मजनू का टीलाः दिल्ली के इस इलाके में बेहतरीन तिब्बती-नॉर्थ इस्टर्न खाने के लिए इन रेस्तरां में जाएं

Tripoto
Photo of मजनू का टीलाः दिल्ली के इस इलाके में बेहतरीन तिब्बती-नॉर्थ इस्टर्न खाने के लिए इन रेस्तरां में जाएं by Rishabh Dev

दिल्ली के बारे में कहा जाता है कि दिल्ली में कई दिल्ली बसी हुई हैं। ये वो शहर जहाँ आपको दुनिया भर के लोग मिल जाएंगे। कई जगहें तो ऐसी हैं जहाँ लोगों की कॉलोनियां बसी हुई हैं। ऐसी ही एक काॅलोनी है, मजनू का टीला। दिल्ली वाले इस जगह का नाम अच्छे-से जानते हैं। उनका आना-जाना यहाँ लगा ही रहता हैं।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और मजनू का टीला के बारे में नहीं जानते तो अभी आपको दिल्ली के बारे में बहुत कुछ जानना बाकी है। मजनू का टीला में कई कम्यूनिटी रहती हैं जैसे अफगानी, तिब्बती, नेपाली और भी कई कम्यूनिटी हैं। इनमें सबसे ज्यादा तादात तिब्बती लोगों की है। मजनू का टीला तिब्बतियों का घर है।

Photo of मजनू का टीलाः दिल्ली के इस इलाके में बेहतरीन तिब्बती-नॉर्थ इस्टर्न खाने के लिए इन रेस्तरां में जाएं 1/8 by Rishabh Dev

दिल्ली में नॉर्थ ईस्ट और तिब्बती फूड के लिए लोग मजनू का टीला जाते हैं। यहाँ पूरी दिल्ली के सबसे अच्छे कैफे और रेस्तरां हैं। अगर आप तिब्बती फूड खाना चाहते हैं मजनू का टीला से अच्छी जगह कोई नहीं है। वीकेंड में यहाँ की भीड़ देखकर आपको इस बात का अंदाजा हो जाएगा। दिल्ली वालों के ये खाना-खजाना है। यहाँ का खाना बेहद लजीज होता है। हम आपको तिब्बती और नॉर्थ ईस्टर्न फूड के लिए मजनू का टीला के कुछ रेस्तरां के बारे में बता देते हैं। जिससे आपको मजनू का टीला में पहुँचकर ये कन्फ्यूजन न हो कि किस रेस्तरां में जाएं।

1- रिगो रेस्टोरेंट

Photo of मजनू का टीलाः दिल्ली के इस इलाके में बेहतरीन तिब्बती-नॉर्थ इस्टर्न खाने के लिए इन रेस्तरां में जाएं 2/8 by Rishabh Dev

यदि आप अच्छा तिब्बती फूड खाना चाहते हैं तो आपको मजनू का टीला के रिगो रेस्तरां में आना चाहिए। यहाँ का खाना तो अच्छा है ही इसके अलावा यहाँ का माहौल बेहद शानदार है। जिस वजह से लोग इस रेस्तरां में आना पसंद करते हैं। यहाँ आपको मोमोज, मोथुक, थुकपा, अलू फिंग शा और एमा दात्सी जैसे तिब्बती फूड खा सकते हैं। अगर आपको जापनीज फूड पसंद हैं तो आप रिगो रेस्टोरेंट में उसका भी जायका ले सकते हैं।

खर्चः दो लोगों के लिए 1000 रुपए।

टाइमिंगः सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक।

यह भी पढ़ें- ये पाँच ढाबे आपको चटोरा न बना दें तो कहना!

2- बंबुसा रेस्तरां

Photo of मजनू का टीलाः दिल्ली के इस इलाके में बेहतरीन तिब्बती-नॉर्थ इस्टर्न खाने के लिए इन रेस्तरां में जाएं 3/8 by Rishabh Dev

मजनू के टीला का बंबुसा रेस्तरां नार्थ ईस्टर्न फूड के लिए फेमस है। आप यहाँ पर नागालैंड की सबसे अच्छी डिशों का स्वाद ले सकते हैं। आप यहाँ पर नागा थाली, पोर्क थाली ले सकते हैं। इसके अलावा चिकल के साथ बंबू शूट का लजीज जायका आपको जरूर पसंद आएगा। वेजेटेरियन के लिए यहाँ पर बहुत सारे ऑप्शन नहीं हैं। वेज में यहाँ पर दाल, चावल, सलाद, सेसमे सीड और रूसुप जैसी डिशें हैं। अगर आप नॉर्थ ईस्टर्न फूड खाना चाहते हैं तो आपको बंबुसा रेस्तरां जरूर आना चाहिए।

कीमतः दो लोगों के लिए 450 रुपए।

टाइमिंगः सुबह 11 बजे से रात के 11 बजे तक।

3- नागालैंड कैफे

Photo of मजनू का टीलाः दिल्ली के इस इलाके में बेहतरीन तिब्बती-नॉर्थ इस्टर्न खाने के लिए इन रेस्तरां में जाएं 4/8 by Rishabh Dev

