दिल्ली एनसीआर वालों के लिए ख़ुशख़बरी, 1 सितम्बर से शुरू हो सकती है मेट्रो रेल सेवा

Tripoto

दिल्ली समेत पूरे देश में 1 सितम्बर से अनलॉक 4 शुरू होने वाला है। अनलॉक 4 के शुरू होने के साथ ही दिल्ली एनसीआर में मेट्रो रेल सेवाएँ भी शुरू हो सकती हैं। इसके संबंध में गृह मंत्रालय अलग से गाइडलाइन्स जारी कर सकता है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल का अनुरोध और डीएमआरसी का आश्वासन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेट्रो रेल सेवा को वापस शुरू करने के लिए डीएमआरसी से अनुरोध भी किया था, जिसके जवाब ने डीएमआरसी के कार्यकारी अध्यक्ष अनुज दयाल ने आश्वासन दिया कि केन्द्र सरकार के निर्देश देते ही मेट्रो रेल को शुरू कर दिया जाएगा।

इसके साथ ही डीएमआरसी ने यह भी कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए ज़रूरी दिशानिर्देशों का भी पालन किया जाएगा और यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए ज़रूरी कदम उठाए जाएँगे।

अब तक हो चुका है 1300 करोड़ का नुकसान

मालूम हो कि दिल्ली में बीते 22 मार्च से मेट्रो रेल सेवाएँ बन्द होने के बाद से डीएमआरसी को लगभग 1300 करोड़ का नुकसान हो चुका है। इस कारण डीएमआरसी द्वारा अपने कर्मचारियों के वेतन में 50 फ़ीसदी की कटौती भी करनी पड़ी।

मेट्रो रेल के अलावा और किस पर से हटेगी पाबंदी

अनलॉक 4 में मेट्रो रेल सेवा के अलावा शराब को भी काउंटर से ख़रीदा जा सकता है, लेकिन बार अभी भी बन्द रहेंगे। इसके साथ ही स्कूल और कॉलेजों के खुलने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन अभी इस पर कोई फ़ैसला नहीं लिया गया है। सिनेमाघरों में यह लॉकडाउन 1 सितम्बर के बाद भी जारी रहेगा।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें

Further Reads