उत्तराखण्ड ख़ूबसूरत है, हर लिहाज़ से, इसमें कोई शक़ नहीं। और धीरे-धीरे खुलती हॉस्टलों की रेंज से इस जगह पर पर्यटकों के लिए सुख सुविधाएँ भी बढ़ी हैं। अगर आप भी सही समय आने पर कहीं पहाड़ों के बीच किसी आरामदायक जगह पर वक्त बिताने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए ही है। हॉट्स हॉस्टल ने एक प्रॉपर्टी निकाली है जो आपके आने वाले समय का बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट हो सकती है। भुजियाघट की इस प्रॉपर्टी के बारे में और पढ़ते हैं।
भीमताल और नौकुचियातल दो शानदार जगहें हैं, जहाँ पर घूमने निकला जा सकता है। भीमताल जाकर पैराग्लाइड करिये या फिर साइकिल लेकर नौकुचियातल निकल जाइए। दोनों ही देखने, घूमने और ट्रिप के लिहाज़ से बढ़िया हैं। पिकनिक का प्लान हो तो क्या कहने।
प्रॉपर्टी से मात्र 1 घण्टा दूर है नैनीताल। यहाँ पर आकर बोट की सवारी लोगों का पहला आकर्षण है, ट्रॉली की सवारी कर आप बर्फ़ीले पहाड़ देखने निकल सकते हैं। यहाँ से आप भूटानी बाज़ार उतरते हैं जहाँ आप ढेर सारी शॉपिंग कम कीमत पर कर सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में या फिर किसी और जानकारी के लिए हमसे कमेंट बॉक्स में सवाल पूछें।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।
यह एक अनुवादित आर्टिकल है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें।
यहाँ नहीं गए, तो कुछ तो छूटा है। तीख़ी नज़रों वाले तेंदुए या फिर जंगली हाथी, एक हैरतअंगेज़ सफ़र से सीधा रूबरू होना है तो तुरन्त जिम कॉर्बेट आ जाइए। यहाँ पर सफ़ारी की सवारी भी मौजूद है जो आपकी जंगल घूमने की सारी इच्छाएँ पूरी कर देंगी।
इसलिए ठहरने के लिए या फिर अपने वर्क-फ़्रॉम होम के बहाने ही सही, यहाँ का प्लान बनाया जा सकता है। एक शानदार जगह, जो आपको दुनिया की तमाम बोरियत से दूर कर देती है, एक ऐसा यादगार ट्रिप, जिसके लिए आप अपने जीवन की कुछ छुट्टियाँ तो इसके नाम कर ही सकते हैं।
अपने दोस्तों के साथ घुमक्कड़ी करने के लिए, परिवार के साथ कुछ अच्छा समय बिताने के लिए या फिर सोलो मुसाफ़िरों के लिए, यह जगह आपको निराश नहीं करेगी। लोग अपने गिटार और दूसरे इंस्ट्रूमेंट्स के साथ यहाँ अपनी परफ़ॉर्मेंस देते हैं। पहाड़ों पर इससे अच्छी शाम बिताने का मौक़ा आख़िर और कहाँ मिलेगा।
प्रॉपर्टी के बारे में
नैनीताल से 30 किमी0 दूर इस भुजियाघट स्थित इस प्रॉपर्टी को नवम्बर 2018 में आमजन के लिए खोला गया था। आपकी जेब बहुत ज़्यादा भारी नहीं है, तो पहाड़ों के नज़दीक इस जगह पर आना आपके लिए एक सुनहरा सपना हो सकता है। हरे-भरे पहाड़ों के बीच से इस प्रॉपर्टी के ठीक पीछे नदी बहती है। यहाँ से कुछ दूर जाएँगे तो एक प्यारा सा झरना भी देखने मिलता है। अब इतनी प्यारी जगह है तो ढेर सारे प्रकृति प्रेमी भी देश दुनिया से इस जगह का दीदार करने आते हैं। उनसे मिलकर किसी नई जगह के बारे में पता लगता है आपको।
![Photo of दिल्ली से बस 6 घंटे दूर ये हॉस्टल पहाड़ों के बीच वक्त बिताने के लिए परफेक्ट है! by Manglam Bhaarat](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1691556/TripDocument/1585739755_b125.jpg.webp)
