देश की कुछ ऐसी अनोखी ऑफबीट जगहें, जहाँ जाने के लिए नहीं करनी होगी सोशल डिस्टेंसिंग रूल फॉलो

Tripoto
18th May 2022
Photo of देश की कुछ ऐसी अनोखी ऑफबीट जगहें, जहाँ जाने के लिए नहीं करनी होगी सोशल डिस्टेंसिंग रूल फॉलो by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, आजकल लोग घूमना भी वही चाहते हैं, जहाँ पर लोगों की भीड़ बेहद कम हो और सोशल डिस्टेंसिंग का झंझट न हो। क्योंकि कोविड के वजह से लोग आज भी थोड़ा भीड़ भाड़ वाली जगह जाने से बचते हैं। ताकि कोविड से खुद और अपने साथ वाले लोगों को दूर रख सकें। अब कम भीड़ वाली जगहों की बात करें तो वैसे भारत में ऐसी कई जगह हैं, जिसके बारे में लोग अभी बेहद कम जानते हैं और जहाँ सिर्फ भीड़ नामात्र की दिखती है। तो चलिए आज हम आपको उन जगहों के बारे में बताते हैं, जहाँ आप आराम से बिना डिस्टेंसिंग के झंझट के घूम सकते हैं।

लोंगवा, नागालैंड

Photo of देश की कुछ ऐसी अनोखी ऑफबीट जगहें, जहाँ जाने के लिए नहीं करनी होगी सोशल डिस्टेंसिंग रूल फॉलो by Smita Yadav
Photo of देश की कुछ ऐसी अनोखी ऑफबीट जगहें, जहाँ जाने के लिए नहीं करनी होगी सोशल डिस्टेंसिंग रूल फॉलो by Smita Yadav

दोस्तों, लोंगवा एक बेहद खूबसूरत गांव है जो नागालैंड की मोन शहर से 42 किमी दूरी पर स्थित है। यहां निवास करने वाले लोगों के पास दोहरी नागरिकता है क्योंकि भारत-म्यांमार सीमा इससे होकर गुजरती है। साथ ही साथ लोंगवा कोन्याक जनजाति के पूर्व प्रमुख शिकारियों का घर भी है। ये खूबसूरत गांव प्राकृतिक की वादियों की खूबसूरती से चारों तरफ से घिरा हुआ है, इस गांव की खूबसूरती देखने के बाद सच कहूं आपका मन यहाँ से जाने का बिल्कुल भी नहीं करेगा। प्राकृतिक खूबसूरती को अपनी बाहों में समेटे हुए इस गांव में बहुत दूर दूर से लोग अपना कुछ समय बिताने के लिए यहाँ आते है।

थाची घाटी, हिमाचल प्रदेश

Photo of देश की कुछ ऐसी अनोखी ऑफबीट जगहें, जहाँ जाने के लिए नहीं करनी होगी सोशल डिस्टेंसिंग रूल फॉलो by Smita Yadav

दोस्तों, यह खूबसूरत जगह हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थित हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ये घाटी ज्यादातर लोगों के बीच ज्यादा फेमस नहीं है, लोग इस जगह को कम ही जानते हैं। लेकिन जो भी पर्यटक प्रकृति प्रेमी होता हैं वह एक बार यहाँ मजा लेने के लिए ज़रूर आता हैं। ये खूबसूरत घाटी चारों तरफ़ से प्रकृति से घिरी हुई है अगर बात करें भारत के ऑफबीट जगहों की तो ये जगह घूमने के लिए सबसे परफेक्ट प्लेस है।अगर आप किसी शांत जगह की तलाश में हैं तो इस जगह से बढ़िया कोई और जगह नहीं। यहाँ आपको बहुत ही मुश्किल से कुछ लोग ही देखने को मिलेंगे। अगर सच कहूं तो यह जगह बहुत शांत है यहाँ आकर कुछ दिन बिताने का अपना ही अलग मजा हैं।

बाइलाकुप्पे, कर्नाटक

Photo of देश की कुछ ऐसी अनोखी ऑफबीट जगहें, जहाँ जाने के लिए नहीं करनी होगी सोशल डिस्टेंसिंग रूल फॉलो by Smita Yadav

दोस्तों, बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि धर्मशाला से बाहर सबसे अधिक तिब्बती जनसँख्या वाला स्थान कर्नाटका में है। बाइलाकुप्पे नाम का ये अन्जाना सा क़स्बा मैसूर से 90 किमी दूर राज्य राजमार्ग संख्या 88 पर स्थित है। बायलाकुप्पे दो तिब्बती शरणार्थी स्थलों को मिलकर बना है जो 1961 और 1969 में स्थापित किये गए थे। समय के साथ साथ अब ये सम्पूर्ण तिब्बती उपनगर बन गया हैं। यह शहर भारत में दूसरी सबसे बड़ी तिब्बती बस्ती भी है, आपको निश्चित रूप से कर्नाटक के एक छोटे से शहर बाइलाकुप्पे घूमने जरूर जाना चाहिए। बाइलाकुप्पे स्वर्ण मंदिर मूल रूप से एक मठ है। दोस्तों, यहाँ पर आपको तिब्बती कैफे और रेस्टोरेंट भी देखने को मिल जाएंगे जहाँ का खाना काफी स्वादिष्ट हैं।

जबलपुर, मध्य प्रदेश

Photo of देश की कुछ ऐसी अनोखी ऑफबीट जगहें, जहाँ जाने के लिए नहीं करनी होगी सोशल डिस्टेंसिंग रूल फॉलो by Smita Yadav

दोस्तों, अगर आप घूमने के लिए भारत की ऑफबीट जगह ढूंढ रहे हैं, तो आपको सबसे पहले मध्य प्रदेश के जबलपुर ज़रूर घूमने जाना चाहिए। जबलपुर में पर्यटकों के घूमने के लिए काफी कुछ है। यहाँ आकर आपको कई सारे खूबसूरत वॉटरफॉल भी देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा, कान्हा वन्यजीव अभयारण्य और बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान भी आप देख सकते हैं। यह स्थान खासकर के वन्यजीव को चाहने वालों के लिए एक स्वर्ग जैसी जगहों में से एक है। अगर आप भी किसी ऐसी अनोखी जगह की तलाश में हैं तो आपको जबलपुर ज़रूर घूमने आना चाहिए।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads