इन 10 तरीकों से बनाएँ दिल्ली की सर्दियों को स्पेशल!

Tripoto
Photo of इन 10 तरीकों से बनाएँ दिल्ली की सर्दियों को स्पेशल! by Rishabh Dev

सर्दियों की सुबह पहाड़ों में जितनी खुशनुमा और खूबसूरती लगती है, शहरों में उतनी ही नागवार लगती है। जब मौसम बहुत ठंडा होता है तो बिस्तर से बाहर निकलने का मन ही नहीं करता। ये हर बड़े शहर का कच्चा-चिट्ठा है और दिल्ली भी उससे अछूता नहीं है। दिल्ली की ठंड तो बाकी बड़े शहरों से ज्यादा सर्द होती है। ऐसे में आपके लिए हमारे पास एक चेकलिस्ट है जिसके साथ आप दिल्ली की सर्दी को जो आप दिल्ली की सर्दियों में करना चाहेंगे।

1. बाहर घूमने का मज़ा लें

Photo of इन 10 तरीकों से बनाएँ दिल्ली की सर्दियों को स्पेशल! 1/9 by Rishabh Dev

दिल्ली की ठंड इतनी अच्छी नहीं होती है कि आप बाहर आराम से बैठकर डिनर का आनंद लें। इससे अच्छा तो ये होगा कि आप अपने दोस्तों और फैमिली के साथ एक बढ़िया-रेस्तरां में जाएँ। सर्दियों में आप अपनी शाम दिल्ली के कैफे में बिता सकते हैं। इनमें से बहुत सारे कैफे ऐसे हैं जो खुले में बने हुए हैं। इसके अलावा किसी जगह पर बॉनफायर के साथ गपशप का मज़ा लिया जा सकता है।

2) लोकल मार्केट्स की सैर करें

Photo of इन 10 तरीकों से बनाएँ दिल्ली की सर्दियों को स्पेशल! 2/9 by Rishabh Dev
श्रेय: फ्लिकर

बड़े शहरों की सबसे अच्छी बात ये होती है कि यहाँ घूमने की जगहों की कमी नहीं होती है। आप शाॅपिंग माॅल जा सकते हैं, लोकल मार्केट्स जा सकते हैं। इन बाज़ारों में आपअपनी बार्गेनिंग करने की क्षमता को चेक कर सकते हैं। अगर आप माॅल नहीं जाना चाहते तो जनपथ, सरोजिनी और लाजपत नगर जाएँ। इन बाज़ारों में कम दामों में आप शाॅपिंग कर सकते हैं। इसके अलावा शाम को दिल्ली के स्ट्रीट फूड का स्वाद भी ज़रूर लें।

3) स्ट्रीट फूड के बिना क्या सर्दियाँ!

Photo of इन 10 तरीकों से बनाएँ दिल्ली की सर्दियों को स्पेशल! 3/9 by Rishabh Dev
श्रेय: पिक्साबे

जैसे-जैसे मौसम सर्द होता है, वैसे ही अच्छा खाना खाने का मन करता है। खाने में वैरायटी के मामले में दिल्ली का स्ट्रीट फूड सबसे अच्छा माना जाता है। आप दिल्ली में टिक्की, आलू चाट, भेलपूरी, गोलगप्पे, मूंग के पकौड़े और जाने क्या-क्या चख सकते हैं। मैंने इसमें अभी कबाब और तंदूरी को तो जोड़ा ही नहीं। ये शहर आपको वेज और नॉनवेज में बहुत सारी वैरायटी देता है। सर्दियों की रातों के लिए दिल्ली में आप गरम-गरम गुलाब जामुन, गाजर का हलवा और जलेबियों से अच्छा कुछ नहीं हो सकता। ये चीजें सर्दियों को सुखद और मीठा बना देती हैं।

4) दिल्ली हाट में मोमोज और चाय

Photo of इन 10 तरीकों से बनाएँ दिल्ली की सर्दियों को स्पेशल! 4/9 by Rishabh Dev
श्रेय: फ्लिकर

अगर आप दिल्ली में रहकर मोमोज़ और चाय के दीवाने नहीं हैं तो आपने अब तक दिल्ली को सही से देखा नहीं है। मोमोज़ का स्वाद और चाय की चुस्की के लिए आपको दिल्ली हाट जाना चाहिए। ये शायद आपकी सर्दी को चाय की चुस्की की तरह ही तरोताजा कर दें।

