दिल्ली-शिमला के बीच फ्लाइट शुरू, अब पहुंचे मात्र 1 घंटे में हिमाचल, जानिए कितना है किराया

Tripoto
30th Sep 2022
Photo of दिल्ली-शिमला के बीच फ्लाइट शुरू, अब पहुंचे मात्र 1 घंटे में हिमाचल, जानिए कितना है किराया by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

दिल्ली से आप जब भी शिमला जाते होंगे तो घूमने के लिए हमेशा सुबह-सुबह निकलते होंगे, यही सोचकर कि 8 घंटे का सफर है, दिन-दिन में आराम से पूरा हो जाएगा। लेकिन यहां के लिए रोड ट्रिप करते हुए आपके दिमाग में ये सवाल तो जरूर आया होगा कि काश दिल्ली से शिमला जाने के लिए फ्लाइट ऑप्शन भी होता तो कितना अच्छा होता। लीजिए, आपकी ये इच्छा भी पूरी हो गई, दिल्ली से शिमला जाने के लिए 26 सितंबर से फ्लाइट सफर शुरू हो चुका है, जिसकी मदद से यात्री आराम से करीबन एक घंटे में इस खूबसूरत हिल स्टेशन तक पहुंच सकेंगे। तो अब देर किस बात की, तैयारी कीजिए और निकल पड़िए बीवी बच्चों के साथ हवाई जहाज की सैर करने।

दिल्ली से शिमला के लिए फ्लाइट की शुरुआत

Photo of दिल्ली-शिमला के बीच फ्लाइट शुरू, अब पहुंचे मात्र 1 घंटे में हिमाचल, जानिए कितना है किराया by Pooja Tomar Kshatrani

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री डॉ वीके सिंह और हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने मंगलवार को आरसीएस उड़ान योजना के तहत गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे पर सीधी उड़ान का उद्घाटन किया। पहले इस उड़ान को फिर से शुरू करने के लिए 6 सितंबर को निर्धारित किया गया था, लेकिन खराब मौसम के कारण उड़ान का संचालन शुरू नहीं हो सका।

दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के बीच बेहतर हवाई संपर्क की पेशकश करने के लिए, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एलायंस एयर ने दिल्ली-शिमला-दिल्ली उड़ान की सिफारिश की है जो दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे से 26 सितंबर से रोजाना संचालित होगी। यह उड़ान बिल्कुल नए ATR42-600 के साथ संचालित होगी।

प्रारंभिक किराया और समय

Photo of दिल्ली-शिमला के बीच फ्लाइट शुरू, अब पहुंचे मात्र 1 घंटे में हिमाचल, जानिए कितना है किराया by Pooja Tomar Kshatrani

दिल्ली से उड़ान (उड़ान 9आई 821) सुबह 7.10 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 8.20 बजे शिमला पहुंचेगी। शिमला से उड़ान (उड़ान 9आई 822) सुबह 8.50 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 10 बजे दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली-शिमला और शिमला-दिल्ली के लिए हवाई सफर का किराया 2,141 रुपये होगा।

क्या आपने शिमला की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads