दिल्ली पर्यटन विभाग पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु दिल्ली में तीन दिवसीय फूड फेस्टिवल का आयोजन 10मार्च को कर रही है।इस फूड फेस्टिवल का आयोजन मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में किया जा रहा है।जिसमे आपको भारतीय और अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।इस आयोजन का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय खाद्य व्यंजनों के बारे में जागरूकता पैदा करना और पोषण मूल्य व तैयारी पर ज्ञान भी प्रदान करना है। अगर आप भी एक फूड लवर है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा अवसर है , जहां आपको देश विदेश के तमाम व्यंजनों का स्वाद एक ही जगह पर चख सकते है।
इस आयोजन में व्यजंन के माध्यम से भारतीय उपमहाद्वीप की आठ हजार साल के इतिहास को दर्शाती संस्कृति व खान-पान पर बातचीत की जाएगी। ताकि लोग जान सकें कि आधुनिक भारत में स्वाद और क्षेत्रीय व्यंजनों में कितनी विविधता पाई जाती है। इसके बाद जब ब्रिटिश और पुर्तगालियों का प्रभाव पड़ा तो भारतीय व्यंजनों में क्या नया जुड़ा इसकी भी जानकारी आप ले पाएंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन
इस आयोजन को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए साहित्य कला की तरफ से यहां पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन किया गया है।जिसमे 10 मार्च को शाम 6:30 बजे इंडियन ओसियन बैंड, 11 मार्च को मिग्र्या और 12 मार्च को परिक्रमा बैंड द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
कार्यक्रम का प्रवेश शुल्क
आपकी बता दें कि इस फेस्टिवल में प्रवेश पूरी तरह निशुल्क रहने वाला है और समय भी सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक का रखा गया है।