जहाँ तक बात करें प्रॉपर्टी के बारे में तो लकड़ी का बहुत अच्छा काम किया गया है यहाँ। ये आपको सर्दी से तो बचा कर रखता ही है, इसके साथ ही साथ यहाँ की वास्तु कला आपको एक लग्ज़री एहसास कराती है। एक क़िस्म का घर देखने मिलता है आपको, जहाँ पर कई क़िस्म के कलाकार भी मिल जाते हैं। ऐसी जगहों पर सही समय पर मौजूद होना स्वर्ग से कम नहीं होता है। इसके साथ ही यहाँ पर कॉमन कैफ़े और स्पेस है, जहाँ पर आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा समय बिता सकें।
![Photo of दिल्ली से बस 6 घंटे दूर ये हॉस्टल पहाड़ों के बीच वक्त बिताने के लिए परफेक्ट है! by Manglam Bhaarat](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1691556/TripDocument/1585739763_b126.jpg.webp)
इसके साथ ही अब तो वर्क-फ़्रॉम होम का कल्चर धीरे-धीरे मशहूर होता जा रहा है। इसके लिए कॉन्फ़्रेंस या मीटिंग हॉल की भी सुविधा है यहाँ पर। यूट्यूब पर वीडियो बनाने वालों के लिए, प्राइवेट स्टेशन और इसके साथ हाइ-स्पीड इंटरनेट की भी सुविधा यहाँ दी गई है। बाक़ी किसी ऑफ़िस की रोज़मर्रा की ज़रूरतों का ध्यान भी रखा गया है। ये सारे ही फ़ीचर्स इस शानदार से हॉस्टल को औरों से अलग करते हैं। मतलब काम का काम और आराम का आराम।
![Photo of दिल्ली से बस 6 घंटे दूर ये हॉस्टल पहाड़ों के बीच वक्त बिताने के लिए परफेक्ट है! by Manglam Bhaarat](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1585904032_1585739826_b127.png)
![Photo of दिल्ली से बस 6 घंटे दूर ये हॉस्टल पहाड़ों के बीच वक्त बिताने के लिए परफेक्ट है! by Manglam Bhaarat](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1585904032_1585739818_b128.png)
हॉस्टल के कमरे कैसे हैं
यह है तो एक हॉस्टल, लेकिन उसके बाद भी कमरों की भारी वैराइटी आपको यहाँ मिल जाएगी। साथ ही हर कमरे के साथ बालकनी भी है। बालकनी में बैठकर उत्तराखण्ड की वादियों को निहारने का मौक़ा कई बार चमत्कारिक हो जाता है। लोगों को यहाँ से किसी फ़िल्म की स्क्रिप्ट मिल जाती है, तो कुछ लोगों के लिए यही आराम का रास्ता होता है।
आप जब यहाँ अपने लिए कमरा बुक करेंगे, तो उस किराए में सुबह का नाश्ता भी जुड़ा होगा।
महिलाओं के लिए
![Photo of दिल्ली से बस 6 घंटे दूर ये हॉस्टल पहाड़ों के बीच वक्त बिताने के लिए परफेक्ट है! by Manglam Bhaarat](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1691556/TripDocument/1585739817_b129.png)
महिलाओं के लिए कमरों में बेड, प्राइवेट बाथरूम और बालकनी है। एक बेड का एक दिन के लिए किराया आपको ₹499 का पड़ेगा।
पुरुषों के लिए
![Photo of दिल्ली से बस 6 घंटे दूर ये हॉस्टल पहाड़ों के बीच वक्त बिताने के लिए परफेक्ट है! by Manglam Bhaarat](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1691556/TripDocument/1585739853_b130.png)
सारी सुविधाएँ एक समान हैं। किराया भी ₹499। बेड, प्राइवेट बाथरूम और बालकनी।
मिक्स
![Photo of दिल्ली से बस 6 घंटे दूर ये हॉस्टल पहाड़ों के बीच वक्त बिताने के लिए परफेक्ट है! by Manglam Bhaarat](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1691556/TripDocument/1585739863_b131.png)
सुविधाएँ वही, किराया ₹449।
ट्रिपल बेड प्राइवेट रूम
![Photo of दिल्ली से बस 6 घंटे दूर ये हॉस्टल पहाड़ों के बीच वक्त बिताने के लिए परफेक्ट है! by Manglam Bhaarat](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1691556/TripDocument/1585739916_b132.png)
