खुशखबरी: देश के सबसे लंबे रूट पर 15 मई से दौड़ेगी हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस

Tripoto
12th May 2022
Photo of खुशखबरी: देश के सबसे लंबे रूट पर 15 मई से दौड़ेगी हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस by Sachin walia
Day 1

दोस्तों वो दिन नजदीक आ गया है जिसका सभी को काफी दिनों से इंतजार था। हिमाचल पथ परिवहन निगम का केलांग डिपो 15 मई से देश के सबसे (1,026 किमी) लंबे लेह-दिल्ली रूट पर बस सेवा शुरू करेगा। बस सेवा शुरू होने पर यात्रियों को लेह-दिल्ली के सफर के लिए 1,742 रुपये किराया देना होगा।

Photo of खुशखबरी: देश के सबसे लंबे रूट पर 15 मई से दौड़ेगी हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस by Sachin walia

यह बस सेवा आठ माह बाद शुरू होने जा रही है। शुरुआती ट्रिप में यात्री इस रूट पर सफर को यादगार बना सकते हैं। अभी इस रूट पर चारों ओर बर्फ का दीदार किया जा सकता है।

एचआरटीसी बस 16,500 फीट ऊंचे बारालाचा, 15,547 फीट नकिला, 17,480 फीट तंगलंगला और 16,616 फीट ऊंचे लाचुंगला दर्रो को पार कर लेह से दिल्ली पहुंचेगी।

Photo of खुशखबरी: देश के सबसे लंबे रूट पर 15 मई से दौड़ेगी हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस by Sachin walia
Photo of खुशखबरी: देश के सबसे लंबे रूट पर 15 मई से दौड़ेगी हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस by Sachin walia

पिछले साल केलांग डिपो की यह बस एक जुलाई को शुरू हुई थी। 15 सितंबर को बस बंद हुई थी। इस बार करीब डेढ़ माह पहले बस सेवा शुरू हो रही है। परिवहन निगम केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने बताया कि 15 मई से लेह-दिल्ली बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया है।

Photo of खुशखबरी: देश के सबसे लंबे रूट पर 15 मई से दौड़ेगी हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस by Sachin walia

बता दें कि एचआरटीसी का केलांग डिपो देश के सबसे लंबे रूट पर सेवाएं देता है। लेह-दिल्ली बस रूट का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी दर्ज है।

क्या आपने केलांग की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads