पहाड़ों की हवा में जादू-सा है। यहाँ आते ही सारी परेशानियाँ छूमंतर हो जाती हैं। पहाड़ों में घूमना भी सुकून देता है और ठहराव भी। पहाड़ों में ठहरना खुद को खोजने के जैसा है। शांति और सुकून के माहौल में आप खुद के साथ होते हैं। इसके लिए सबसे जरूरी है ऐसी जगह को खोजना। ये सुकून आपको नैनीताल और मसूरी जैसे बड़े हिल स्टेशन में नहीं मिलेगा। इन जगहों पर तो लोगों का ताँता लगा ही रहता है। इसके लिए मैंने उत्तराखंड में एक बेहतरीन जगह ढ़ूँढ़ निकाली है। दिल्ली से कुछ ही घंटे दूर ये ठिकाना वीकेंड के लिए परफेक्ट है। ये शानदार जगह है, आइरिस रिजाॅर्ट जिम काॅर्बेट।
आइरिस रिजॉर्ट के बारे में
यदि आप प्रकृति प्रेमी हैं और जंगलों के बीच रहना पसंद है तो उत्तराखंड के जिम काॅर्बेट नेशनल पार्क में कॉर्बेट वाइल्ड आइरिस स्पा एंड रिजॉर्ट है। इस जगह पर आपको जरूर आना चाहिए। यहाँ आप सिर्फ इस खूबसूरत जगह पर स्थित रिसाॅर्ट में रहते है नहीं बल्कि और भी बहुत कुछ करने को है। यहाँ आप आम के बागों की सैर कर सकते हैं, जिम काॅर्बेट के जंगलों को देख सकते हैं, यहाँ के पक्षियों की मधुर आवाज को सुन सकते हैं। यहाँ आपको कुछ हो न हो प्रकृति से प्यार जरूर हो जाएगा।
जो भी प्रकृति के साथ लगता रखते हैं और जुड़ना चाहते हैं उनके लिए आइरिस रिजाॅर्ट जिम कार्बेट बेहतरीन जगह है। जो लोग शांति और सुकून चाहते हैं उनको तो यहाँ आना ही चाहिए। ये रिजाॅर्ट जिम काॅर्बेट नेशनल पार्क से बहुत करीब है। इसलिए जो एडवेंचर भी करना चाहते हैं उनके लिए भी ये बेहतरीन जगह है।
प्राॅपटी के बारे में
हरियाली से पूरी तरह से भरी इस जगह पर स्थित कार्बेट वाइल्ड आइरिस स्पा एंड रिजाॅर्ट आपको बहुत पसंद आएगा। यहाँ से आप जो अनुभव लेकर जाएँगे वो हमेशा आपके जेहन में बना रहेगा। यकीन मानिए आप इस जगह पर बार-बार आना चाहेंगे।
इस रिसाॅर्ट में 43 कमरे हैं। हर कमरे से चारों ओर हरियाली का हरा-भरा दृश्य दिखाई देता है। आइरिस रिजॉर्ट कॉर्बेट जंगल से घिरा हुआ है। इसे बावजूद इस जगह पर आपको सारी सुविधाएँ मिलेंगी। जो बाकी जगहों पर मिलती हैं। हर कमरे में एक किंग आकार का बेड, कॉफी टेबल, सैटेलाइट टीवी, प्राइवेट डेक और बाथरूम भी है।
आइरिस रिजाॅर्ट जिम काॅर्बेट के बाहर जितनी खूबसूरती है वैसी ही खूबसूरती रिजाॅर्ट के अंदर भी है। इन कमरों में आपको बेहद सुकून मिलेगा। इनकी बनावट ऐसी है कि आपका दिल खुश हो जाए। इसमें आधुनिकता और थोड़ी-थोड़ी भारतीयता की भी झलक मिलती है। सुविधाओं के मामले में ये रिजाॅर्ट अव्वल है। यहाँ सारी सुविधाएँ जिससे यहाँ आने वाले लोग रिलैक्स फील करें। कॉर्बेट वाइल्ड आइरिस स्पा एंड रिजॉर्ट में काम करने वाले लोगों का मानना है कि लक्जरी सिर्फ सुंदरता और खाने-पाने से नहीं आती है। इसलिए यहाँ ऐसा कुछ एहसास होता है कि आप इस जगह को हमेशा याद रखें।