जो तीन लोग साथ में रहना चाहते हैं, उनके ख़ुद के लिए एक अलग कमरा है। इसमें एक डबल बेड के ऊपर एक सिंगल बेड भी उपलब्ध होगा। इस कमरे का किराया ₹1,449 है।
डीलक्स प्राइवेट रूम
![Photo of दिल्ली से बस 6 घंटे दूर ये हॉस्टल पहाड़ों के बीच वक्त बिताने के लिए परफेक्ट है! by Manglam Bhaarat](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1691556/TripDocument/1585739923_b133.png)
किसी लग्ज़री अनुभव के लिए आपको निश्चित रूप से डीलक्स प्राइवेट रूम के बारे में ज़रूर सोचना चाहिए। प्राइवेट बालकनी, डाइनिंग एरिया और सूईट लाउंज से जुड़े इस कमरे की कुल क़ीमत ₹2,499 है।
किंग सूट
![Photo of दिल्ली से बस 6 घंटे दूर ये हॉस्टल पहाड़ों के बीच वक्त बिताने के लिए परफेक्ट है! by Manglam Bhaarat](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1691556/TripDocument/1585739930_b134.jpg.webp)
इस अल्ट्रा लग्ज़री सूईट की बनावट और सुन्दरता देखते ही बनती है। कमरे के दोनों ओर प्राइवेट बालकनी, डाइनिंग और लाउंज एरिया। इसके साथ ही इस कमरे में फल और वाइन के लिए आपको कोई किराया नहीं चुकाना होगा। लेकिन इस शाही सूईट की क़ीमत कुछ ज़्यादा है। आपको इसके लिए ₹3,999 चुकाने होंगे।
खाने का क्या ख़्याल है
![Photo of दिल्ली से बस 6 घंटे दूर ये हॉस्टल पहाड़ों के बीच वक्त बिताने के लिए परफेक्ट है! by Manglam Bhaarat](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1691556/TripDocument/1585739947_b135.jpg.webp)
यहाँ पर आपको खाने की तीन क़िस्में मिलती हैं, जिनमें कॉन्टिनेंटल, भारतीय और कुमाऊँनी पकवान आते हैं। ये सारे ही खाने बहुत ऑर्गेनिक तरीक़े से बनाए जाते हैं। यहाँ पर स्थित कैफ़े में आप बाहर बैठकर अपने नाश्ते का आनन्द लेते हुए पहाड़ों को देखने का भी काम जारी रखें। नाश्ते का स्वाद शायद आपको अपने घर के खाने से मिलता लगे, लेकिन यहाँ पर से जो नज़ारे दिखते हैं, उनमें आपके फ़्लैट वाली बात नहीं है। ये तो मैं गारंटी से कह सकता हूँ।
कैसे पहुँचे इस प्रॉपर्टी तक
रेल मार्गः काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक ट्रेन आ सकती है, जो इसके सबसे नज़दीक रेलवे स्टेशन है। दिल्ली से रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन आपको रात के 10 बजे लेकर चलेगी और सुबह 5 बजे आप काठगोदाम स्टेशन पर। वहाँ से यह स्टेशन बस 7 किमी0 दूर है।
हवाई मार्गः पन्तनगर हवाई अड्डा यहाँ से 40 किमी0 की दूरी पर है। एयर इंडिया फ़्लाइट आपको लगभग एक घण्टे में पहुँचा देगी।
सड़क मार्गः दिल्ली से आपको यहाँ पहुँचने में कुल 6 घंटे लगेंगे। रूट कुछ इस तरह का रहेगा। दिल्ली – ग़ाज़ियाबाद – मुरादाबाद बाइपास – टाण्डा - बाजपुर – हलद्वानी – काठगोदाम – भुजियाघट।
क्या क्या है प्रॉपर्टी के नज़दीक
बालकनी में बैठकर आप आने वाले समय को निहारें या फिर थोड़ा सा समय निकालें और पास में बहती गोला नदी को देख आएँ। घूमने के लिए और भी दूसरी जगहें हैं। उनका आनन्द लें।
हाइकिंग
अपना मन बहलाने के लिए हाइकिंग भी एक बढ़िया तरीक़ा है। पहाड़ों के बीच कुछ कहानियाँ ऐसे ही रास्तों पर लिखी जाती हैं। नदी तक जाने के लिए और वहाँ पर बसे गाँवों को घूमने का मौक़ा बिल्कुल मत निकने दीजिएगा। डो-गाँव नाम का एक छोटा सा गाँव यहाँ से कुछ ही दूरी पर है।