अब सिर्फ 8 घंटे में पहुँच सकेंगे दिल्ली से वैष्णो देवी, वंदे भारत ट्रेन बनाएगी सफर आसान!

Tripoto

केन्द्र सरकार वैष्णो माता के श्रद्धालुओं के लिए एक खुशख़बरी लेकर आई है। अगर आप वैष्णो माता के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो नवरात्रि के पहले ही दिल्ली से कटरा के लिए वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने वाली है।

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने बताया के रेलवे ने इस पूरे ट्रैक का अच्छी तरह से परीक्षण कर लिया है और अक्टूबर में नवरात्रि के पहले ट्रेन भी चलने लगेगी। उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा कि 2022 तक इसी ट्रैक पर ऐसी कुल 40 नई ट्रेन चलाने की परियोजना है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर इसके अंतिम परीक्षण का वीडियो भी ट्वीट किया था।

क्या होगा ट्रेन का समय

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) से सुबह 6 बजे चलने वाली ये ट्रेन दोपहर को जम्मू के कटरा रेलवे स्टेशन (SVDK) पर दोपहर 2 बजे पहुँचेगी। यही ट्रेन दोपहर के 3 बजे कटरा रेलवे स्टेशन से वापस रवाना होकर रात 11 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। यह केवल 3 जगह लुधियाना, अंबाला और जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।

यह ट्रेन दिल्ली से कटरा रूट की सबसे तेज़ चलने वाली ट्रेन होगी। 8 घंटे में पहुँचाने वाली इस ट्रेन के पहले यही सफ़र पूरा करने में क़रीब 12 घंटे लगते थे।

क्या होगा ट्रेन का किराया

16 कोच वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस में सामान्य कुर्सीयान (चेयरकार) का किराया ₹1600 होगा। वहीं विशेष कुर्सीयान का किराया ₹3000 तक होगा।

ट्रेन की विशेषताएँ

इससे पहले दिल्ली से वाराणसी वन्दे भारत एक्सप्रेस को पैंट्री में आलोचना का सामना करना पड़ा था। इसलिए नई ट्रेन में अधिक खाना रखने की विशेष व्यवस्था की गई है।

ट्रेन में स्वचालित दरवाज़े, आरामदायक कुर्सियाँ, बायो वैक्यूम शौचालय होने के साथ जीपीएस संबंधित ऑडियो विज़ुअल पैसेन्जर इन्फॉर्मेशन सिस्टम और वाई फ़ाई की सुविधा का ख़्याल रखा गया है।

तो बताइए आप सरकार के इस कदम को दस में से कितने नंबर देंगे। हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अगर आपको अपने सफर से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो Tripoto फोरम पर सवाल पूछें।

Further Reads