दिल्ली का एक ऐसा पार्क जहां कूड़े से बनें हैं दुनिया के सात अजूबे, खूबसूरती देख नहीं होगा यकीन

Tripoto
Photo of दिल्ली का एक ऐसा पार्क जहां कूड़े से बनें हैं दुनिया के सात अजूबे, खूबसूरती देख नहीं होगा यकीन by Travel sutra Suman's way

ये है waste to wonder दिल्ली के सराय काले खान में, इसके नजदीकी मेट्रो स्टेशन है निज़ामुद्दीन मेट्रो स्टेशन. इस जगह की खास बात ये है कि यहां दुनिया के सात अजूबे हैं जो बने हैं waste जैसे स्क्रैप, धातु, पाइप, ऑटोमोबाइल पार्टस और भी बहुत कुछ.

Photo of दिल्ली का एक ऐसा पार्क जहां कूड़े से बनें हैं दुनिया के सात अजूबे, खूबसूरती देख नहीं होगा यकीन by Travel sutra Suman's way

यहां एक वयस्क का टिकट है 50 रुपये. वही आप रविवार को आते हैं तो टिकट आपको पड़ेगी 100 रुपये की, 3-12 साल की उम्र के बच्चों का टिकट है 25 रुपये रविवार ये हो जाएगा 50 रुपए. वरिष्ठ नागरिकों और 3 साल से कम उम्र के बच्चों और एमसीडी स्कूलों के छात्रों के लिए मुफ्त है ये जगह.

सबसे पहला अजूबा है यहां पिरामिड ऑफ गीज़ा. महान गीज़ा पिरामिड वर्ष लगभग 4 सालो का इंसानों द्वारा बनाई गई सबसे ऊंची चीज थी. सोचिए बिना किसी बड़ी टेक्नोलॉजी के यह ऊंची बिल्डिंग कैसे बनाई गई होगी. एक वो अजूबा है असली पिरामिड ऑफ गिजा और एक है यहां waste to wonder में waste से बना पिरामिड ऑफ गीज़ा

Photo of दिल्ली का एक ऐसा पार्क जहां कूड़े से बनें हैं दुनिया के सात अजूबे, खूबसूरती देख नहीं होगा यकीन by Travel sutra Suman's way

दूसरा वेस्ट से बना अजूबा है यहां पीसा की झुकी हुई मीनार जो कि इटली में है. इस अजूबे की खसियत है कि यह सालों से झुकी हुई है लेकिन बिल्कुल सही सलामत खड़ा है.

Photo of दिल्ली का एक ऐसा पार्क जहां कूड़े से बनें हैं दुनिया के सात अजूबे, खूबसूरती देख नहीं होगा यकीन by Travel sutra Suman's way

पीसा के बाद तीसरा अजूबा है यहां Eifle Tower जो कि फ्रांस की राजधानी पेरिस में है. हाँ मानव निर्मित ख़ूबसूरत ऊँची इमारतों में से एक है. रात को लाइटिंग के बाद जितना खूबसूरत ये पेरिस में लगता है, उतना ही खूबसूरत रात के वक्त waste to wonder में भी लगता है.

Photo of दिल्ली का एक ऐसा पार्क जहां कूड़े से बनें हैं दुनिया के सात अजूबे, खूबसूरती देख नहीं होगा यकीन by Travel sutra Suman's way
Photo of दिल्ली का एक ऐसा पार्क जहां कूड़े से बनें हैं दुनिया के सात अजूबे, खूबसूरती देख नहीं होगा यकीन by Travel sutra Suman's way

चौथा अजूबा है कोलोसियम जो इटली में है. यहां होती है गुलामों के बीच लड़ाई. मनोरंजन के लिए कभी उन्हें आपस में तो कभी जानवरों के साथ लड़ाया जाता था. इस जगह को लेकर अनुमान है कि यहां करीब 10 लाख से ज्यादा इंसान और 5 लाख जानवर मारे गए थे.

Photo of दिल्ली का एक ऐसा पार्क जहां कूड़े से बनें हैं दुनिया के सात अजूबे, खूबसूरती देख नहीं होगा यकीन by Travel sutra Suman's way
Photo of दिल्ली का एक ऐसा पार्क जहां कूड़े से बनें हैं दुनिया के सात अजूबे, खूबसूरती देख नहीं होगा यकीन by Travel sutra Suman's way

पांचवा अजूबा है मुहब्बत की निशानी ताजमहल.

क्राइस्ट रिडीमर

क्राइस्ट रिडीमर अजूबा ब्राजील देश के रियो डी जेनेरो में ईसा मसीह की एक प्रतिमा है. यह दुनिया की सबसे आकर्षक कारीगरी में से एक है.

आखिरी अजूबा है यहां स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी जो कि अमेरिका में है.

Photo of दिल्ली का एक ऐसा पार्क जहां कूड़े से बनें हैं दुनिया के सात अजूबे, खूबसूरती देख नहीं होगा यकीन by Travel sutra Suman's way
Photo of दिल्ली का एक ऐसा पार्क जहां कूड़े से बनें हैं दुनिया के सात अजूबे, खूबसूरती देख नहीं होगा यकीन by Travel sutra Suman's way

वीडियों देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

Further Reads