दिल्ली जैसे शहर को देखकर लगता होगा कि यहाँ दौड़ती भागती ज़िंदगी में कहाँ सुकून के दो पल मिलेंगे, कहाँ हम अपने परिवार के साथ बाहर जाकर ताज़ी हवा में पिकनिक मना पाएँगे। अगर परिवार के साथ बाहर जाना भी हो तो बस वही कॉफी शॉप, मॉल और सिनेमा हॉल। लेकिन अगर किसी आपको अपने परिवार के साथ आउटिंग कर टाइम बिताना हो या बजट में पिकनिक मनानी हो तो ऐसी जगहें भी दिल्ली में मौजूद हैं। शायद आप में से इनमें से कुछ जगहों को ना जानते हों, तो आइए आपको उन जगहों के बारे में बताते हैं जहाँ आप अपने परिवार के साथ कभी भी पिकनिक मना सकते हैं।
इसे भी अवश्य पढ़ें: दिल्ली के पास घूमने की जगहें, दिल्ली के पास लक्जरी रिसॉर्ट्स, चाँदनी चौक बाज़ार, मजनू का टीला रेस्टोरेंट, Cafes In Delhi, late night restaurants in Delhi, late night food in delhi
1. हौज खास डियर पार्क
दिल्ली के हौज खास में ये मशूहर पार्क है जहाँ आपको एक छोटे सी सैंक्चुरी वाली फील भी आती है। आप यहाँ पिकनिक मनाने के साथ सैर भी कर सकते हैं। इस पार्क में आपको हिरण, खरगोश, गिनी पिग, मोर वगैरह तो आराम से देखने को मिल जाएँगे।
इसके अलावा यहाँ एक मकबरा और हौज खास झील भी है जो इस जगह को और खास बना देती है। मकबरे से इस झील का नजारा देखते ही बनता है। इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट पार्क भी है, जहाँ आप बच्चों के साथ और अपने परिवार के लोगों के साथ खूब मस्ती कर सकते हैं।
झूले वगैरह भी यहाँ खूब है, इसके अलावा यहाँ स्केट हॉकी भी होती है। पार्क में एंट्री बिलकुल फ्री है लेकिन मकबरे में जाने पर आपको फोटोग्राफी ना करने के लिए कहा जा सकता है। पार्क और झील पर आपकर जमकर फोटोग्राफी कर सकते हैं।
2. इंडिया गेट
अगर आपने दिल्ली में रहकर या दिल्ली आकर इंडिया गेट पर एक बार पिकनिक नहीं मनाई तो क्या किया। इंडिया गेट उन जगहों में से हैं जहाँ हर रोज लोगों का जमावड़ा लगता है। लोग यहाँ आकर घूमना-फिरना, मस्ती करना खूब पसंद करते हैं। इंडिया गेट पर पहुँचकर ऐसे लगता है जैसे यहाँ हमेशा मेला लगा रहता है। आप यहाँ इंडिया गेट से लेकर पूरे राजपथ तक घूम सकते हैं, या पार्क में ही चादर बिछा कर अपने के साथ कुछ गेम्स खेल सकते हैं।
यहाँ आपको साइकलिंग करने के लिए भी खुली सड़कें मिल जाती हैं। साइकिलें राजपथ के पास केंद्रिय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के पास मात्र ₹10 के किराए पर मिल जाती हैं, जिससे इंडिया गेट तक घूमने का मज़ा दोगुना हो जाता है। अगर आप छोटे बच्चों के साथ हैं तो इंडिया के पास ही चिल्ड्रन पार्क भी हैं, जहाँ आपके बच्चे भी अच्छा खासा मज़ा कर सकते हैं, और इससे सबसे आपकी इंडिया गेट की पिकनिक काफी मज़ेदार बन जाएगी। इंडिया गेट पर आपको मीठे पान और आइसक्रीम के बहुत सारे स्टॉल्स भी मिलेंगे।
3. लोधी गार्डन
दिल्ली में पिकनिक मनाने के लिए लोधी गार्डन बेहतरीन जगहों में से एक है। यहाँ हर छुट्टी वाले दिन लोग अपने परिवार के साथ घूमने फिरने और मज़े करने जरूर आते हैं। पार्क के अंदर मोहम्मद शाह का मकबरा है, जिसे 15वीं और 16वीं सदी के बीच बनाया गया था। इसकी सुदंरता आज भी बरकरार है।
पार्क में एक छोटा सा तालाब है और प्रकृति का पूरा नजारा आपको यहाँ देखने को मिलता है। यहाँ कारीगरी का भी नमूना देखने को मिल जाएगा, कुछ कलाकारों ने यहाँ सूखे पेड़ों पर पक्षियों और एक चेहरे की आकृति भी उकेरी है।
पार्क में एंट्री फ्री है और आप यहाँ फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। ये पार्क इंडिया हैबिटेट सेंटर के पास है और सबसे पास का मेट्रो स्टेशन जेएलएन स्टेडियम मेट्रो स्टेशन है।
4. चिड़ियाघर
परिवार के साथ चिड़ियाघर में पिकनिक मनाना सबसे अच्छे विकल्पों में एक होता है। दिल्ली के पुराना किला के पास बने इस चिड़ियाघर में छोटे पक्षियों से लेकर शेर और बाघ जैसे सारे जानवर मौजूद हैं।