फूड
जिस तरह से इंडिया इलाकों में अलग-अलग है। वैसी ही विवधिता खान-पान में भी है। यहाँ के हर जगह का खाना अलग है। जिनके जायके उस जगह को याद दिलाते हैं। ऐसी ही विविधता कॉर्बेट वाइल्ड आइरिस स्पा एंड रिजॉर्ट देता है। यहाँ आपको बेहतरीन स्वाद से भरपूर व्यंजन दिए जाते हैं। अगर आप फूडी हैं तो रिजाॅर्ट का ये टाइम और जगह आपकी फेवरेट होगी। तब तो और जब आपके सामने लाजवाब और लजीज डिशें होंगी। जो आपके सुकून में इजाफा करेगी। इसके लिए आप इस रिजाॅर्ट के इन रेस्तरां में जा सकते हैं।
द ऑर्चर्ड ग्रिल्स
ये एक ओपन किचन है जिसमें एक तरफ हरा-भरा बगीचा है और दूसरी तरफ स्विमिंग पूल। यदि आपको इतालवी डिश बहुत अच्छी लगती है तो ये जगह आपकी फेवरेट हो सकती है। ऑर्चर्ड ग्रिल्स स्मोकी चारकोल डिशें बनाने में माहिर है।
कबः सुबह 8 से 10 बजे।
अमिद रेस्तरां
यदि आपको एक बंद कमरे में भोजन करना पसंद नहीं है तो आइरिश रिजाॅर्ट आपके लिए अच्छी जगह है। यहाँ आप चाहें तो अंदर बैठ सकते हैं या प्रकृति के साथ रहकर खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। यहाँ का खाना भी लजीज है। इस रेस्तरां में जो शेफ है उसके हाथों में जादू है। वो जो भी बनाता है सबको स्वादिष्ट ही लगता है। जो इस जगह पर आया होगा उसे इस रेस्तरां के खाने के बारे में अच्छे से पता होगा।
कबः सुबह 8 से 10 बजे।
आईरिस रिजॉर्ट कॉर्बेट की लागत
जंगल डीलक्स रूमः दो लोगों के लिए एक रात के 4,499 रुपए।
लेपर्ड डुप्लेक्सः दो लोगों के लिए एक रात के 5,499 रुपए।
टाइगर सूटः दो लोगों के लिए एक रात के 6,499 रुपए।
टस्कर फैमिली सूटः दो लोगों और एक 12 साल के बच्चे के लिए रात भर के 7,299 रुपए।
जाने का बेस्ट टाइम
वैसे तो जिम काॅर्बेट आप हमेशा जा सकते हैं क्योंकि यहाँ सर्दियों में बर्फ नहीं पड़ती है। फिर भी अगर सर्दियों को हटाया जाए तो सबसे अच्छा समय अक्टूबर से जून तक का है। तब न बहुत ज्यादा गर्मी होती है और न बहुत ज्यादा सर्दी। अगर आपको सर्दियों में घूमना पसंद है तो आप दिसंबर से फरवरी तक कभी भी आ सकते हैं।
रिजाॅर्ट के बारे में कुछ विशेष
कॉर्बेट वाइल्ड आइरिस स्पा और रिजॉर्ट में कई चीजें ऐसी होती हैं जो आपको यहाँ बोर नहीं होने देती है। जो आपको यहाँ होकर कुछ और सोचने भी नहीं देती।
स्विमिंग पूलः हरे-भरे हरियाली से घिरे स्विमिंग पूल में आप घंटों इसका लुत्फ उठा सकते हैं। चारों तरफ की हरियाली और पेड़-पौधे जंगल जैसा फील देते हैं।