5) लोधी गार्डन/इंडिया गेट पर पिकनिक

इंडिया गेट पर दिन में जो मज़ा आता है उससे कहीं ज्यादा अच्छा रात में लगता है। सर्दियों में यहाँ ठंड और कोहरा साथ-साथ मिलता है। यहाँ आप रात को आइसक्रीम ज़रूर खाएँ। कई लोग तो इंडिया गेट पर आइसक्रीम खाने ही आते हैं। उन्हें ऐसा करने में बहुत खुशी मिलती है। अगर आप दिल्ली के ही हैं तो लोधी गाॅर्डन के साथ आपकी यादें ज़रूर जुड़ी होंगी। सर्दियों में एक दिन आपको फिर से लोधी गाॅर्डन अपने दोस्तों और फैमिली के साथ पिकनिक पर ज़रूर जाना चाहिए। मेरे ख्याल से दिल्ली में वो आपका सबसे अच्छा दिन होगा।

6) फैशन का है जलवा

हम दिल्लीवाले कितने लकी हैं कि हम सारे मौसमों को एंजॉय करते हैं, गर्मी हो, सर्दी हो, बरसात हो या बसंत। मौसम बदलता है तो हमारे फैशन ट्रेंड भी उसी हिसाब से बदलने लगते हैं। इसलिए सर्दियाँ आते ही हमें अपनी अलमारी को रंगीन मफलर, जूते, जैकेट, ट्रेंच कोट और कैप से भर लेना चाहिए। जब बाहर कदम रखें तो ये सब हमारे साथ हों और हम पर फबें।

7) ऐतहासिक स्मारकों को देखें

दिल्ली ऐतहासिक स्मारकों का घर है। आप महरौली से लेकर हौज खास विलेज कहीं भी जाएँ, आपको अपने आपको ऐतहासिक स्मारकों के बीच पाएँगे। आपको एक लिस्ट बनानी चाहिए और दिल्ली की इन जगहों को एक-एक करके देखना चाहिए क्योंकि आप जहाँ रहते हैं उस जगह के इतिहास को भी समझना चाहिए। आपको हुमायूँ मकबरा, कुतुब मिनार जैसी जगहों पर तो जाना ही चाहिए, इसके अलावा ऐसी भी जगहों पर जाना चाहिए जहाँ कम लोग जाते हैं। अगर आप लाइट एंड शो का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपको शाम को लाल किला और पुराना किला जाना चाहिए।

8) निजामुद्दीन में कव्वाली नाइट्स

मेरे ख्याल से वो रात सबसे खूबसूरत होती है जब आप खुले आसमां के नीचे कव्वाली सुनते हैं। दिल्ली में इसके लिए सबसे अच्छी जगह है निजामुद्दीन दरगाह। कव्वाली सुनते हुए आप मंत्रमुग्ध हो जाएँगे। आपका मन करेगा कि ये रात खत्म ना हो और ऐसा ही चलती रहे। मुझे यकीन है कि ये आपके लिए ना भूलने वाला अनुभव होगा।

9) फेस्टिवल और इवेंट में जाइए

Photo of इन 10 तरीकों से बनाएँ दिल्ली की सर्दियों को स्पेशल! 8/9 by Rishabh Dev

सर्दियाँ आते ही दिल्ली का माहौल फेस्टिवल जैसा हो जाता है। हर वीकेंड पर कोई ना कोई इवेंट होता रहता है। सबसे ज्यादा ऑर्ट्स और कल्चर इवेंट होते हैं। मेरे ख्याल से इन इवेंट में जाकर आप अपने वीकेंड को खुशनुमा ही बनाएँगे। इन जगहों पर आपको अच्छा खाना और अच्छा संगीत मिलेगा। आप वहाँ जाएँ, आराम से बैठें और आनंद लें।

10) कुछ मत करो

Photo of इन 10 तरीकों से बनाएँ दिल्ली की सर्दियों को स्पेशल! 9/9 by Rishabh Dev
श्रेय: पिक्साबे

अगर आप दिल्ली में रहकर ये सब नहीं करना चाहते हैं तो एक काम कर सकते हैं, जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। आप कुछ ना करें और सर्दियों में बिस्तर पर ही पड़े रहें। जब उठें तो ब्रेकफास्ट में परांठे खाएँ। दोपहर में छत पर जाकर बैठ जाएँ और धूप का आनंद लें। धूप लेते हुए आप किताब पढ़ सकते हैं या जो आपका मन करे, वो कर सकते हैं। अगर डिनर में सरसों दा साग और गाजर का हलवा मिल जाए, तो इससे अच्छी शाम क्या ही हो सकती है?

आप सर्दियों को किस तरह खास बना रहे हैं? हमें कॉमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्रा के अनुभव  Tripoto पर बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

Further Reads