इन सर्दियों दिल्ली-NCR में होने वाले हैं कुछ शानदार इवेंट्स, न जानें फिर कब आएगा मौका

Tripoto
Photo of इन सर्दियों दिल्ली-NCR में होने वाले हैं कुछ शानदार इवेंट्स, न जानें फिर कब आएगा मौका by Ankit Kumar

इस सर्दी अगर आप दिल्ली में अपनी शाम घर के बाहर कहीं बिताना चाह रहे जहाँ आप तारों भरी रातों में लाइव संगीत का आनन्द, प्रसिद्ध कवियों की कविता या स्टैंड-अप कॉमेडी सुनना चाह रहे तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है! नई दिल्ली में अक्सर सर्दियों के समय सुप्रसिद्ध हस्तियाॅं अपने लाइव कॉन्सर्ट्स दिसम्बर से फ़रवरी के बीच करते हैं। इन महीनों में ये कलाकार पूरे इण्डिया का टूर कर लोगों को अपनी कला से परिचित कराते हैं।

1. किंग- इण्डिया टूर

अगर आप रैप गाने सुनने का शौक़ रखते हैं तो भारत के सबसे प्रसिद्ध रैपर्स, गीतकारों और गायकों में से एक ‘किंग’ का नाम तो सुना ही होगा। वह अपनी परफॉर्मेंस से सभी को अपने से जोड़ लेते हैं।

कब होगा?- रविवार, 18 दिसम्बर 2022; शाम 7 बजे।

जगह?- अभी बताया नहीं गया।

टिकट शुक्ल: 2,499 से 1,87,000 रुपए तक।

2. कॉमिक कॉन इण्डिया

पिछले 4-5 साल से इण्डिया में कॉमिक कॉन का जादू सा छा गया है। इसके चलते एक बार फ़िर से कॉमिक कॉन अपने 10वें संस्करण के साथ अपनी सर्वश्रेष्ठ कॉमिक्स, फिल्में, टीवी, एनीमे, मर्च, गेमिंग और भी बहुत कुछ के साथ अपने उत्सव को ले कर आ रहा है।

Photo of इन सर्दियों दिल्ली-NCR में होने वाले हैं कुछ शानदार इवेंट्स, न जानें फिर कब आएगा मौका by Ankit Kumar

कब होगा?- 9 दिसम्बर से 11 दिसम्बर; सुबह 11 बजे से।

जगह?- एन°एस°आई°सी° एग्जिबिशंस ग्राउंड, ओखला।

टिकट शुक्ल?- 799 रुपए।

3. बादशाह पागल टूर इण्डिया

बॉलीवुड के इस मशहूर कलाकार को कौन नहीं जानता! उनके गाने सुपर हिट हैं और वो जहाँ भी जाते हैं उनके फैन्स उन्हें घेर लेते हैं। इस बार ये भी दिल्ली अपना टूर करने आ रहे हैं।

कब होगा?- 18 फ़रवरी 2023; शाम 7 बजे।

जगह?- अभी बताया नहीं गया पर गुरुग्राम में ही।

टिकट शुल्क?- 499 रुपए।

4. हार्डवेल- रिबेल्स नेवर डाइ

हार्डवेल द्वारा की गई 2018 में घोषणा के चलते वो विशाल विश्व दौरे कर रहे हैं जिसके हिस्से के रूप में दिल्ली में भी प्रदर्शन करेंगे।

कब होगा?- 11 दिसम्बर 2022; शाम 5 बजे।

जगह- अभी बताया नहीं गया पर गुरुग्राम में।

टिकट शुल्क?- 1,500 से 2,95,000 रुपए तक।

5. द अनुष्का शंकर प्रोजेक्ट इण्डिया टूर

अनुष्का शंकर एक प्रसिद्ध प्रशंसित सितार वादक, संगीतकार और ग्रैमी नामांकित, अंतर्राष्ट्रीय और फ्यूजन परियोजनाओं के साथ भारत के 3 शहरों का दौरा करेंगी। गोल्ड पांडा और टॉम फार्मर जैसे कलाकार भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं।

कब होगा?- 18 दिसम्बर 2022; शाम 7:30 बजे।

जगह?- सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम, दिल्ली।

टिकट शुल्क?- 750 से 7,500 रुपए तक।

6. द ग्रेट इण्डियन स्नीकर फेस्टिवल

भारत हो या विदेश हर जगह स्नीकर्स का अलग ही क्रेज़ है। इस क्रेज़ के चलते देश के राजधानी दिल्ली शहर में ये उत्सव आ रहा है। यहाँ स्नीकर्स के साथ आपके लिए मनमोह लेने वाले संगीत भी हैं।

कब होगा?- 24 दिसम्बर 2022 से 25 दिसम्बर 2022; दोपहर 1 बजे।

जगह?- A DOT GNH, गुरुग्राम

टिकट शुल्क?- 1,499 रुपए।

7. गौरव कपूर लाइव

कुछ शानदार स्टैंडअप कॉमेडी का आनन्द लेने के लिए ‘गौरव कपूर’ के स्टैंडअप कॉमेडी के लिए आप जा सकते हैं। वह देश में सबसे मज़ेदार और सबसे शानदार स्टैंड-अप कलाकारों में से एक है। इनको आपने यूट्यूब पर तो देखा ही होगा पर इस बार लाइव देखने का मौक़ा न छोड़ें।

कब होगा?- 1 जनवरी 2023; शाम 4 बजे।

जगह?- कमानी ऑडिटोरियम, दिल्ली।

टिकट शुल्क?- 499 रुपए।

8. सूफ़ी नज़ामी ब्रदर्स

मन को हर लेने वाली रूहानी धुनों और बेहतरीन खान-पान के साथ सूफ़ी संगीत में खो जाने के लिए ये कॉन्सर्ट बिल्कुल भी मिस न करें। सूफ़ी संगीत आपकी रूह को इस क़दर छूकर आएगी कि आपको एक अलग माहौल में ले जाएगी।

कब होगा?- 11 दिसम्बर 2022; शाम 8:30 बजे।

जगह?- Dearie, नोएडा।

टिकट शुल्क?- 999 रुपए।

क्या आपने दिल्ली की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads