दिल्ली में 26 अप्रैल तक लाॅकडाउन, जानें किन चीजों पर रहेगी छूट

Tripoto
Photo of दिल्ली में 26 अप्रैल तक लाॅकडाउन, जानें किन चीजों पर रहेगी छूट by Deeksha

पूरे देश में कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश की राजधानी दिल्ली में 26 अप्रैल तक लाॅकडाउन लगा दिया है। ये लाॅकडाउन आज रात से लागू हो जाएगा। दिल्ली में बिगड़ते हालात का देखते हुए लाॅकडाउन का फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 25 हजार 462 नए केस सामने आए हैं। वहीं 20 हजार 159 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इस दौरान 161 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

इन पर रहेगी छूटः

दिल्ली में लाॅकडाउन में लोगों को पूरी तरह से घर में रहना होगा हालांकि कुछ जरूरी चीजों के लिए छूट दी गई है। इस दौरान मेट्रो, बस चालू रहेगी लेकिन उन्हीं लोगों को यात्रा करने की छूट होगी तो जरूरी क्षेत्र से जुड़े हैं। मेट्रो और बस में 50 फीसदी क्षमता से ही लोग सफर कर पाएंगे। वहीं पेट्रोल पंप, एलपीजी, सीएनजी सेंटर खुले रहेंगे। बैंक और एटीएम खुले रहेंगे। सभी धार्मिक स्थल खुलें रहेंगे लेकिन किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर अनुमति नहीं होगी। इसी तरह दिल्ली में सभी माॅल, जिम, स्पा और एंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे।

Photo of दिल्ली में 26 अप्रैल तक लाॅकडाउन, जानें किन चीजों पर रहेगी छूट 1/1 by Deeksha

इस दौरान दिल्ली में रेस्तरां में जाकर खाने कपर रोक रहेगी। होम डिलीवरी और टेक अवे की इजाजात होगी। अस्पताल, सरकारी कर्मचारी, पुलिस, बिजली, पानी और सफाई से जुड़े लोगों के लिए छूट रहेगी। अगर किसी को अस्पताल जाना है, वैक्सीन लगवाने जाना है तो उसके लिए छूट रहेगी। सभी प्राइवेट ऑफिस में वर्क फ्राॅम होम होगा और सरकारी ऑफिस में कुछ लोगों के आने की परमिशन होगी।

लाॅकडाउन के दौरान दिल्ली में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट जाने वालों के लिए छूट रहेगी। कोई शादी कार्यक्रम हे तो 50 लोगों की परमिशन होनी चाहिए लेकिन उसके लिए पास होना जरूरी है। किसी भी सार्वजनिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम पर रोक रहेगी।

क्या आपने कभी दिल्ली की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Further Reads