा रूप देखें
जैसे मजनू का टीला एक तिब्बती बस्ती है, वैसे ही चित्तरंजन पार्क को बंगाली लोगों घनी आबादी के कारण जाना जाता है। इन बंगाली लोगों की आबादी होने का परिणाम है कि सी. आर. पार्क में असली बंगाली ज़ायके का मज़ा लिया जा सकता है | यहाँ मनाई जाने वाली दुर्गा पूजा इतनी भव्य होती है कि इससे बड़ा समारोह तो फिर कोलकाता में ही देखा जा सकता है |
लागत : मुफ़्त
निकटतम मेट्रो स्टेशन: नेहरू प्लेस
महरौली
15. महरौली के सेंट जॉन चर्च में प्रार्थना करें
किसे पता था कि दिल्ली में एक इस्लामी प्रतीक चिन्ह के पास में ही एक सुंदर सा चर्च मौजूद है। सेंट जॉन चर्च काफ़ी लंबे समय से यहाँ स्थित है और दिल्ली के लोग शाम की प्रार्थना इसी चर्च में करना पसंद करते हैं |
लागत : मुफ़्त
निकटतम मेट्रो स्टेशन: कुतुब मीनार
क्या इस सूची में कोई ऐसी गतिविधि है जिसे करना आप भी बेहद पसंद करते है? नीचे दिए कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिख कर बताइए |
यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |