ठंडी हवा और हरियाली के बीच में घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है। खासकर गर्मियों के मौसम में हरियाली और ठंडी हवा के बीच अपनों के साथ घूमने का जो पल मिलता है उसे भूलना आसान नहीं होता है।
गर्मी के मौसम में अधिकतर लोग किसी न किसी हिल स्टेशन की तरफ घूमने का प्लान बनाते हैं। अगर आप भी दिल्ली के आसपास घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस बार रुड़की घूमने के लिए ज़रूर पहुंचे। आज हम आपको रुड़की की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो दिल्ली से लगभग 211 किमी दूर है। आप यहां कभी भी घूमने के लिए के जा सकते हैं।
1) सोलानी पार्क
रुड़की में घूमने के लिए सोलानी पार्क एक लोकप्रिय जगह है। आपको बता दें कि वीकेंड के समय में यहां हरिद्वार आदि आसपास की जगहों से भी लोग पिकनिक मनाने के लिए आते हैं। वीकेंड में सबसे अधिक लोग यहां परिवार के साथ घूमने के लिए पहुंचते हैं। आपको बता दें कि इस पार्क से कुछ ही दूरी पर shaking bridge है जहां आप भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
2) अपर गंगा कैनाल
अपर गंगा कैनाल, जिसे ऊपरी गंगा नहर भी बोला जाता है। इस नहर के किनारे आपको हजारों ऐसे सैलानी मिल जाएंगे तो पिकनिक मनाने या फिर पार्टनर के साथ हाथों में हाथ डाले घूमते रहते हैं। नहर के किनारे ठंडी हवा में बैठने के लिए सबसे अधिक शाम के समय लोग पहुंचते हैं।
3) आईआईटी रुड़की
रुड़की में मौजूद आईआईटी को भला कौन नहीं जाता है। इंजीनियरिंग करने के लिए देश का लगभग हर छात्र इसी आईआईटी में पढ़ना चाहता है। हालांकि, इसके अंदर घूमने के लिए आपको आईआईटी के अधिकारी से अनुमति लेनी होगी फिर आप इसके अंदर घूमने के लिए जा सकते हैं। आपको बता दें कि लगभग 1847 को रुड़की कॉलेज के तौर पर देश के पहले इंजीनियरिंग कॉलेज की नींव रखी गई थी। यह देश का सबसे पुराना प्रौद्योगिकी संस्थान भी है।
4) क्रिस्टल वर्ल्ड
दिल्ली ही नहीं बल्कि अन्य शहर के लोग भी गर्मी के मौसम में वाटर पार्क घूमने का प्लान ज़रूर बनाते हैं। ऐसे में अगर आप भी रुड़की में वाटर पार्क का मज़ा उठाना चाहते हैं तो फिर आपको क्रिस्टल वर्ल्ड घूमने के लिए ज़रूर पहुंचना चाहिए।
यहां बच्चों के साथ घूमने और मौज-मस्ती करने का एक अलग ही मज़ा है। आपको बता दें कि बच्चों के लिए लगभग 500 और बड़े लोगों के लिए लगभग 800 रूपये का टिकट मिलता है।
यहां अपने परिवार या पार्टनर के साथ आयें और कुछ समय व्यतीत कीजिए।
जय भारत
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ।
क्या आपने इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।