नेचर शॉपः किसी जगह को यादगार बनाने के लिए उस जगह की कोई चीज खरीद लेनी चाहिए। इस जगह पर एक नेचर शाॅप है। जहाँ से आप फैमिली और दोस्तों के लिए प्रकृति से जुड़े सामान खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको कुछ स्थानीय लोगों के बनाए सामान भी मिल जाएँगे। आप यहाँ आएँ तो इन चीजों को जरूर खरीदें।
इनडोर और आउटडोर गेम्सः ये रिजॉर्ट इनडोर और आउटडोर गेम्स के कई विकल्प देता है। आप यहाँ पूल टेबल, टेबल टेनिस, वालीबॉल, सॉफ्ट बॉल क्रिकेट, वाटर पोलो, कैरम, शतरंज जैसे गेम खेल सकते हैं। इसके अलावा आप बाहर टहल भी सकते हैं।
लाइव सिंगिंगः यहाँ एक कराओके नाम से एक प्रोग्राम किया जाता है जो हर दो दिनों में एक बार किया जाता है। इसमें आप बेहतरीन कलाकारों को गाते हुए देख सकते हैं। इसके अलावा अमर राणा के बेहतरीन गानों पर झूम सकते हैं। इन प्रस्तुतियों को देखकर आपको ये जगह और भी अच्छी लगने लगेगी।
नेचर वॉकः आपको जब इतनी खूबसूरत जगह पर आने का मौका मिले तो क्या आप सिर्फ कमरे में घुसे रहेंगे? रिजाॅर्ट के चारों ओर जंगल हैं जिसे आपको पैदल देखना चाहिए। यहाँ पर टाइगर स्पाॅट भी हैं, अगर आपकी किस्मत अच्छी रही तो आपको टाइगर मिल सकते हैं। इन सबके अलावा यहाँ देखने को बहुत कुछ है। यदि आप ऐडवेंचर के शौकीन हैं जो आप यहाँ साइकिल, जिप-लाइनिंग, बाॅडी सर्फिंग जैसी चीजें कर सकते हैं।
कैसे पहुँचे?
जिम काॅर्बेट नेशनल पाॅर्क रामनगर में आता है। दिल्ली से जिम काॅर्बेट लगभग 296 किलोमीटर की दूरी पर है। ये जगह सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ी हुई है। दिल्ली से यहाँ पहुँचने में लगभग 6 घंटे लगते हैं।
ट्रेन सेः नई दिल्ली से रामनगर के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं हैं। ट्रेन से यहाँ जाने के लिए एक विकल्प है। इसके लिए आपको सप्त क्रांति एक्सप्रेस से नई दिल्ली से मुरादाबाद तक जा सकते हैं। मुरादाबाद से आप रामनगर के लिए टैक्सी ले सकते हैं। मुरादाबाद से रामनगर पहुँचने में लगभग 5 घंटे लगते हैं।
बस सेः यदि आप नई दिल्ली से सीधे रामनगर के लिए बस लेना चाहते हैं तो आप नई दिल्ली से राज्य परिवहन बस ले सकते हैं। रामनगर बस स्टैंड से आप इस रिजाॅर्ट तक टैक्सी बुक करके पहुँच सकते हैं। दिल्ली से रामनगर पहुँचने में लगभग 6 घंटे लगते हैं।
अगर आपको ये जगह पसंद आई है तो कॉर्बेट वाइल्ड आइरिस स्पा और रिजॉर्ट में कुछ दिन सुकून से बिताने के लिए अपना समय निश्चित कर लें।
बुकिंग के लिए इनसे संपर्क करें।
मोबाइल नंबरः 9643331025
abhinav@irisresorts.com
अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और आपने इस जगह की यात्रा की है तो अपने सफर का अनुभव यहाँ लिखें।
रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।