अगर आप बच्चों के साथ हैं तो फिर चिड़ियाघर आपके लिए पिकनिक मनाने का सबसे अच्छा ऑप्शन रहेगा क्योंकि चिड़ियाघर में बच्चों के लिए काफी कुछ देखने लायक होता है साथ ही खाने पीने की चीजें भी बड़ी आसानी से फूड स्टॉल्स पर मिल जाती हैं।
5. ओखला बर्ड सैंक्चुरी
वैसे तो इसे बर्ड वॉचर्स के लिए एक अच्छी जगह माना जाता है, लेकिन लोग मौज मस्ती और पिकनिक के लिए भी यहाँ आते हैं। ओखला बर्ड सैंक्चुरी सप्ताह के सभी दिन खुली रहती है। यह रोजाना सुबह 6 बजे लोगों के लिए खुलती है और शाम 5 बजे तक आप यहाँ घूम सकते हैं।
हालांकि यहाँ एट्री फ्री नहीं है, ₹30 की फीस है और अपने कार या टूव्हीलर से अंदर जाने का भी चार्ज है। इसके अलावा अगर आप अपनी पिकनिक के पलों को और यहाँ मौजूद पक्षियों को DSLR कैमरों में कैद करना चाहें तो उसके लिए आपको ₹500 चुकाने होंगे। अपने फोन से आप जितनी मर्जी फोटों खींच सकते हैं। इस सैंक्चुरी में जगह जगह बैठने की व्यस्था है जहाँ बैठकर आप प्रकृति के बीच परिवार के साथ पिकनिक का मजा ले सकते हैं।
6. फन एन फूड विलेज
अगर आप बच्चों के साथ या अपने पार्टनर के साथ वॉटर पार्क के मज़े लेना चाहते हैं तो दिल्ली के कापसहेड़ा में फन एन फूड विलेज आपके पिकनिक के लिए परफेक्ट जगह है। वॉटर स्लाइड्स पर मस्ती हो या फिर वॉटर वेव्स के साथ मजे करने हों यहाँ आपको ये सारी चीजें मिलेंगी। बच्चों के लिए स्विमिंग प्रैक्टिस करने से लेकर अलग-अलग तरह के वॉटर स्पोर्ट्स भी इस जगह आपको मिल जाएँगे। खाने पीने के लिए आपको यहाँ काफी अच्छे ऑप्शंस मिल जाएँगे जो आपके पिकनिक को और भी शानदार बना देंगे।
7. सुंदर नर्सरी
दिल्ली की सुंदर नर्सरी यूनेस्को वर्ल्ड हेरीटेज साइट भी है। इसे 16वीं शताब्दी में मुगलों ने बनवाया था। पिछले साल ही टाइम मैगजीन ने इसे दुनिया की 100 सबसे बेहतरीन जगहों में शुमार किया था।
सोचिए की इतनी बेहतरीन जगह पर पिकनिक मनाकर आप कैसा महसूस करेंगे। सुंदर नर्सरी हुमायूँ मकबरे के बिलकुल पास में है और जबसे इस नर्सरी का कायाकल्प किया गया है ये जगह परिवार के साथ घूमने के लिए शानदार बन गई है। नर्सरी के बाहर हुमायूँ मकबरे के सामने आपको खाने पीने की कई चीजें भी मिल जाएंगी।
8. नेहरु पार्क
चाहे सूफी संगीत हो, गज़ल हो या फिर किसी रॉक बैंड का परफॉर्मेंस ये सब नेहरु पार्क में आम तौर पर अक्सर ही देखने को मिल जाते हैं और अगर कोई प्रोग्राम नहीं भी मिले तो भी करीब 80 एकड़ में फैले इस पार्क में आप पूरे परिवार के साथ शानदार समय बिता सकते हैं। नेहरु पार्क सभी उम्र के लोगों में पसंद किया जाता है, कोई यहाँ टहलना पसंद करता है, कोई परिवार के साथ सुकून से बैठना तो कोई किसी पेड़ के नीचे बैठकर किताबें पढ़ना। दिल्ली के बीचो-बीच चाणक्यपुरी में स्थित इस पार्क का नाम भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु के नाम पर रखा गया है।
9. किंगडम ऑफ ड्रीम्स
परिवार के साथ एंटरटेनमेंट भरा वक्त बिताने के लिए किंगडम ऑफ ड्रीम्स एक बेहतरीन जगह है। चाहे तो आप यहाँ होने वाले म्यूज़िकल शो का मज़ा लें या कल्चर गली की रंगीन गलियों में घूम कर वक्त बिताएँ। आपके खाना-पीने का सारा इंतज़ाम भी इसी जगह पर हो जाएगा। शो की टिकट ₹600 से शुरू होती हैं, और वीकेंड पर ये कीमते बढ़ जाती है।
अवश्य पढ़ें: Bowling in Delhi
10. दमदमा लेक
दिल्ली से 2 घंटे की ड्राइव पर मौजूद दमदमा लेक फैमिली पिकनिक के लिए पर्फेक्ट जगह है। अरावली पहाड़ियों के बैकग्राउंड में झील का नज़ारा और भी खूबसूरत लगता है। यहाँ पर आप अपने परिवार के साथ पैडल बोटिंग या मोटर बोटिंग का मज़ा तो ले ही सकते हैं और अगर आपमें से किसी को रोमांच का शौक है तो आप यहाँ ट्रेकिंग और रॉक क्लाइंबिंग जैसी एक्टिविटीज़ भी कर सकते हैं।
तो अब आप भी कीजिए प्लानिंग और किसी वीकेंड पर परिवार को लेकर पिकनिक मनाने के लिए निकल जाइए।