नागालैंड कैफे में बढ़िया नॉर्थ ईस्टर्न और चाइनीज फूड मिलता है वो भी बजट रेट में। यहाँ पर चाइनीज में कई प्रकार के सूप, रोल, मोमोज और मंचुरियन हैं। वहीं नॉर्थ ईस्टर्न फूड में पोर्क थाली, एक्सोन बंबू शूट और पोर्क करी हैं। यहाँ का खाना एक बार खाएंगे तो आपका बार-बार यहाँ आने का मन करेगा। मजनू का टीला में नॉर्थ ईस्टर्न और चाइनीज फूड के लिए नागालैंड कैफे एक बढ़िया जगह है।

लागतः दो लोगों के लिए 500 रुपए।

टाइमिंगः सुबह 10 बजे से रात के 12 बजे तक

यह भी पढ़ें- उत्तरभारत में मौजूद ऐसे 10 ढाबे जहां का खाना एक बार चख लेने के बाद आप उसका स्वाद कभी भूल नहीं पाएंगे

4- लाफिंग वाला

Photo of मजनू का टीलाः दिल्ली के इस इलाके में बेहतरीन तिब्बती-नॉर्थ इस्टर्न खाने के लिए इन रेस्तरां में जाएं 5/8 by Rishabh Dev

मजनू के टीला में आपको जगह-जगह पर तिब्बती फूड के रेस्तरां मिलेंगे लेकिन उनमें से कुछ बहुत ही गजब है। उनमें से एक है, लाफिंग वाला। लाफिंग वाला की सबसे पॉपुलर डिश वाई वाई भेल और किमची है। इसके अलावा आप यहाँ पर मोमोज, थुकपा और बॉजी जैसी डिशों का स्वाद ले सकते हैं। लाफिंग वाला में लजीज खाने का लत्फ उठाना एक शानदार अनुभव होगा।

कीमतः दो लोगों के 250 रुपए।

टाइमिंगः दोपहर 12ः30 बजे से रात 9 बजे तक।

5- एमा रेस्तरां

Photo of मजनू का टीलाः दिल्ली के इस इलाके में बेहतरीन तिब्बती-नॉर्थ इस्टर्न खाने के लिए इन रेस्तरां में जाएं 6/8 by Rishabh Dev

मजनू टीला में लोग एमा रेस्तरां तक पहुँचने में कंफ्यूज हो जाते हैं तो आपको क्लीयर कर दूं कि एमा कैफे और एमा रेस्तरों दोनों अलग-अलग हैं। दोनों की अलग-अलग बिल्डिंग हैं और अलग जगह पर हैं। एमा रेस्तरां मजनू का टीला का सबसे फेमस रेस्तरां है। तिब्बती फूड के लिए लोगों की पहली पसंद एमा रेस्तरां ही रहती है। इस रेस्तरां की अंदरूनी बनावट की तिब्बती स्टाइल में है जिससे लोगों को ये जगह और भी पसंद आती है। यहाँ की सबसे फेमस डिश मिक्स नॉन-वेज थुकपा और चाइनीज चिकन चौपसी है। इन दोनों के अलावा भी आपको और भी तिब्बती फूड भी मिल जाएंगे। मजनू का टीला जाएं तो इस रेस्तरां में जरूर जाएं।

लागतः दो लोगों के 600 रुपए

टाइमिंगः दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक।

6- हिमालय रेस्तरां

Photo of मजनू का टीलाः दिल्ली के इस इलाके में बेहतरीन तिब्बती-नॉर्थ इस्टर्न खाने के लिए इन रेस्तरां में जाएं 7/8 by Rishabh Dev

ये रेस्टोरेंट बहुत पॉपुलर नहीं है इसके बारे में कम लोगो की पता है लेकिन ये रेस्तरां अपनी कुछ खास डिशों के लिए जाना जाता है। वो डिशों आपको हिमालय रेस्तरां को छोड़कर पूरी दिल्ली में कहीं और नहीं मिलेंगी। यहाँ का खाना बहुत लजीज होता है और इंटीरियर भी बेहद शानदार है। दीवारों पर हिमालय की कुछ फोटोज भी लगी हुई हैं। मजनू का टीला के इस कम फेमस रेस्तरां में आपको जाना चाहिए।

लागतः दो लोगों के 500 रुपए

टाइमिंगः सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक।

यह भी पढ़ें- यूपी आए और यहाँ के फेमस व्यंजनों का स्वाद नही चखा, तो क्या ख़ाक यूपी आए

7- टी डी रेस्तरां

Photo of मजनू का टीलाः दिल्ली के इस इलाके में बेहतरीन तिब्बती-नॉर्थ इस्टर्न खाने के लिए इन रेस्तरां में जाएं 8/8 by Rishabh Dev

मजनू का टीला का एक और पॉपुलर रेस्तरां, जहाँ लोग सबसे ज्यादा जाना पसंद करते हैं। तिब्बती फूड के लिए फेमस टी डी रेस्तरां का खाना तो अच्छा है ही इसके अलावा यहाँ का माहौल भी बेहद शानदार है। आप इस रेस्तरां में तिब्बती ब्रेड, पॉरिज, थेंथुक और शाबलाय का स्वाद जरूर लें। मजनू के टीला में इस जाने-माने रेस्तरां में भी जा सकते हैं।

कीमतः दो लोगों के 500 रुपए

टाइमिंगः सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक।

क्या आपने दिल्ली के मजनू का टीला की यात्रा की है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Further Reads