दिल्ली को मिला नया टूरिस्ट स्पॉट! घूमने-फिरने जा सकेंगे लोग

Tripoto
10th Jun 2023
Photo of दिल्ली को मिला नया टूरिस्ट स्पॉट! घूमने-फिरने जा सकेंगे लोग by Yadav Vishal
Day 1

अतुल्य भारत की राजधानी दिल्ली अपने आप में किसी भी मायने में कम नहीं हैं। दिल्ली का इतिहास सैकड़ों साल पुराना हैं। दिल्ली में ऐसे कई पर्यटक स्थल हैं, जहां देश-दुनिया से पर्यटक उन्हें देखने आते हैं। दिल्ली में आपको ऐतिहासिक स्मारक, सरकारी भवन, मंदिर, संग्रहालय, बाजार, पब और रेस्तरां सब कुछ देखने को मिल जाता हैं। दिल्ली में देखने लायक जगहों में सबके लिए कुछ न कुछ हैं। साथ ही साथ दिल्ली में पर्यटकों के लिए एक नया टूरिस्ट स्पॉट बन के तैयार हो गया हैं। तिमारपुर लेक, दिल्ली आने वाले टूरिस्टों के बीच यह झील आने वाले समय में अट्रैक्शन का केंद्र होगी। अभी यह झील अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हुई है, पर जब बनकर तैयार हो जाएगी तो इसकी भव्यता टूरिस्टों को मंत्रमुग्ध कर देगी।

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज जी ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यह घोषणा की दिल्ली में स्थित तिमारपुर झील को एक पर्यटन स्थल के रूप में जल्द ही विकसित किया जा रहा हैं और जल्द ही इसे आम जनता के लिए भी खोल दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री सौरभ भारद्वाज ने संबंधित कार्यों की प्रगति का आकलन करने के लिए तिमारपुर झील स्थल का दौरा भी किया।

Photo of दिल्ली को मिला नया टूरिस्ट स्पॉट! घूमने-फिरने जा सकेंगे लोग by Yadav Vishal

तिमारपुर झील

तिमारपुर झील तिमारपुर कॉलोनी दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर से मात्रा तीन किमी की दूरी पर स्थित हैं। तिमारपुर झील 40 एकड़ में फैला हुआ हैं। जल्द ही ये आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। आपको बता दें कि झील के किनारे एक सीवेज प्लांट भी होगा जो झील में पानी भरेगा, और साइट जल प्रबंधन में भी मदद करेगा। यह साफ पानी की झील होगी जो आने वाले समय में दिल्ली का प्रमुख अट्रैक्शन बनेगी।

ये मिलेंगी सुविधाएं

जब तिमारपुर झील बनकर तैयार हो जाएगी तो दिल्ली के साथ ही देशभर के टूरिस्ट इसे देखने के लिए आ सकेंगे। पर्यटकों को यहां फूड कैफे, ओपन-एयर थिएटर, बटरफ्लाई पार्क, एक गैलरी और सभागार जैसी सुविधाएं मिलेगी। यह जगह फैमिली और फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए एक एक परफेक्ट वीकेंड स्पॉट होगा। साथ ही साथ बच्चों के लिए कई तरह के पार्क होगे जिसमें वो एंजॉय कर सकते हैं। यहां कई तरह के एक्टिविटी भी कराई जायेगी जिसका लुप्त पर्यटक उठा सकते हैं।

कैसे पहुंचें तिमारपुर झील?

हवाई जहाज से: दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है, यहां से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों उड़ाने मौजूद हैं। यहां से आप टैक्सी या कैब कर के बहुत ही आसानी से पहुंच सकते हैं।

ट्रेन द्वारा: राजधानी दिल्ली में चार प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन और आनंद विहार रेलवे टर्मिनल। स्टेशन से आप टैक्सी या कैब कर के बहुत ही आसानी से पहुंच सकते हैं।

सड़क द्वारा: देश के प्रमुख पर्यटक शहरों जैसे आगरा, जयपुर, शिमला, मनाली और देहरादून आदि से सड़क मार्ग द्वारा दिल्ली आने के लिए अच्छी सुविधा है। इसके साथ ही दिल्ली में सबसे बड़ा हाईवे नेटवर्क है, जो इसे देश के अन्य भागों से जोड़ता है। आपको दिल्ली के लिए आराम से बस भी मिल जायेगी।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads