135 दिन, 33 देश, 1 गाड़ी: 60 साल के इस जुनूनी मुसाफिर ने की ये अनोखी रोड ट्रिप

Tripoto
Photo of 135 दिन, 33 देश, 1 गाड़ी: 60 साल के इस जुनूनी मुसाफिर ने की ये अनोखी रोड ट्रिप 1/12 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

60 साल के अमरजीत सिंह ने दिल्ली से लंदन तक सड़क से यात्रा करके ये तो साबित कर ही दिया है कि उम्र का जुनून से कोई वास्ता नहीं | दिल्ली के इस रिटायर्ड व्यवसायी ने सिर्फ़ 135 दिनों में 33 देशों को कवर करते हुए 36,800 कि.मी. की सड़क यात्रा करके वो कर दिखाया है जिसके बारे में ज्यादातर लोग सिर्फ सपना देखते हैं।

Photo of 135 दिन, 33 देश, 1 गाड़ी: 60 साल के इस जुनूनी मुसाफिर ने की ये अनोखी रोड ट्रिप 2/12 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

अपनी पुरानी टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी के साथ सिंह ने 7 जुलाई 2018 को नई दिल्ली से अपनी यात्रा शुरू की और 16 दिसंबर 2018 को लंदन में अपनी यात्रा पूरी की।

Photo of 135 दिन, 33 देश, 1 गाड़ी: 60 साल के इस जुनूनी मुसाफिर ने की ये अनोखी रोड ट्रिप 3/12 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

सिंह तीन साल पहले कपड़े के एक्सपोर्ट के अपने पुश्तैनी व्यवसाय से रिटायर हो गए | उनके हिसाब से उन्हें अपने जवानी के इस सपने को पूरा करने में 40 साल लग गए | सिंह को घूमने का चस्का तब लगा जब वो भारत में बैकपैकिंग कर रहे जर्मनी की एक जोड़े से मिले | 20 साल की उम्र में सिंह अपने दोस्तों के साथ बाइक पर जर्मनी जाना चाहते थे, लेकिन उनके पिता ने उन्हें रोक दिया | रिटायर होने के बाद खाली समय में उन्हें फिर घूमने की इच्छा हुई |

Photo of 135 दिन, 33 देश, 1 गाड़ी: 60 साल के इस जुनूनी मुसाफिर ने की ये अनोखी रोड ट्रिप 4/12 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

घुमक्कड़ी के अपने सपने को पूरा करने के लिए सिंह ने वीज़ा और कागज़ी कार्यवाही शुरू कर दी जिसे पूरा करने में उन्हें 3 महीने लग गए |

"सड़क पर सफ़र करते हुए लम्हों को अपने कैमरे में क़ैद करने का जो सपना था, वो अब साकार हुआ है | अब मैं इस सपने को जी रहा हूँ | दिल्ली से लंदन का ये सफ़र यूँ ही नहीं है | इस दौरान मुझे इतना मज़ा आया कि मैं अपने एहसास शब्दों में बयान नहीं कर सकता|" सिंह इंस्टाग्राम पर लिखते हैं |

Photo of 135 दिन, 33 देश, 1 गाड़ी: 60 साल के इस जुनूनी मुसाफिर ने की ये अनोखी रोड ट्रिप 5/12 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

अपने सफ़र की यादों में उनका यादगार पल वो था जब वो अपनी इस यात्रा में उसी जर्मन जोड़े से इतने साल बाद उन्ही के घर पर मिले थे | 1979 में भारत में हुई पहली मुलाकात के बाद वे संपर्क में नहीं थे | तो ये हाल ही में हुई मुलाकात किसी अजूबे से कम नहीं थी |

Photo of 135 दिन, 33 देश, 1 गाड़ी: 60 साल के इस जुनूनी मुसाफिर ने की ये अनोखी रोड ट्रिप 6/12 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

इस रोड ट्रिप के दौरान घूमे देशों में से कई को सिंह पहले भी अपने व्यापार के सिलसिले में देख चुके हैं | हालाँकि इस ख़ास रोड ट्रिप के दौरान उन्हें कुछ मुश्किलों और चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जैसे यूरोपियन स्टाइल शौचालय और शाकाहारी भोजन |

Photo of 135 दिन, 33 देश, 1 गाड़ी: 60 साल के इस जुनूनी मुसाफिर ने की ये अनोखी रोड ट्रिप 7/12 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

सिंह को 'टर्बन ट्रैवेलर' के नाम से भी जाना जाता है और अपनी इस ट्रिप के दौरान वे कई हॉलीवुड सितारों से भी मिले जैसे आर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर | उनकी इस ट्रिप का सबसे ख़ास लम्हा वो था जब वो बुडापेस्ट हंगरी में फिल्म टर्मिनेटर 4 की शूटिंग करते हुए जाने-माने सितारे आर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर से मिले| उन्होंने सिंह की गाड़ी पर अपने दस्तख़त भी किए और उनकी यात्रा की तारीफ़ भी |

Photo of 135 दिन, 33 देश, 1 गाड़ी: 60 साल के इस जुनूनी मुसाफिर ने की ये अनोखी रोड ट्रिप 8/12 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of 135 दिन, 33 देश, 1 गाड़ी: 60 साल के इस जुनूनी मुसाफिर ने की ये अनोखी रोड ट्रिप 9/12 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

विदेश में अपने अनुभव के बारे में सिंह ने ये भी बताया कि भले ही उन्हें कुछ छोटी-मोटी परेशानी हुई हों लेकिन अपने सफर में उन्हें कहीं भी अपनी धार्मिक पहचान के कारण मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ा |

Photo of 135 दिन, 33 देश, 1 गाड़ी: 60 साल के इस जुनूनी मुसाफिर ने की ये अनोखी रोड ट्रिप 10/12 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

सिंह ट्रिप के आखिरी पड़ाव लंदन पहुँच कर उन्हें बेहद खुशी महसूस हुई | उनका मानना है जो सपने देखते हैं, उनके लिए कुछ भी पाना मुश्किल नहीं है |

Photo of 135 दिन, 33 देश, 1 गाड़ी: 60 साल के इस जुनूनी मुसाफिर ने की ये अनोखी रोड ट्रिप 11/12 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

वैसे तो ये ट्रिप अपने आप में ज़िंदगी भर की उपलब्धि सी लगती है और काफ़ी थका देने वाली भी, मगर सिंह के सपने कुछ और ही हैं | वे ' टर्बन ट्रावेलर ' को और आगे बढ़ाते हुए अब अपनी एसयूवी में 7 महाद्वीपों घूमना चाहते हैं |

Photo of 135 दिन, 33 देश, 1 गाड़ी: 60 साल के इस जुनूनी मुसाफिर ने की ये अनोखी रोड ट्रिप 12/12 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

ये इंसान, जो आज के युवा ट्रैवलर्स के लिए मिसाल बन गए हैं, युवाओं को एक बेहतरीन संदेश भी देते हैं | कहते हैं कि उम्र ना देख कर शिद्दत से अपने जुनून के पीछे पड़ जाना चाहिए | सपने पूरे करने की कोई उम्र नहीं होती |

सभी तस्वीरों का श्रेय टर्बन ट्रावेलर को जाता है|

पढ़कर जोश आया? अपनी कहानियाँ Tripoto समुदाय पर शेयर करें |

यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Further Reads